Move to Jagran APP

दिमागी बुखार से बचना है तो स्वच्छता अपनाएं

मऊ : दिमागी बुखार यानी जापानी इंसेफेलाइटिस मच्छर जनित जानलेवा बीमारी है। इस बीमारी से बचने का एक ही

By Edited By: Published: Thu, 28 Jul 2016 08:59 PM (IST)Updated: Thu, 28 Jul 2016 08:59 PM (IST)
दिमागी बुखार से बचना है तो स्वच्छता अपनाएं

मऊ : दिमागी बुखार यानी जापानी इंसेफेलाइटिस मच्छर जनित जानलेवा बीमारी है। इस बीमारी से बचने का एक ही उपाय है कि मच्छरों को पनपने न दिया जाय और मच्छर न पनपें, इसके साफ-सफाई अत्यंत आवश्यक है। स्वच्छता अपनाकर और कहीं पानी न लगने देकर इस खतरे से बचा जा सकता है। यह बातें इस बीमारी के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे जागरुकता अभियान के तहत कार्यशालाओं में कही गईं। गुरुवार को ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन ब्लाक मुख्यालयों पर ब्लाक कर्मचारियों, रोजगार सेवकों एवं पंचायत प्रतिनिधियों के बीच किया गया था।

loksabha election banner

नौसेमरघाट प्रतिनिधि के अनुसार विकास खंड परदहा के सभागार में आयोजित कार्यशाला में चिकित्साधिकारी डॉ. अमित कुमार ने ग्राम प्रधान, आंगनबाड़ी, एएनएम, आशा एवं ब्लाक कर्मियो को बताया कि दिमागी बुखार धीरे-धीरे पनप रहा

है। एक सप्ताह बाद ज्वर के साथ-साथ चक्कर, उल्टी आना इसके लक्षण हैं। इससे बचने का मात्र एक ही उपाय है कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर लोग पहुंचकर टीकाकरण कराएं। खंड विकास अधिकारी ने कहा कि बच्चों- महिलाओं को शुद्ध पानी पिलाएं, साथ ही स्वच्छता पर भी ध्यान दें। एडी ओ पंचायत अवधेश ¨सह ने खुले

मे शौच न करने का आह्वान किया। सीडीपीओ मंगला यादव, प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर ¨सह, छोटेलाल, ग्राम विकास अधिकारी हृदयशंकर सिह, सदाशिव ¨सह, वीरेंद्र कुमार,

शिममूरत राम, बृजेश राय, शिवकुमार लाल श्रीवास्तव, देवेंद्र यादव, परदहा बीआरसी, खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश राजभर, आंगनबाड़ी कार्यकत्री आशा, एएनएम एवं ब्लाक कर्मचारी मौजूद थे।

इनसेट--

मच्छरदानी का प्रयोग करें

रतनपुरा (मऊ) : स्थानीय ब्लाक सभागार में जापानी इंसेफेलाइटिस की बीमारी के संबंध में एक गोष्ठी खंड विकास अधिकारी गुलाब चंद सोनकर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विपिन कुमार शर्मा एवं हेल्थ इंस्पेक्टर अशोक ¨सह इस बीमारी से बचने के लिए लोगों का आह्वान किया कि वे मच्छरदानी का प्रयोग करें। इंडिया मार्का टू हैडपंप का पानी पिएं। आसपास गंदा पानी न एकत्र होने दें। गोष्ठी के बाद स्थानीय बाजार से एक रैली निकाली गई। उसे खंड विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का संचालन एडीओ कृष्णराम पांडेय ने किया। कार्यक्रम अधिकारी शांतिप्रभा शाही, भूपेंद्र ¨सह, अनिल चौहान, यशवंत कुमार, लालबिहारी, आदित्य ¨सह, वीरेंद्र राम, तपेश्वर राम, अनिल श्रीवास्तव, संजू राम, कृष्ण कुमार समेत बड़ी संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित थे।

इनसेट--

कहीं मिली गंदगी तो बख्शे नहीं जाएंगे सफाईकर्मी

मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) : गुरुवार हो खंड विकास अधिकारी फैसल आलम ने ब्लाक के सभी ग्राम प्रधानो ग्राम विकास अधिकारियों व रोजगार सेवको की एक बैठक बुलाई। इसमें दिमागी बुखार से होनेवाली बीमारियों के अतिरिक्त गांव के विकास के दूसरे मुद्दे पर भी चर्चा हुई। खंड विकास अधिकारी ने उपस्थित लोगों को बताया कि दिमागी बुखार काफी खतरनाक है। जो गंदे पानी पीने गंदगी व मच्छरो से उत्पन्न होती है। श्री आलम ने कहा कि आप सभी अपने अपने गांवों के लोगों को जागरूक करें कि घर के आस पास मच्छर न पनपें। यदि किसी गांव में गंदगी पाई जाती है तो वहा के सफाईकर्मी को बख्शा नहीं जाएगा। एपीओ असलम परवेज, सतीश मौर्य, रमेश गौतम, चंद्रभूषण यादव, सुनील राय, रामचंद्र, रामजनम यादव, नन्हेंलाल पाल, घूरा राम यादव, देवेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.