Move to Jagran APP

आपदा प्रबंधन की दी जानकारी

By Edited By: Published: Tue, 16 Sep 2014 06:46 PM (IST)Updated: Tue, 16 Sep 2014 06:46 PM (IST)
आपदा प्रबंधन की दी जानकारी

नौसेमरघाट (मऊ) : विकास खंड परदहां के बैजापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में मंगलवार को आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण सत्र प्रारंभ हुआ। इसमें प्रशिक्षकों ने आपदा के दौरान बाढ़ से बचाव तथा इससे पूर्व की जाने वाली बचाव की तैयारी के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दी।

loksabha election banner

प्रशिक्षक सदर तहसीलदार रामविलास यादव, नरेंद्र तिवारी, लेखपाल प्रभाकर उपाध्याय, ग्राम प्रधान निर्मला यादव ने बताया कि गर्मी के दिनों में आग लगने की संभावना अधिक रहती है। ऐसे में चूल्हा जलाते समय बाल्टी में पानी अवश्य रखें। आग की लपटों की तरफ ध्यान रखें। पशुधन बीमा जरूर कराएं। आकाशीय बिजली से बच कर रहें। ज्वलनशील वस्तुओं पर ध्यान दें। बाढ़ के दौरान पर्याप्त खाद्यान्न, आवश्यक सामान के साथ दवा का भी उचित प्रबंध रखें। बाढ़ का पानी जब खिसकने लगे तो पशु चिकित्सकों से पशुओं का टीका अवश्य कराएं।

इस मौके पर शिवधनी राय, ब्रजभूषण, राजबली, हरिकेश यादव, कतवारु, देवनाथ, दयाशंकर, मकरध्यज, अरविंद आदि उपस्थित रहे।

इसी क्रम में सहरोज गांव के पंचायत भवन पर भी 'आपदा प्रबंधन सुदृढ़ीकरण एवं क्षमता संव‌र्द्धन' कार्यक्रम आयोजित हुआ। मास्टर ट्रेनर बापू इंटर कॉलेज के प्रवक्ता अजय कुमार तिवारी ने प्राथमिक उपचार, पेयजल एवं स्वच्छता योजना के साथ-साथ खोजी एवं बचाव कार्यदल बनाने, अस्थाई शरण स्थ्ज्ञल एवं प्रबंधन कार्यदल बनाने आदि के बारे में जानकारी दी। इस दौरान लेखपाल श्रीपत, मास्टर ट्रेनर रामकृत, जोगी, बुधिया, रामसरीख, राजू, मुनेश्वर, ग्राम पंचायत अधिकारी भीमराज प्रसाद, धनंजय, शिवकुमारी आदि थे। प्रधान प्रतिनिधि योगेंद्र ने सबके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.