Move to Jagran APP

शहर की सड़कों पर फर्राटा भरेंगी सिटी बस

जागरण संवाददाता,मथुरा : शहर के विभिन्न स्थानों पर जाने के लिए अब डग्गेमार वाहनों का सहारा नहीं लेना

By Edited By: Published: Fri, 31 Oct 2014 07:11 PM (IST)Updated: Fri, 31 Oct 2014 07:11 PM (IST)
शहर की सड़कों पर फर्राटा भरेंगी सिटी बस

जागरण संवाददाता,मथुरा : शहर के विभिन्न स्थानों पर जाने के लिए अब डग्गेमार वाहनों का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। शनिवार से शहर के विभिन्न रूटों पर दिल्ली की तरह जेनर्म की 60 बसें फर्राटा भरेंगी। विभाग द्वारा इसकी व्यवस्था कर ली गई है। शुक्रवार को जेनर्म के आरएम एके झा द्वारा स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

loksabha election banner

जेनर्म द्वारा बसों को दौड़ाने के लिए सभी तैयारी कर ली गई है। बसों को भी फिट कर लिया गया है। शहर में करीब पचास से ज्यादा स्थानों पर बसों के ठहराव रहेंगे। बस रूट चार्ट और किराया भी निर्धारित कर लिया गया है। निगम ने भी खाली होने वाले रूटों पर बसों को दौड़ाने की तैयारी कर ली है। शुक्रवार को आरएम की बैठक में बसों को दौड़ाने और डग्गेमार वाहनों पर लगाम कसने के लिए मंथन भी हुआ। इस विषय पर डीएम को भी अवगत कराया गया है। एआरएम आरसी यादव ने बताया कि जेनर्म बसों के संचालन के बाद जो रूट खाली होंगे उन पर निगम की बसें चलाई जाएंगी। जेनर्म प्रभारी चरन दास ने बताया कि सिटी बस सेवा सुबह सात बजे से रात्रि करीब नौ बजे तक चलेगी।

यह रहेंगे रूट

-नया बस स्टैंड से गोकुल बैराज मोड़

-नये बस स्टैंड से गोवर्धन चौराहा, जयगुरुदेव आश्रम, नरहौली चौराहा, धौली-प्याऊ होते हुए नये बस स्टैंड तक

-पुराने बस स्टैंड से टैंक चौराहा, धौली-प्याऊ, पुराने एआरटीओ, टाउनशिप

-स्टेट बैंक चौराहा से नया बस स्टैंड, डीगगेट, गोकुल रेस्टोरेंट, छटीकरा, अक्षय पात्र, प्रेम मंदिर, ओवर ब्रिज, अटल्ला चुंगी, पागल बाबा मंदिर होते हुए नया बस स्टैंड

-नया बस स्टैंड से जन्मभूमि,डीगगेट, मसानी, वृन्दावन ओवर ब्रिज, प्रेम मंदिर होते हुए गोकुल रेस्टोरेंट

-नया बस स्टैंड से भूतेश्वर, गोवर्धन चौराहा, छटीकरा, जीएलए विवि

-नया बस स्टैंड, गोवर्धन चौराहा, गोवर्धन पैलेस, चंदनवन, टाउनशिप, रिफाइनरी गेट नंबर नौ

-पुराना बस स्टैंड से वेटेरिनरी कालेज, दामोदर पुरा, गोकुल बैराज, टाउनशिप

-नया बस स्टैंड से मछली फाटक, टैंक चौराहा, कृष्णापुरी, जीआईसी

-नया बस स्टैंड, मछली फाटक, सदर चौराहा, यमुनापार, यमुना एक्सप्रेस वे

यह रहेगा किराया

तीन किमी तक पांच रूपये, पांच किमी तक दस रुपया, सात किमी तक 15, 12 किमी तक 20, 17 तक 25, 23 तक 30, 30 किमी तक 35 ओर 30 से अधिक पर चालीस रुपया किराया रहेगा।

जाम करेगा परेशान

भले ही जेनर्म विभाग बोलने से बच रहा है लेकिन भरतपुर गेट, डीग गेट मार्ग सबसे ज्यादा परेशान करेगा। इस रूट पर भीड़ अधिक रहने के कारण जाम लगने की संभावना रहेगी। स्कूलों की छुट्टी के समय सबसे ज्यादा परेशानी आएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.