Move to Jagran APP

मथुरा: एक्सप्रेस-वे पर बस में घुसी बोलेरो, चार मरे

By Edited By: Published: Wed, 23 Apr 2014 10:16 PM (IST)Updated: Wed, 23 Apr 2014 10:16 PM (IST)
मथुरा: एक्सप्रेस-वे पर बस में घुसी बोलेरो, चार मरे

- तीन की हालात नाजुक, बोलेरो काट कर निकाले गए यात्री

loksabha election banner

- दूसरी घटना में पलटे टैंकर से कार की भिड़ंत, दोनों वाहन स्वाहा

जागरण संवाददाता, मथुरा: चौबीस घंटों के अंतराल में हुए दो हादसों से यमुना एक्सप्रेस वे खून से लाल हो गया। मंगलवार रात नोएडा से आगरा की ओर आ रही बोलेरो खड़ी बस में घुस गई। जबर्दस्त टक्कर में बोलेरो सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। इसके बाद बुधवार रात पलटे टैंकर से कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिससे दोनों वाहन खाक हो गए।

मध्य प्रदेश के श्यौपुर की पीडब्ल्यूडी कॉलोनी निवासी मनोज (35), राजेश (42), नर्मदा (60), अवधेश (25), सीमा, अखिलेश और आशुतोष मंगलवार रात बोलेरे से आगरा की तरफ जा रहे थे। माइल स्टोन 74 पर खराब खड़ी बस में बोलेरो पीछे से जा घुसी। करीब आधे घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी नौहझील वहीद अहमद ने एक्सप्रेस वे अधिकारियो को अवगत कराया। थोड़ी देर बाद एक्सप्रेस वे के फायरमैन सोनवीर और मनोज कुमार ने आकर दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो को काट-काटकर जैसे-तैसे घायलों को निकाला।

---------

आगरा - एक्सप्रेस वे पर आग का गोला बना कैंटर व कार

- बल्देव में डिवाइडर तोड़कर रांग साइड में पलट गया था नोएडा जा रहा कैंटर

- आगरा आते फीरोजाबाद के व्यवसायी की कार की जबरदस्त टक्कर

जागरण संवाददाता, आगरा: यमुना एक्सप्रेस वे पर मथुरा के बल्देव में बुधवार रात कैंटर और कार में भीषण टक्कर के बाद आग लग गई। हादसे में दोनों गाड़ियां स्वाहा हो गई। कार में सवार फीरोजाबाद के व्यवसायी और कैंटर चालक बाल-बाल बच गए। दुर्घटना के चलते करीब एक घंटे तक एक्सप्रेस वे पर यातायात बाधित रहा।

दूसरे हादसे में कानपुर से गाजियाबाद साइकल के पा‌र्ट्स ले जा रहा कैंटर शाम चार बजे के करीब अचानक बेकाबू होकर बल्देव के गांव मगना सराय के पास डिवाइडर तोड़ दूसरी साइड में पलट गया। शाम साढ़े सात बजे नोएडा की ओर से आती कार यूपी 83एस 5487 की कैंटर से जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे के बाद कार में आग लग गई, उसमें सवार फीरोजाबाद के नगला दखल निवासी कारोबारी एसके सिंह ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। आग की लपटों ने कैंटर को भी अपनी चपेट में ले लिया और दोनों गाड़ियां स्वाहा हो गई। बाद में एक्सप्रेस वे अथॉरिटी की दमकल ने आग बुझाई। एक्सप्रेस वे चौकी प्रभारी अरविंद ने बताया, हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

फिर वही भूल

एक्सप्रेस वे पर अगर कोई वाहन खराब हो जाता है, तो उसे किनारे खड़ा करा दिया जाता है। मगर यात्रियों से भरी बस और पलटे टैंकर को कई घंटे तक हटाया नहीं गया, जिससे ये दोनों हादसे हुए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.