Move to Jagran APP

अधूरे कार्य पर मण्डलायुक्त ने लगाई फटकार

महराजगंज: मंडलायुक्त गोरखपुर पी गुरु प्रसाद ने फरेन्दा तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा जंगल जोगियाबारी म

By Edited By: Published: Thu, 26 May 2016 11:18 PM (IST)Updated: Thu, 26 May 2016 11:18 PM (IST)
अधूरे कार्य पर मण्डलायुक्त ने लगाई फटकार

महराजगंज: मंडलायुक्त गोरखपुर पी गुरु प्रसाद ने फरेन्दा तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा जंगल जोगियाबारी में गुरुवार को चौपाल लगा कर विकास कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से विकास कार्य के बावत जानकारी ली। इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनकटी व विकास खण्ड कार्यालय का भी निरीक्षण किया।

loksabha election banner

गुरुवार को लगभग 11: 45 बजे लोहिया गांव जंगल जोगियाबारी में पहुंचे मंडलायुक्त ने चन्द्रकला, कान्ती, आशा के निर्माणाधीन लोहिया आवास व शौचालय का निरीक्षण किया। जिसमें आवास व शौचालय पूर्ण न होने की स्थिति में ग्रामीणों से जानकारी ली। रामरती, जनार्दन, बाबू लाल, रुक्मिणी, रामजीत, रामउजागिर का मकान व शौचालय अपूर्ण मिला। लाभार्थियों ने कहा कि दूसरी किस्त का पैसा न मिलने के कारण पूर्ण नहीं कराया जा सका। निर्माण कार्य पूर्ण न होने पर सचिव को फटकार लगाई और दो दिन के अंदर खाते में पैसा भेजने की बात कही। इसके साथ ही सर्वजीत के दरवाजे पर लगे इण्डिया मार्का हैंडपंप को घेर देने के कारण जेई को फटकार लगाई और दीवाल को तोड़ने का निर्देश दिया। गांव में पीडल्यूडी द्वारा कराये गये सीसी रोड़, सोलर लाइट, बिजली के खभों व अन्य विभागों द्वारा कराये गये सड़क कार्यो का निरीक्षण किया। जिसमें गंगा के घर से लोरिक, नेता के घर से शिवशंकर, मेन रोड से पिन्टू के घर तक सड़क व गांव में लगाये गये 94 बिजली के खंभें व कनेक्शन की जानकारी भी ली। गांव में गर्भवती महिलाओं व बच्चों को मिलने वाले पुष्टाहार, जेइएइएस के टीकाकरण की जानकारी ली। गांव से निकलते समय वह कंजड़ बस्ती का भी निरीक्षण कर दोपहर ढाई बजे सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बनकटी पहुंचे। वहां पर दवा कक्ष, एक्स रे कक्ष, पैथालॉजी विभाग, टीकाकरण कक्ष व जच्चा बच्चा वार्ड का निरीक्षण किया। जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत प्रसूताओं को मिलने वाले भोजन के बारे में जांच करते हुए वहां पर मीनू का बोर्ड प्रतिदिन के हिसाब से लगवाने का निर्देश सीएमओ डा. कृष्ण गोपाल ¨सह को दिया। करीब आधे घंटे बाद यहां से सीधे विकास खण्ड कार्यालय फरेन्दा पहुंचकर जायजा लिया। मनरेगा पर जोर देते हुए उसके प्रगति की समीक्षा करते हुए मातहतों के साथ बैठक किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार ¨सह, एसडीएम जयचंद पाण्डेय, डा. राजेन्द्र प्रसाद, थानाध्यक्ष फरेन्दा संपूर्णानंद, बीके मोहन, आनंद कुमार गुप्ता, अखिलेश दूबे, डा.एस.के ¨सह, डा. मुकेश गुप्ता, डा. एसपी वर्मा, डा. शालवी, अशोक कुमार, परमात्मा विश्वकर्मा, ग्राम प्रधान संतराज यादव, राजेश मणि, मुकुल तिवारी, रामकृष्ण, अर्जुन ¨सह, प्रमोद पाण्डेय, लालजी त्रिपाठी, डा. विशाल चतुर्वेदी, राम भगत यादव, दिनेश वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.