Move to Jagran APP

.द्वितीय चरण में 60.08 फीसद मत पड़े

महराजगंज: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में तीन ब्लाकों सदर, घुघली व परतावल में जिला पंचातय तथा क्षेत्र

By Edited By: Published: Tue, 13 Oct 2015 11:46 PM (IST)Updated: Tue, 13 Oct 2015 11:46 PM (IST)
.द्वितीय चरण में 60.08 फीसद मत पड़े

महराजगंज: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में तीन ब्लाकों सदर, घुघली व परतावल में जिला पंचातय तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 60.08 फीसद पड़े। इस दौरान जिपंस व क्षेपंस के कुल 2016 उम्मीदवारों के भाग्य करीब 3 लाख मतदाताओं ने मत पेटिका में कैद किया। सुरक्षा के मद्देनजर कड़ी चौकसी रही। चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहे। जबकि कुछ बूथों पर छिटपुट गड़बड़ी को लेकर विवाद की स्थित भी रही। लेकिन अधिकारियों के हस्तक्षेप से मामला शांत कराया गाय।

prime article banner

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दूसरे चरण में परतावल, घुघली व सदर ब्लाक में जिला पंचायत के तेरह वार्ड तथा बीडीसी के 322 पदों पर जिपंस के 197 तथा क्षेपंस के 1819 उम्मीदवार मैदान में रहे। चुनाव कराने के लिए 354 मतदान केंद्र पर 721 बूथ बनाए गए थे। क्षेत्र को तीन जोन व 25 सेक्टर में बांटा गया था। मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे शुरू हुआ। सुबह के समय अमूमन सभी बूथों पर सन्नाटा रहा। लेकिन दस बजे के बाद वोटर घर से निकले और अपने मताधिकार का प्रयोग किए। बूथों पर मतदान की रूझान पर नजर दौड़ाएं तो 8.20 बजे प्राथमिक विद्यालय भिटौली द्वितीय बूथ संख्या 97 पर 479 में से महज 18 वोट पड़े। बूथ संख्या 96 पर 820 मत में से 52 मत पड़े। बूथ संख्या 98 पर 598 में से 21 मत पडे़, जबकि 8.32 बजे भिटौली प्रथम पर 485 में से 37 मत पड़े। 8.50 बजे सिरसिया मतदान केंद्र पर 614 में 51 मत पड़े। 9.30 बजे पकड़ी दीक्षित में 654 में से 150 मत पड़े। 11 बजे प्राथमिक विद्यालय प्रथम परतावल पर 709 में से 230 मत पड़े। बूथ संख्या 69 में 634 में से 221 मत पड़े। 11.25 बजे परतावल मदरसा में 505 में से 257 मत पड़े। 11.26 बजे प्राथमिक विद्यालय पिपरिया परतावल में 714 में 156 मत पड़े। 12 बजे पचरुखिया में 946 में से 221 मत पड़े। सदर के प्रतापपुर में एक ही वैलेट पेपर पर मतदान कराने को लेकर पौने दो घंटे मतदान भी प्रभावित रहा। उधर रामपुर बल्डिहा गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बूथ संख्या पांच पर बिना मतदाता पहचान पत्र दिखाए वोट डालने की बात को लेकर दो पक्षों में धक्का मुक्की हुई, सिपाहियों के हस्तक्षेप से मामला शांत कराया गया। जिलाधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक भारत ¨सह, सीडीओ मारकंडेय ¨सह, अपर जिलाधिकारी

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

ऐसे बढ़ता गया मतदान प्रतिशत

ब्लाक 9 बजे 11 बजे 1 बजे 3 बजे 11 बजे

परतावल 8.5 19.5 35.5 51.50 59

घुघली 10 20 33 44 59

सदर 10.5 24 37 53 62.25

-----------------------------------------------------------------

कुल 9.66 21.16 35.16 49.50 60.08

-----------------------------------------------------------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.