Move to Jagran APP

सदाचार ही सफल जीवन का आधार

आनंदनगर, महराजगंज: धैर्य, सदाचार ही व्यक्ति के जीवन का सफल आधार है। संस्कृति, सभ्यता व संस्कार के यह

By Edited By: Published: Wed, 07 Oct 2015 11:21 PM (IST)Updated: Wed, 07 Oct 2015 11:21 PM (IST)
सदाचार ही सफल जीवन का आधार

आनंदनगर, महराजगंज: धैर्य, सदाचार ही व्यक्ति के जीवन का सफल आधार है। संस्कृति, सभ्यता व संस्कार के यह बीज बाल्यावस्था से ही रोपने का प्रयास करना चाहिए, तभी बालक रूपी यह पौधा आगे चलकर बुलंदियों को छूएगा और मंजिल पर फतह करेगा। इसी के साथ समाज व देश के उत्थान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेगा।

loksabha election banner

यह बातें एमपी पब्लिक स्कूल आनंदनगर में दैनिक जागरण द्वारा चलाए जा रहे अभियान संस्कारशाला के तहत धैर्य सदाचार विषय पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए शिक्षिका स्मिता राय ने कही। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक में अच्छे आचरण के साथ धैर्य का होना बहुत जरूरी है। क्योंकि हड़बड़ी में जो भी काम होता है, वह गड़बड़ ही होता है। या यूं कहें कि बड़ी बड़ी मुसीबतें भी अगर आती हैं, तो व्यक्ति में सहन की क्षमता हो तो वे उसका मुकाबला काफी आसानी से कर सकता है। घबड़ाने से समस्या का समाधान नहीं होता, बल्कि उसका डटकर सामना करने से ही समाधान होता है। उन्होंने बच्चों को सुझाव दिया कि हमेशा अच्छा सोचें, मेहनत से पढें़। किसी की बुराई मत करो। घर में भाई बहनों व स्कूलों में दोस्तों के साथ लड़ाई झगड़ा न करें। कोई ऐसा कार्य न करें, जिससे आपके व्यवहार से किसी को कष्ट पहुंचे। अच्छे व संस्कारित बच्चे ही आगे चलकर अपनी अलग पहचान बनाते हैं और अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं।

----------------------

फोटो: 7 एमआरजे:12,13

परिचय: अभिषेक, अभिषेक यादव।

-छात्र अभिषेक व अभिषेक यादव ने कहा कि धैर्य का फल मीठा होता है, लेकिन सदाचार मसलन अच्छे व्यवहार का फल उससे भी मीठा होता है। इसलिए हमेशा अच्छे आचरण का परिचय देना चाहिए। आपस में प्रेम व्यवहार, भाईचारा के साथ रहना चाहिए। गुस्सा नहीं करना चाहिए। इससे अपना ही नुकसान होता है।

----

फोटो: 7 एमआरजे:14,15

परिचय: हर्षिता, मो अफजल । हर्षिता व मो.अफजल ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि लोग छोटी- छोटी बातों पर पहाड़ खड़ा कर देते हैं। लेकिन वे नहीं सोचते है कि छोटी छोटी बातों में उलझ कर, वे अपना कीमती समय बर्बाद कर देते हैं। ऐसी बातों को नजरअंदाज कर मंजिल की ओर आगे बढ़ना चाहिए। यही सफल जीवन का मंत्र हैं।

------------

फोटो: 7 एमआरजे:16,17

परिचय: संदीप, शालिनी । संदीप व शालिनी ने कहा कि धैर्य रखना बहुत जरूरी है। कभी-कभी ऐसा होता है कि अपना ही साथी चंद दिनों के परिश्रम में ही सफलता प्राप्त कर लेता है। लेकिन अन्य लोगों को इसके लिए कठोर परिश्रम करना पड़ता है। इसे सोचकर धैर्य नहीं खोना चाहिए। धैर्य रखने वाला ही व्यक्ति समाज में अलग पहचान बनाता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.