Move to Jagran APP

खफा डीएम ने चार का रोका वेतन, दो को चेतावनी

महराजगंज: जिले की चारों तहसीलों में आयोजित तहसील दिवस में कुल 217 मामले आएं। इसमें 17 का निस्तारण

By Edited By: Published: Tue, 03 Mar 2015 09:44 PM (IST)Updated: Tue, 03 Mar 2015 09:44 PM (IST)
खफा डीएम ने चार का रोका वेतन, दो को चेतावनी

महराजगंज: जिले की चारों तहसीलों में आयोजित तहसील दिवस में कुल 217 मामले आएं। इसमें 17 का निस्तारण किया गया। इस दौरान गैरहाजिर चार अधिकारियों का जिलाधिकारी ने जहां वेतन बाधित किया, वहीं लापरवाही में जेई विद्युत सदर व कानूनगो सदर को चेतावनी दिया।

loksabha election banner

जिला स्तरीय तहसील दिवस में सदर में कुल 132 शिकायतें पंजीकृत हुई, जिसमें से बारह का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष के संबंध में जिलाधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने पंद्रह दिन के भीतर निस्तारण करने का निर्देश दिया है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना तथा एसडीएम सदर ने लोगों की शिकायतें सुनी।

जिलाधिकारी ने कहा कि शासन स्तर से भी तहसील दिवस की शिकायतों के निस्तारण की स्थिति संबंधित शिकायतकर्ता से उसके मोबाइल नंबर पर जानकारी लिया जाता है। इसलिए मौके पर जब भी जांच के लिए जायें, शिकायतकर्ता से अवश्य मिलें। निस्तारण की रिपोर्ट से भी उसे अवगत करायें। उन्होंने ने बताया कि अनुपस्थित रहने पर जिला होमगार्ड कमांडेट, जिला क्रीड़ा अधिकारी, समन्वयक नेहरू युवा प्रकोष्ठ तथा अधिशासी अभियंता आवास व विकास परिषद का वेतन बाधित किया गया है। जबकि जेई विद्युत विभाग सदर तथा कानूनगो सदर को चेतावनी जारी की गई है।

तहसील दिवस में जिलाधिकारी के निर्देश पर पीडी आरएम उपाध्याय ने दो-दो लोहिया ग्राम में विकास कार्यो की सत्यापन हेतु अधिकारियों को नामित किया। साथ ही तहसील दिवस में पूर्व प्राप्त एवं निस्तारित शिकायतों के गुणवत्ता की सत्यापन के लिए दस अधिकारियों को नामित किया।

भूमि संरक्षण अधिकारी हंसनाथ द्वारा लाइबली हुड के अंतर्गत छह महिला स्वयं सहायता समूह को पचीस पचीस हजार रुपये की सीड्मनी बकरी पालन हेतु वितरित कराया। इसमें पिपरा खल्ली की चांद महिला स्वयं सहायता समूह, मां काली स्वयं सहायता समूह, लोहड़ा की सत्यमंगलम तथा लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह, लालपुर कल्याण की भोलेनाथ कृषक तथा सिंहपुर थरौली की जन्नत महिला स्वयं सहायता समूह शामिल हैं।

जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने चिउरहा के हरिशंकर दास तथा जैनालुद्दीन, पिपरदेउरवा के राजदेव, दुबौली के शिवकुमार तथा परसौनी के उमेश यादव को अनुदान पर कृषि रक्षा तथा यंत्र रसायन वितरित कराया।

तहसीलदार सदर नंदलाल सिंह ने गुट्टी देवी पत्‍‌नी स्व. पलकधारी निवासी बभनौली को मस्कट में मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता के चेक प्रदान किया। इसके अलावा टेढ़वा के शंकर पुत्र चुनमुन तथा कमलेश पुत्र शंकर को अग्निकांड से नुकसान पर पचीस-पचीस हजार रुपये तथा पारस पुत्र विनेसर घुघली बुजुर्ग को पांच हजार दो सौ रुपये का अनुदान दिया गया।

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कालेज के कुल चालीस छात्र छात्राओं को जिलाधिकारी ने पुरस्कृत किया।

जिला पंचायत राज अधिकारी घनश्याम सागर ने नटवा गांव के 11 लोगों को शौचालय निर्माण की स्वीकृति पत्र दिया। धन सीधे उनके खाते में भेजा जाएगा।

इस दौरान सीएमओ जीके माहेश्वरी, प्रभागीय वनाधिकारी शिवाजी राय, उपनिदेशक अविनाश चंद्र तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक रामकृपाल, डीसी मनरेगा अशोक मौर्य सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.