Move to Jagran APP

गणतंत्र दिवस पर गूंजा जन-गण-मन

महराजगंज: 66 वां गणतंत्र दिवस बडे़ ही धूमधाम के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया। सरकारी, अ‌र्द्ध सरकारी

By Edited By: Published: Tue, 27 Jan 2015 10:38 PM (IST)Updated: Tue, 27 Jan 2015 10:38 PM (IST)
गणतंत्र दिवस पर गूंजा जन-गण-मन

महराजगंज: 66 वां गणतंत्र दिवस बडे़ ही धूमधाम के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया। सरकारी, अ‌र्द्ध सरकारी व निजी संस्थाओं, कार्यालयों पर ध्वजारोहण कर राष्ट्र की एकता अखंडता का संकल्प लिया गया। विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार व सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करती झांकियां भी निकली, जिन्हें पुरस्कृत किया गया।

loksabha election banner

कलेक्ट्रेट तथा पुलिस लाइन में जिलाधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, राष्ट्र गान हुआ तथा सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को संविधान का संकल्प दिलाया।

जिलाधिकारी ने कहा कि शांति के बिना विकास संभव नहीं है। इसलिए पुलिस बल को सतर्क रहकर समाज को भाई चारा का वातावरण बनाना है, ताकि लोगों को सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा प्रदान की जा सके।

पुलिस लाइन में उन्होंने रामदुलारे को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया। उन्होंने परेड की सलामी लिया तथा निरीक्षण किया। यहां विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा गीत संगीत, सुरक्षा के ताइक्वांडों प्रदर्शन एवं सुनील कुमार द्वारा बांसुरी वादन प्रस्तुत किया गया। पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने परेड का निरीक्षण कराया। इस अवसर पर सीडीओ प्रेम प्रकाश सिंह, डीएफओ शिवाजी राय, एएसपी राजेश कुमार, रणविजय सिंह एवं अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण के पश्चात गोष्ठी को एडीएम एसएस श्रीवास्तव ने संबोधित किया। इस दौरान अधिवक्ता ओम प्रकाश मणि त्रिपाठी, प्रभाकर तिवारी, डा. सीपी सिंह, अवनीश त्रिपाठी ने भी संबोधित किया। संचालन श्रीनाथधर दुबे ने किया।

माता रानी रूमाली देवी महिला महाविद्यालय में प्रबंधक डा. घनश्याम पाण्डेय व सेंट जोसेफ स्कूल में प्रधानाध्यापिका लिली थामस ने ध्वजारोहण किया। अनूप पब्लिक स्कूल में प्रबंधक अनूप कुमार चौधरी, दी इंडियन पब्लिक स्कूल में मुख्य अतिथि अख्तर अब्बासी, शांती बाल विद्या मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय अध्यक्ष लल्लन प्रसाद गुप्त, एक्शन प्वाइंट समिति में मुख्य अतिथि डा. हरि गोपाल श्रीवास्तव, डा. भीम राव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डा. जेपी सिंह, श्रम प्रवर्तन कार्यालय में अधिकारी एके अग्निहोत्री, सरस्वती शिशु मंदिर नेहरू नगर पिपरदेउरा में मुख्य अतिथि राजेश मद्धेशिया, आइटीएम महराजगंज में कुलसचिव विनोद कुमार श्रीवास्तव, राज बहादुर सिंह स्मारक पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सचिव रवींद्र बहादुर सिंह, ध्रुव नारायण महिला महाविद्यालय में प्रबंधक डा. आशीष कुमार मिश्र,पं.दीनदयाल इंटर कालेज में प्रबंधक विजय बहादुर सिंह जवाहर लाल नेहरू डिग्री कालेज में प्रबंधक डा. बलराम भट्ट ने ध्वजारोहण किया।

सपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष यमुना यादव ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष भाई राम लाल यादव, पूर्व उपाध्यक्ष डा. एहसान अहमद फारूकी, जिला महासचिव आफाक अहमद खान, जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर चौधरी, राजेश्वर मणि त्रिपाठी उपस्थित रहे। वीर बहादुर नगर स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष आलोक प्रसाद ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी अख्तर अब्बासी, सुबाष पटेल, नवल किशोर चौबे, त्रियुगी पटेल आदि उपस्थित रहे।

स्पोर्ट स्टेडियम में उप क्रीड़ा अधिकारी मुकेश कुमार ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान आयोजित रेस प्रतियोगिता में रोहित पासवान प्रथम, प्रदुम्मन यादव द्वितीय, ऋषभ चौधरी तृतीय, अनिल निषाद चतुर्थ, अरविंद पंचम, नागेंद्र षष्टम स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि श्रीनारायण दीक्षित ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

-----------------------

पुरस्कृत हुए विजेता

महराजगंज: जिलाधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया गया। उन्होंने निबंध लेखन में अभिषेक अग्रहरी, शिवांश तिवारी, प्रशांत, पोस्टर प्रतियोगिता में सीमा वर्मा, प्राणेश कुमार, अरविंद सिंह, भाषण में अश्रि्वनी शुक्ला, दीपक यादव तथा आंनद खरवार, स्लोगन में अंशुमान कुमार सिंह, पवन पटेल तथा सत्यम गिरी को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। झांकी व मार्चपास्ट में सेंट जोसेफ स्कूल के बच्चे प्रथम आए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.