Move to Jagran APP

अल्पसंख्यक वर्ग की योजनाओं में लापरवाही क्षम्य नहीं

महराजगंज: अल्पसंख्यक वर्ग के लिए संचालित योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को दिलाया जाएगा। इसमें

By Edited By: Published: Thu, 18 Dec 2014 10:35 PM (IST)Updated: Thu, 18 Dec 2014 10:35 PM (IST)
अल्पसंख्यक वर्ग की योजनाओं में लापरवाही क्षम्य नहीं

महराजगंज: अल्पसंख्यक वर्ग के लिए संचालित योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को दिलाया जाएगा। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बरतने वाले अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे। जिलाधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने यह आश्वासन बुद्धा सभागार में आयोजित अल्पसंख्यक कल्याण दिवस के अवसर पर आयोजित गोष्ठी में व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गोष्ठी हर तीन माह पर होनी चाहिए तथा 18 दिसंबर को समारोह पूर्व आयोजित किया जाना चाहिए, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हों, मुशायरा और कवि सम्मेलन भी हो।

loksabha election banner

उन्होंने अधिशासी अभियंता जल हरि सिंह को निर्देश दिया कि एक माह में सर्वे कराकर इंडिया मार्का टू हैंडपंप विहीन मदरसों की सूची प्रस्तुत करें। उन्होंने अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को आश्वस्त किया कि बीमारी शादी अनुदान योजना में प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार लाभ दिया जायेगा। इसका लाभ पाने के लिए आनलाइन आवदेन करें।

जिलाधिकारी ने बताया कि मदरसों की जांच के लिए वक्फ इंसपेक्टर की तैनाती कर दी गई। वर्ष 2012 की कब्रिस्तान की अधूरी बाउंड्री वाल का काम तीन माह में पूरा करा लिया जाएगा। एसएसडीपी के तहत चयनित परतावल ब्लाक में स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आंगनबाड़ी केंद्र भवनों का निर्माण शुरु कर दिया गया है।

गोष्ठी के उपरांत पेशावर हमले में मारे गए बच्चों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने कहा कि तालीम हासिल करके हम अपने अधिकारों को पा सकते हैं। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, सर सैयद अहमद, मौलाना अबुल कलाम आजाद का उल्लेख कर इनसे प्रेरणा लेने पर बल दिया। सीडीओ प्रेम प्रकाश सिंह ने कहा कि कब्रिस्तान की बाउंड्री वाल के लिए वर्ष 14-15 में प्राप्त धनराशि निर्गत कर दी गई है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जय चंद पांडेय ने बताया कि शुल्क प्रतिपूर्ति का 80 लाख रुपये खाते में भेजा गया है। गोष्ठी को संबोधित करते हुए सैयद अरशद ने कहा कि सभी तामील हासिल करें, समर्थ बनेंगे। डा. एहसान अहमद फारुकी, मो. शमशुल हुदा खां, अख्तर अब्बासी, मो. अरशद खां, फखरूददीन अजीजी, रामचंद्र विश्वकर्मा, तसब्बुर हुसैन, सफी उल्लाह आदि ने अपना विचार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में सीएमओ डा. जीके माहेश्वरी, अविनाश चंद तिवारी, दीपक पांडेय, लाल मणि चौधरी, बृजेश गुप्ता, बच्चू लाल, संजय निगम, बृजेश यादव, अशोक कुमार मौर्य, ऋषि मुनि उपाध्याय आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीनाथ धर दुबे ने किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.