Move to Jagran APP

जगी उम्मीद, बदलेगी तस्वीर

महराजगंज: दीपावली पर्व के शुभ घड़ी पर बड़हरामीर गांव को सांसद पंकज चौधरी ने आदर्श गांव योजना के तहत गो

By Edited By: Published: Wed, 22 Oct 2014 12:23 AM (IST)Updated: Wed, 22 Oct 2014 12:23 AM (IST)
जगी उम्मीद, बदलेगी तस्वीर

महराजगंज: दीपावली पर्व के शुभ घड़ी पर बड़हरामीर गांव को सांसद पंकज चौधरी ने आदर्श गांव योजना के तहत गोद लेकर यहां के ग्रामीणों को खास तोहफा दिया है। अब यहां सरकार की सभी योजनाएं गरीबों के चौखट तक पहुंचेगी। गांव बिजली की रोशनी से जगमग होगा, सड़कें चमकेंगी, जल निकासी के लिए नाली बनेगा, शौचालय भी होगा, पात्रों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। मसलन गांव की तस्वीर के साथ ग्रामीणों की तकदीर भी बदलेगी। इस उम्मीद से ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी चस्पा है। घोषणा होते ही मंगलवार को यहां जश्न का माहौल रहा।

loksabha election banner

यूं तो जिला मुख्यालय से करीब आठ किलोमीटर दूर स्थित बड़हरामीर गांव में समस्याओं का जाल है। लेकिन आज गांव में प्रवेश करते ही बड़का टोला में ग्रामीण काफी उत्साहित नजर आएं। सभी गांव के कायाकल्प को लेकर आपस में शब्दों के तीर छोड़ रहे थे। हालांकि जैसे ही उनसे गांव को गोद लेने का जिक्र किया गया, तो उनकी बांछें खिल गई। तभी धनंजय पटेल तपाक से बोल उठे, हमने अपना फर्ज निभाया, अब सांसद की बारी है। दीपावली के शुभ घड़ी पर यह खुशखबरी पाते ही विनय पटेल, सुनील, मोती, पन्ना लाल, सरिता देवी, विमला देवी, सगुना देवी, दुर्गा देवी, विद्या, मोतीचंद्र रामदास, बहादुर गुप्ता, सुग्रीव यादव, रामदरश पटेल, अशोक, अभिषेक, आकाश, महेश, किशन, महेश, राजकुमार, हैप्पी, बृजबिहारी, कुंज बिहारी, जोखई मिश्र, ओपी चंद, रामरेखा पटेल आदि में खुशी से झूम उठे।

बदहाली बयां कर रही गांव की हकीकत

मिठौरा ब्लाक के बड़हरामीर गांव की बदहाली यहां के विकास की हकीकत को बयां करने के लिए काफी है। सड़कें क्षतिग्रस्त हैं, अधिकांश हैंडपंप दूषित जल उगल रहे हैं। विद्युत व्यवस्था बांस बल्ली के सहारे है। जलनिकासी के अभाव में घर के आस पास गंदगी में पल रहे मच्छर बीमारियों को जन्म दे रहे हैं।

बड़हरामीर में बबलू मिश्र के आवास के सामने लकड़ी के पोल के सहारे विद्युत आपूर्ति हो रही है। ऐसे में हर रोज फाल्ट की समस्या से यहां के ग्रामीणों को जूझना पड़ता है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बड़हरामीर तक पहुंचने वाली सड़क भी बदहाल है। इस पर चलने लायक नहीं रह गया। इंदर के मकान के पास लगा हैंडपंप जब से लगा है, तभी से खराब है। पंचायती राज विभाग द्वारा गांव में कहीं शौचालय की व्यवस्था नहीं है। फागिंग के अभाव में मच्छरों ने लोगों की नींद हराम कर दी है।

बोले ग्रामीण : समस्याओं से जीना दुश्वार

बड़हरामीर निवासी राधेश्याम विश्वकर्मा ने कहा कि गांव में इतनी समस्याएं हैं, इसे गिनना मुश्किल है, लेकिन सबसे पहले यहां बांस बल्ली के सहारे हो रही बिजली व्यवस्था को ठीक कराया जाए। वीरझन ने कहा कि गांव में जल निकासी की समस्या है। इसके अभाव में गंदा पानी लोगों के घरों के सामने ही फैला रहता है। नाली बन जाने से समस्या दूर हो जाएगी। भरवलिया टोला के महेंद्र ने कहा कि नहरपुल से बड़हरा चौराहा तक करीब पांच सौ मीटर सड़क ग्राम सभा से करीब पंद्रह वर्ष पहले बना था। लेकिन इसके बाद इसकी मरम्मत नहीं हुई। सड़क की गिट्टी उखड़ गई है। इस पर साइकिल से चलने से टायर ट्यूब महीने भर में ही खराब हो जा रहा है। यहीं के निवासी हरी लाल ने कहा कि गांव में शौचालय व पेयजल की समस्या प्रमुख है। इस पर सांसद को ध्यान देने की जरूरत है। उम्मीद है कि सांसद के पहल पर गांव का कायाकल्प होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.