Move to Jagran APP

यहां छात्र कम, शिक्षक ज्यादा

By Edited By: Published: Thu, 24 Jul 2014 01:14 AM (IST)Updated: Thu, 24 Jul 2014 01:14 AM (IST)
यहां छात्र कम, शिक्षक ज्यादा

जागरण संवाददाता, महराजगंज: प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी के कारण एक हेड मास्टर के पास दो से तीन विद्यालयों का चार्ज है। इसके साथ ही शिक्षकों की तैनाती में भी मानक की अनदेखी की गई हैं। कहीं छात्र कम है, शिक्षक ज्यादा, तो कई विद्यालयों की कमान शिक्षा मित्रों के हवाले है। मसलन प्राथमिक विद्यालय गोनहा में 118 बच्चों पर एक प्रधानाध्यापक, दो सहायक अध्यापक व एक शिक्षा मित्र की तैनाती की गई है, जबकि प्राथमिक विद्यालय देवीपुर द्वितीय में 218 बच्चों की शिक्षा व्यवस्था की गाड़ी शिक्षा मित्र के कंधे पर टिका है।

loksabha election banner

केस एक- पूर्व माध्यमिक विद्यालय पचरुखिया तिवारी में 35 बच्चों का नामांकन है। यहां प्रधानाध्यापक गिरजाशंकर 2008 से तथा सहायक अध्यापक चंद्रभान तिवारी वर्ष 2005 से ही तैनात है। चंद्रभान तिवारी के पास प्राथमिक विद्यालय गनेशपुर व प्राथमिक विद्यालय किशुनपर का भी चार्ज है।

केस दो- प्राथमिक विद्यालय रजौड़ा पंजूम में 91 बच्चों का नामांकन है। प्रधानाध्यापक रामसमुझ यादव, दो सहायक अध्यापक सुनील यादव व सुधा तथा दो महिला शिक्षा मित्रों की तैनाती है।

केस तीन- प्राथमिक विद्यालय हड़खोड़ी गोनहा में 58 बच्चों का नामांकन है। इंचार्ज अमरनाथ वर्मा, दो सहायक अध्यापक हरिकेश यादव व बृजेश सिंह तैनात हैं।

यह तो बानगी है। पचास फीसद विद्यालय ऐसे है, जहां शिक्षकों की तैनाती में मानक की धज्जी उड़ायी गई है। प्राथमिक विद्यालय गोनहा में 118 बच्चों का नामांकन हुआ है। लेकिन यहां महज 40 बच्चों ही उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापक मंगल प्रसाद, सहायक अध्यापक शरद चंद्र कौशिक, सहायक अध्यापक महेंद्र प्रताप सिंह व शिक्षा मित्र कांति देवी की तैनाती है। जबकि प्राथमिक विद्यालय सतुअहवा गोनहा में 164 बच्चों का नामांकन है। लेकिन मौके पर साठ बच्चे ही उपस्थित रहे। यहां एक अध्यापक अमरनाथ वर्मा व शिक्षा मित्र नीलम देवी की ही तैनाती की गई। इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय हरिरामपुर गोनहा में 108 बच्चों का नामांकन है। लेकिन 65 उपस्थित रहे। यहां अजीत सिंह इंचार्ज, अरविंद कुमार तथा शिक्षा मित्र सीमा यादव की तैनाती है। प्राथमिक विद्यालय हेमछापर में 107 बच्चों का नामांकन है, लेकिन मौके पर 25 उपस्थित रहें। सहायक अध्यापक नीतू यादव व दो शिक्षा मित्रों की तैनाती है।

इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जय प्रकाश ने कहा कि शिक्षकों के तबादले पर रोक लगी है। विद्यालयों में पठन पाठन सुचारू रूप से चले इसके लिए वह गंभीर हैं। शीघ्र ही शिक्षकों को निकट के विद्यालयों से संबद्ध कर शिक्षा व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित की जाएगी।

------------------------ यहां शिक्षा मित्र संभाल रहे कमान

महराजगंज: प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर बांकी टोला 90 बच्चे पंजीकृत, प्राथमिक विद्यालय पिपराखुर्द 146 बच्चे पंजीकृत, प्राथमिक विद्यालय नदीगंज 107 बच्चे पंजीकृत, प्राथमिक विद्यालय सोनबरसा 168 बच्चे पंजीकृत, प्राथमिक विद्यालय बड़वार द्वितीय 74 बच्चे पंजीकृत, प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर कुर्मी टोला 141 बच्चे पंजीकृत, प्राथमिक विद्यालय रामनगर प्रथम 104 बच्चे पंजीकृत, प्राथमिक विद्यालय जंगल जरलहा 141 पंजीकृत, प्राथमिक विद्यालय देवीपुर द्वितीय 218 बच्चे पंजीकृत, प्राथमिक विद्यालय महुअवा शुक्ल 111 बच्चे पंजीकृत है। इन विद्यालयों सहित पचास फीसद स्कूलों की शिक्षा मित्रों की गाड़ी शिक्षा मित्रों के भरोसे चल रही है।

------------------------

40 बच्चों पर एक शिक्षक का मानक

महराजगंज: परिषदीय विद्यालयों में चालीस बच्चों पर एक शिक्षक की तैनाती का मानक है। लेकिन यहां अधिकांश शिक्षकों ने विभाग से सेटिंग कर अपनी सुविधा के अनुसार विद्यालयों में तैनाती कर ली है। कई शिक्षक मकान भत्ता के लिए अपने पावर का प्रयोग कर नगरीय क्षेत्र में ही तैनाती करा ली है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.