Move to Jagran APP

प्रदेश के चार शहरों में यूपी सीपीएमटी काउंसलिंग शुरू

यूपी सीपीएमटी के माध्यम से डाक्टर बनने वाले अभ्यर्थियों की सोमवार से काउंसलिंग शुरू हो गई। काउंसलिंग से सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस व बीडीएस में दाखिले होंगे।

By Ashish MishraEdited By: Published: Mon, 22 Jun 2015 01:48 PM (IST)Updated: Mon, 22 Jun 2015 01:52 PM (IST)
प्रदेश के चार शहरों में यूपी सीपीएमटी काउंसलिंग शुरू

लखनऊ। यूपी सीपीएमटी के माध्यम से डाक्टर बनने वाले अभ्यर्थियों की सोमवार से काउंसलिंग शुरू हो गई। काउंसलिंग से सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस व बीडीएस में दाखिले होंगे। काउंसलिंग के लिए प्रदेश भर में चार सेंटर लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद व मेरठ में बनाए गए हैं। काउंसलिंग का पहला चरण 27 जून तक चलेगा। काउंसलिंग में प्रदेश के 13 संस्थानों में एमबीबीएस की 1459 व बीडीएस की 51 सीटें हैं।

prime article banner

महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. वीएन त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार सुबह से ही चारों शहरों में आनलाइन काउंसलिंग शुरू हो गई है। जिसमें पहले सर्वर में कुछ समस्या आई थी। लेकिन बाद में सब ठीक हो गया।

लखनऊ में संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, कानपुर में गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज, इलाहाबाद में मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज व मेरठ में लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में हो रही है।

काउंसलिंग में क्या लाएं साथ

काउंसलिंग के पहले दिन प्रमाण पत्र जांचे जाएंगे जबकि दूसरे दिन सीटें आवंटित की जाएगी। काउंसलिंग के समय अभ्यर्थियों को सभी मूल प्रमाण पत्र के साथ ही सभी प्रमाणपत्रों की एक-एक स्वप्रमाणित प्रतिलिपि व फोटो की चार प्रतियां लानी होंगी। अभ्यर्थियों को सीपीएमटी प्रवेश पत्र की मूल प्रति लानी होगी।

कहां हैं कितनी सीटें

कुल सीटें एमबीबीएस-1459

किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी 210

गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज, कानपुर 159

सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज, आगरा 124

मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, इलाहाबाद 125

लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, मेरठ 125

महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, झांसी 82

बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर 82

यूपी ग्रामीण आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान सैफई, इटावा 127

राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज, अंबेडकरनगर 85

राजकीय मेडिकल कॉलेज, कन्नौज 85

राजकीय मेडिकल कॉलेज, जालौन 85

राजकीय मेडिकल कॉलेज, आजमगढ ़85

राजकीय मेडिकल कॉलेज, सहारनपुर 85

कब है किसकी बारी

-22 व 23 जून स्टेट रैंक 1 से 300 तक

-23 व 24 जून स्टेट रैंक 301 से 700 तक

-24 व 25 जून स्टेट रैंक 701 से 2200 तक

-25 व 26 जून स्टेट रैंक 2201 से 7000 तक

-26 व 27 जून स्टेट रैंक 7001 से 15000 तक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.