Move to Jagran APP

दो तिहाई विधायकों ने पहली बार देखी विधानसभा, हर कुछ जानने की उत्सुकता

कुल 403 सदस्य (विधायक) वाले विधानसभा (विस) सदन में अबकी 63 फीसद यानी 252 विधायक ऐसे हैं जो पहली बार चुन कर आए हैं। शेष 151 वे हैं जो पहले कभी विधायक रह चुके हैं।

By Ashish MishraEdited By: Published: Wed, 29 Mar 2017 12:34 PM (IST)Updated: Wed, 29 Mar 2017 12:58 PM (IST)
दो तिहाई विधायकों ने पहली बार देखी विधानसभा, हर कुछ जानने की उत्सुकता
दो तिहाई विधायकों ने पहली बार देखी विधानसभा, हर कुछ जानने की उत्सुकता

लखनऊ [अजय जायसवाल]। सत्रहवीं विधानसभा का नजारा काफी कुछ बदला-बदला सा है। सोलहवीं विधानसभा के तीन-चौथाई से ज्यादा विधायक जहां सदन में वापसी नहीं कर सके हैं वहीं अबकी तकरीबन दो-तिहाई विधायकों ने पहली बार विधानसभा की दहलीज पार की है। सूबे की सबसे 'बड़ी पंचायत में इस बार 252 जबकि पिछली बार 168 विधायक पहली बार विधानसभा में पहुंचे थे। प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी के सर्वाधिक 69 फीसद विधायक बिल्कुल नए हैं।

loksabha election banner

कुल 403 सदस्य (विधायक) वाले विधानसभा (विस) सदन में अबकी 63 फीसद यानी 252 विधायक ऐसे हैं जो पहली बार चुन कर आए हैं। शेष 151 वे हैं जो पहले कभी विधायक रह चुके हैं। गौर करने की बात यह है कि पिछली विधानसभा के 403 विधायकों में से अबकी सिर्फ 95 ही जीत कर वापसी कर सके हैं। अन्य या तो चुनाव लड़े नहीं या फिर चुनाव जीत नहीं सके। अबकी सदन में 57 विधायक ऐसे भी हैं जो पूर्व में कभी न कभी विधानसभा के सदस्य रहे हैं। डेढ़ दशक बाद राज्य में सरकार बनाने वाली भाजपा के 312 विधायकों में से तो 69 फीसद यानी 215 पहली बार विधानसभा में पहुंचे हैं।
पांच वर्ष पहले 224 विधायकों के साथ सत्ता हासिल करने वाली सपा के अबकी 47 विधायकों में 10 पहली बार सदन में आए हैं। इसी तरह बसपा के कुल 19 में से नौ, कांग्रेस के सात में से पांच पहली बार के विधायक हैं। अपना दल के तो नौै में से आठ, रालोद के एक, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के चार और एक निर्दलीय विधायक भी पहली बार विधानसभा में पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें- दो तिहाई विधायकों ने पहली बार देखी विधानसभा, हर कुछ जानने कि उत्सुकता

16वीं विधानसभा में पहली बार के थे 168 विधायक
16वीं विधानसभा के लिए वर्ष 2012 में हुए चुनाव में 168 विधायक ऐसे चुने गए थे जो पहली बार विधानसभा पहुंचे थे। इनमें सर्वाधिक 87 सपा के जबकि बसपा के 34, भाजपा के 20, कांग्रेस के 17, रालोद के पांच, पीस पार्टी के दो, अपना दल का एक और दो निर्दलीय थे।

- सूबे की सबसे 'बड़ी पंचायत के लिए पहली बार चुने गए हैं 252 सदस्य
- भाजपा के 69 फीसद विधायक पहली बार पहुंचे हैं विधानसभा
- 16वीं विधानसभा के 95 सदस्य फिर बने विधायक
- 57 पूर्व विधायक एक बार फिर चुने गए विधायक

यह भी पढ़ें- जाने, यूपी के मंत्री क्यों नहीं लेना चाहते मुख्यमंत्री योगी के बगल वाला बंगला


प्रमुख पार्टियों के पहली बार के विधायक
पार्टी/वर्ष 17वीं विस 16वीं विस
भाजपा 215 20
सपा 010 87
बसपा 009 34
कांग्रेस 005 17
रालोद 001 05

यह भी पढ़ें- 39 मंत्रियों को आवंटित हुये बंगले, देखें किसको मिला कौन सा आवास

यह भी पढ़ें- सरकारी बंगले पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, करेंगे गृह प्रवेश


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.