Move to Jagran APP

लेखपाल व पंचायत अधिकारियों के 17237 पदों के लिए आवेदन शुरू

राजस्व विभाग में लेखपालों के 13650 पदों पर भर्ती के लिए सोमवार (22 जून) से ऑनलाइन आवेदन की शुरूआत हो गई।

By Ashish MishraEdited By: Published: Mon, 22 Jun 2015 11:41 AM (IST)Updated: Mon, 22 Jun 2015 01:53 PM (IST)
लेखपाल व पंचायत अधिकारियों के 17237 पदों के लिए आवेदन शुरू

लखनऊ : राजस्व विभाग में लेखपालों के 13650 पदों पर भर्ती के लिए सोमवार (22 जून) से ऑनलाइन आवेदन की शुरूआत हो गई। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 जुलाई है। बैंक में ई-चालान के जरिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई है। सामान्य और पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों का आवेदन शुल्क तीन सौ रुपये है जबकि अनुसूचित जाति/ जनजाति के अभ्यर्थियों आवेदन शुल्क डेढ़ सौ रुपये है। आवेदन में अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों के लिए तीन जिलों का विकल्प दे सकेंगे।

loksabha election banner

वहीं इसी के साथ अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से ग्राम पंचायत अधिकारियों की भर्ती के लिए भी सोमवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए।

लेखपाल के लिए 13,650 पदों पर चयन लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के जरिये होगा जबकि ग्राम पंचायत अधिकारी के 3587 पदों पर सीधे इंटरव्यू के द्वारा भर्ती होगी।

आनलाइन आवेदन की मुख्य बातें

लेखपाल पद के लिए

पद-13650

- आनलाइन आवेदन 22 जून से शुरू होकर 21 जुलाई तक होंगे

- पहले शुल्क जमा करेंगे फिर करना होगा आवेदन

- 10 अगस्त से परीक्षा की तिथि तक प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे

- परीक्षा अगस्त के आखिरी सप्ताह में संभव

- 80 नंबर की होगी लिखित परीक्षा में 100 होंगे सवाल

- 20 नंबर का होगा इंटरव्यू

- ऑनलाइन आवेदन bor.up.nic.in में किया जा सकेगा

- योग्यता इंटरमीडिएट या समकक्ष

- लिखित परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर साक्षात्कार के लिए तीन गुना तक अभ्यर्थी बुलाए जाएंगे

- टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर -18001800248, 18001800249

- हेल्पडेस्क 0522-2997773, 0522-2997773,

ग्राम पंचायत अधिकारी पद के लिए

पदों की संख्या -3587, अनारक्षित-2041, अनुसूचित जाति-614, अनुसूचित जनजाति-56, अन्य पिछड़ा वर्ग-876। इनमें 72 पद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, 179 पद पूर्व सैनिक व 717 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।

- 22 जून से 13 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन जमा करने का मौका

- भर्ती सीधे साक्षात्कार के आधार पर होगी

योग्यता इंटरमीडिएट या समकक्ष, साथ में कंप्यूटर में डोएक सोसाइटी का सीसीसी प्रमाणपत्र जरूरी

इन्हें मिलेगी वरीयता प्रादेशिक सेवा में कम से कम दो साल की सेवा, एनसीसी का बी सर्टिफिकेट व ग्रामीण पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार

-ऑनलाइन आवेदन upsssc.gov.in पर किए जा सकेंगे आवेदन

- यदि अधिक आवेदन आए और आयोग को सभी का इंटरव्यू लेने में असुविधा हुई तो आयोग स्क्रीनिंग टेस्ट के जरिये साक्षात्कार के लिए बुलाए जाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या की एक सीमा तय कर देगा

- हेल्पलाइन नंबर- 0522-2720814


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.