Move to Jagran APP

झूठ बोलकर सत्ता में आए मोदी की वजह से देश में लगी आग : अखिलेश

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि झूठ बोलकर सत्ता में आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से आज देश में आग लगी है। किसानों को गोलियां मारी जा रही हैं।

By Nawal MishraEdited By: Published: Fri, 16 Jun 2017 07:53 PM (IST)Updated: Fri, 16 Jun 2017 09:06 PM (IST)
झूठ बोलकर सत्ता में आए मोदी की वजह से देश में लगी आग : अखिलेश
झूठ बोलकर सत्ता में आए मोदी की वजह से देश में लगी आग : अखिलेश

इटावा (जेएनएन)। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि झूठ बोलकर सत्ता में आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से आज देश में आग लगी है। किसानों को गोलियां मारी जा रही हैं। उत्तर प्रदेश में किसानों का कर्जा माफ करने की बात कही थी लेकिन, आज तक यह नहीं हो सका।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें: समूह 'ग' और 'घ' में साक्षात्कार खत्म होगा, सिफारिश बंद होगी

आज इटावा सफारी पार्क में पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश ने योगी सरकार पर भी निशाना साधा। कहा, सहारनपुर की घटना में सत्तारूढ़ दल के सांसद व विधायक का सीधा हाथ था पर कार्रवाई किस पर हुई सब जानते हैं। सराफा व्यवसायियों पर हमले हो रहे हैं। विडंबना यह कि सरकार ने पहले दिन से ही झाड़ू पकड़ ली। अच्छी बात है, पर कूड़ा कहां ले जाओगे। एंटी रोमियो आया वह भी खत्म हो गया। ओवरलोडिंग पर बोले, बांदा का किस्सा सबको पता है। भाजपा विधायक अपनी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गए।

यह भी पढ़ें: अवैध खनन में बसपा एमएलसी समेत कई पट्टाधारकों से सीबीआइ पूछताछ 

आजम पर उंगली न उठाएं

अखिलेश ने कहा कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे हमने 23 महीने में बनवा दिया, लखनऊ-बलिया एक्सप्रेस-वे 22 महीने में बनवा दें। बूचडख़ाने को बंद कर सरकार ने मुस्लिम समाज को बदनाम करने का काम किया है। बूचडख़ाने के ज्यादातर मालिक भाजपा के नेता ही हैं। सफारी पार्क का जिक्र छेड़ तंज कसा कि हम पांच जानवर लेकर आए थे जबकि भाजपा वाले एक ही जानवर लाए। राष्ट्रपति चुनाव के सवाल पर सपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस सहित सभी पार्टी के लोग बैठकर प्रत्याशी का चयन करेंगे। शिया व सुन्नी बोर्ड खत्म करने के फैसले पर अखिलेश ने कहा कि सरकार आजम खां पर अंगुली न उठाए। जो भी फैसले लिए गए थे, कैबिनेट ने लिए थे। कैबिनेट की जिम्मेदारी मेरी थी। 

यह भी पढ़ें: अपराध होता रहा है और होता रहेगा, यूपी की कानून-व्यवस्था बेहतर : डीजीपी

हर क्षेत्र में सैफई बनवा दें 

सैफई में कार्यकर्ताओं से अखिलेश बोले, जब मेरी सरकार में घटना होती थी तो मीडिया समाजवादियों को गुंडा बताता था, आज ऐसा नहीं हो रहा है। भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे नहीं हुए हैं लेकिन कुछ तो काम बताना चाहिए। सैफई को लेकर लोग जल रहे हैं, पीएम यहां के काम को लेकर परेशान हैं। हमने तो कहा है कि अब उनकी सरकार है तो वे अपने विधायकों से कहकर अपने क्षेत्र में एक-एक सैफई बनवा दें। कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि किसानों का भला चाहते हो तो वर्ष 2019 का चुनाव जीतना होगा।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में असलहों की खेप के साथ छह तस्कर गिरफ्तार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.