Move to Jagran APP

एक करोड़ छात्नों को राहत, नवंबर में हो सकती है अारअारबी एनटीपीसी मुख्य परीक्षा

रेलवे की नॉन टेक्निकल पापुलर केटेगरी (एनटीपीसी) पदों के लिए इस बार मेंस परीक्षा भी होगी। जल्द ही इसकी तारीख घोषित किए जाने की संभावना है। इसके जरिए आनलाइन भर्ती में सेंधमारी करने व

By Ashish MishraEdited By: Published: Fri, 19 Aug 2016 08:32 AM (IST)Updated: Fri, 19 Aug 2016 11:51 AM (IST)
एक करोड़ छात्नों को राहत, नवंबर में हो सकती है अारअारबी एनटीपीसी मुख्य परीक्षा

इलाहाबाद [प्रमोद यादव]। रेलवे की नॉन टेक्निकल पापुलर केटेगरी (एनटीपीसी) पदों के लिए इस बार मेंस परीक्षा भी होगी। जल्द ही इसकी तारीख घोषित किए जाने की संभावना है। इसके जरिए आनलाइन भर्ती में सेंधमारी करने वालों को छांटा जाएगा।

loksabha election banner

बदल गया रेलवे परीक्षा का पैटर्न, अब पर्चा लीक संभव नहीं

बताते चलें कि सहायक स्टेशन मास्टर, गुड्स गार्ड, लेखा लिपिक आदि के 18,252 पदों के लिए विभिन्न रेलवे भर्ती बोर्ड ने संयुक्त रूप से परीक्षा आयोजित की थी। 28 मार्च से 30 अप्रैल तक ऑनलाइन परीक्षा कराई गई थी। 23 दिन तक चली परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा आनलाइन थी, इसके बावजूद सेंधमारी हुई। कई परीक्षार्थी हाईटेक तरीके से नकल करते पकड़े गए। इलाहाबाद में परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए एसटीएफ को लगाना पड़ा था। जांच में बड़े पैमाने पर नकल की बात समाने आई। इसलिए रेलवे ने रिजल्ट रोक रखा है। रेलवे बोर्ड काफी समय तक इस बात पर मंथन करता रहा कि भर्ती माफिया से कैसे निपटा जाए।

सेवानिवृत्त कर्मी रेलवे परीक्षा के पेपर लीक का मास्टर माइंड

अब इसका रास्ता निकाल लिया गया है। अनुचित साधनों का प्रयोग कर चुके अभ्यर्थी सफल नहीं हों, इसके लिए मेंस भी होगी। पहले दौर में सफल अभ्यार्थियों को इसमें मौका मिलेगा। आरआरबी इलाहाबाद के चेयरमैन एनपी सिन्हा ने बताया कि प्री परीक्षा की आंसर शीट जारी कर दी गई है। महीने भर बाद इसका रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। फिर मेंस परीक्षा की तिथि घोषित कर दी जाएगी। खाली पदों के सापेक्ष करीब 15 गुना अभ्यर्थी प्री परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे। इन अभ्यर्थियों को मेंस परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। जब अभ्यर्थियों की भीड़ कम होगी तो एक-एक निगरानी हो सकेगी।

नकल माफिया बेदी राम पर लगेगा गैंगस्टर एक्ट

नहीं दोहराएंगे गलती

एनटीपीसी परीक्षा में देशभर से करीब एक करोड़ युवाओं ने आवेदन किया था। इस वजह से आरआरबी ने कई छोटे स्कूलों को सेंटर बनवाया था। जहां पर खूब नकल हुई है। आरआरबी चेयरमैन कहते हैं कि अब सेंटर बनाने में विशेष सावधानी बरती जा रही है। साथ ही सीसीटीवी का इस्तेमाल किया जाएगा।

इतने पदों पर होनी है भर्ती

वाणिज्यिक प्रशिक्षु 703, यातायात प्रशिक्षु 1645, पूछताछ व सह आरक्षण लिपिक 127, गुड्स गार्ड 7591, कनिष्ठ लेखा सहायक 1205, वरिष्ठ लिपिक 869, सहायक स्टेशन मास्टर 5942, यातायात सहायक 166 वरिष्ठ समयपाल 04।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.