Move to Jagran APP

गोंडा में पुलिस वाले बने बराती, थाने में निभाई गईं विवाह की रस्में

गोंडा में अजब प्यार की गजब कहानी सामने आई है। यहां पर प्रेमी-प्रेमिका का विवाह थाना में सम्पन्न हुआ और पुलिस ने थाना में इनका विवाह सम्पन्न कराया। यहां पर लोगों को हर समय अपराधियों की धर पकड़ में लगी पुलिस का एक अलग अंदाज देखने को मिला।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Tue, 24 May 2016 10:45 AM (IST)Updated: Tue, 24 May 2016 12:10 PM (IST)
गोंडा में पुलिस वाले बने बराती, थाने में निभाई गईं विवाह की रस्में

लखनऊ। गोंडा में अजब प्यार की गजब कहानी सामने आई है। यहां पर प्रेमी-प्रेमिका का विवाह थाना में सम्पन्न हुआ और पुलिस ने थाना में इनका विवाह सम्पन्न कराया। यहां पर लोगों को हर समय अपराधियों की धर पकड़ में लगी पुलिस का एक अलग अंदाज देखने को मिला।

loksabha election banner

गोंडा के कटरा बाजार थाना क्षेत्र की सीता और शहर कोतवाली इलाके के केशवपुर गावं के श्याम बाबू को एक दूसरे से प्यार हो गया। फिर दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाई। श्याम का लड़की के घर आना जाना था। ऐसे में धीरे-धीरे दोनों का प्यार परवान चढऩे लगा। बात घर वालों को भी पता चल गई। इस पर लड़की के परिवार के लोगों ने गहरा एतराज जताया। यही नहीं, आना जाना भी बंद हो गया। प्यार में जीने मरने की कसमें खा चुके दोनों पर इस डांट फटकार का कोई असर नहीं दिखा।

दोनों चोरी छिपे मिलने लगे। इस पर भी बैन लगा तो पांच महीने पहले दोनों ने घर से भाग गए। परिवार के लोगों के विरोध पर यह लोग इस जमाने से दूर चले गये। लड़की के भाई ने प्रेमी पर मुकदमा भी दर्ज करा दिया, लेकिन इश्क के आगे किसी की एक न चली। इसके बाद लड़की के परिवार के लोगों ने कोतवाली में तहरीर भी दी। पुलिस ने पड़ताल की तो प्रेम प्रसंग की बात सामने आई।

इसके बाद पुलिस ने अभिभावक की भूमिका निभाते हुए संपर्क साधा और प्रेमी-प्रेमिका को कोतवाली बुलाया। लड़का-लड़की और इनके परिवार के लोग भी कोतवाली पहुंचे। यहां पर दोनों परिवार के लोगों में बातचीत हुई तो बात बन गई। फिर क्या राजीखुशी से दोनों की शादी तय हो गई। बात बनी तो शुभ मुहुर्त भी निकल आया। थाना में ही पुलिस व परिवार के लोगों जनों की मौजूदगी में लड़का-लड़की ने एक-दूसरे को माला पहनाई। इसके बाद आखिऱकार दोनों ने पुलिस की मौजूदगी में जिंदगी भर साथ देने का वादा किया और परिवार के लोगों ने भी इनको अपना आशीर्वाद दिया। वहीं पुलिस भी इस बात को मानती है की पुलिस की छवि खराब है मगर पुलिस के साथ इस पल को साझा करके अगर लोग सुरक्षित महसूस कर रहे हैं तो यह पुलिस के प्रति लोगों का बढ़ता विशवास ही है।

पुलिस ने बताया कि मामला काफी पेचीदा हो गया था। दोनों के परिवार के लोगों को साथ में बैठाकर बात की गई तो मामला बन गया। इसके बाद दोनों की नगर कोतवाली में सभी के सामने शादी करा दी गई। दोनों के परिवार के लोग भी खुश थे। किसी ने शादी का विरोध नहीं किया।

दिखा पुलिस का जुदा रूप

आमतौर पर अपनी दागदार छवि के लिए बदनाम पुलिस ने एक अनूठी पहल की और एक प्रेमी युगल की शादी कराकर एक नेक काम अपने नाम कर लिया। घराती भी पुलिस ही बनी और यहां बारातियों का रोल भी खाकी वर्दी को ही अदा करना पड़ा। पल भर के लिए कोतवाली शादी का मंडप बन गया और एक जोड़े ने सबको साक्षी मानकर सात जन्मों तक साथ जीने मरने की कसमें खाई। जोड़े ने एक दूसरे को वरमाला पहना कर सात जन्मों का सम्बन्ध निभाने का वादा किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.