Move to Jagran APP

न्यूज बुलेटिन: रात 9 बजे तक उत्तर प्रदेश की पांच बड़ी खबरें

श्रीश्री रविशंकर ने हिंदू-मुस्लिमों से नफरत मिटाकर एकजुट होने की अपील की।अयोध्या आतंकी हमले पर सुनवाई पूरी हो गई है। बड़ी आयकर चोरी पकड़ी गई है।

By Nawal MishraEdited By: Published: Fri, 17 Nov 2017 10:53 PM (IST)Updated: Fri, 17 Nov 2017 10:58 PM (IST)
न्यूज बुलेटिन: रात 9 बजे तक उत्तर प्रदेश की पांच बड़ी खबरें
न्यूज बुलेटिन: रात 9 बजे तक उत्तर प्रदेश की पांच बड़ी खबरें

लखनऊ (जेएनएन)। श्रीश्री रविशंकर ने हिंदू-मुस्लिमों से नफरत मिटाकर एकजुट होने और अयोध्या मामले का हल निकालने की अपील की है। अयोध्या आतंकी हमले पर सुनवाई पूरी हो गई है। अब फैसला आने की उम्मीद है। आयकर टीम ने सौ करोड़ से ज्यादा की कर चोरी पकड़कर बड़ी सफलता हासिल की है। अवैध खनन मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने किसी को भी नही बख्शने को कहा है।

loksabha election banner

नफरत मिटाकर एकजुट हों हिंदू-मुस्लिम : श्रीश्री

लखनऊ (जेएनएन)। अयोध्या मामले का बातचीत से हल निकालने के लिए अध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली से मुलाकात की। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के कार्यालय में चली 30 मिनट की मुलाकात में अयोध्या मामले का हल आपसी सहमति से निकालने पर गंभीरता से विचार किया गया। श्रीश्री ने मुलाकात को हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए अच्छी पहल बताया। कहा कि दोनों समुदाय नफरत को मिटाकर एकजुट हों और देश की तरक्की में अपना योगदान दें।  

पूरा समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अयोध्या आतंकी हमले के मामले में सुनवाई पूरी 

इलाहाबाद (जेएनएन)। अयोध्या आतंकी हमले पर 30 नवंबर को फैसला आ सकता है। शुक्रवार को सुनवाई पूरी हो गई है। उल्लेखनीय है कि अयोध्या के रामजन्म भूमि परिसर में 12 साल पहले विस्फोट हुआ था। कोर्ट में उसी की सुनवाई चल रही थी। विशेष न्यायाधीश प्रेमनाथ ने उभयपक्ष की दलीलों को सुना। सहायक शासकीय अधिवक्ता गुलाब चंद्र अग्रहरि व बचाव पक्ष की ओर से कहा गया कि उन्हें अब कोई दलील नहीं पेश करनी है।

पूरा समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सौ करोड़ से ज्यादा की आयकर कर चोरी पकड़ी 

लखनऊ (जेएनएन)। दस्तावेजों में छेड़छाड़ और आयकर विवरणी में गोलमाल के मामले में आयकर अफसरों की टीम ने शुक्रवार को स्टील, सीमेंट व सॉल्वेंट के कारोबार से जुड़े वीके अग्रवाल एंड ग्रुप के 14 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।इस कार्रवाई में प्राथमिक तौर पर करोड़ों रुपये की इनकम टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। इस बीच नोएडा में करीब सौ करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की पकड़ी गई। 

पूरा समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अवैध खनन का जिम्मेदार कोई बचने न पाए

लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश में अवैध खनन की जांच कर रही सीबीआइ ने कोर्ट को बताया कि कौशांबी व शामली जिले में अवैध खनन में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। शेष चार जिलों की जांच चल रही है। सीबीआइ अधिवक्ता ने बताया कि छोटे से बड़े स्तर तक अधिकारी लिप्त पाए गए है। सीबीआइ सत्ता में बैठे लोगों की भूमिका की भी जांच रही है। कोर्ट ने कहा कि अवैध खनन में लिप्त अधिकारियों को बख्शा न जाए। कोई भी दोषी बचने न पाए जिससे कि यह लोगों के लिए एक सबक हो।

पूरा समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बस में मिलीं सिक्कों से भरी 48 बोरियां 

इटावा (जेएनएन)। कानपुर से सवारियां लेकर दिल्ली जा रही प्राइवेट बस में पुलिस को सिक्कों से भरी 48 बोरियां मिलीं। पुलिस चालक परिचालक को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। बस को थाने में  खड़ा करा दिया गया है। गुरुवार देर शाम कानपुर नगर के फजलगंज से एक निजी बस सवारियों के साथ सिक्कों की बोरियां भी चोरी छिपे दिल्ली ले जा रही थी। सूचना पर बकेवर पुलिस उक्त बस की तलाशी ली तो सिक्कों से भरी 48 बोरियां मिलीं। पुलिस ने चालक-परिचालक सहित कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया।

पूरा समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.