Move to Jagran APP

झूठ पर झूठ बोल रहें पीएम और सीएम: अजित सिंह

राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख अजित सिंह ने केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री पर झूठ पर झूठ बोलने और विकास से दूर रहने का आरोप लगाया।

By Ashish MishraEdited By: Published: Mon, 29 Aug 2016 08:35 PM (IST)Updated: Tue, 30 Aug 2016 08:58 AM (IST)
झूठ पर झूठ बोल रहें पीएम और सीएम: अजित सिंह

लखनऊ (जेएनएन)। विधानभवन में पूर्व मुख्यमंत्रियों के तैलचित्र की गैलरी के उद्घाटन समारोह में भाग लेने आए राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख अजित सिंह ने केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री पर झूठ पर झूठ बोलने और विकास से दूर रहने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि दिल्ली व लखनऊ की सरकारें पूरी तरह से फेल साबित हो चुकी है। अजित ने आगामी विधानसभा चुनाव में गैरभाजपाई गठजोड़ के साथ रहने के संकेत भी दिए।

loksabha election banner

अखिलेश यादव ने किया बुआ मायावती के तैल चित्र का लोकार्पण

सोमवार को रालोद मुखिया के गैलरी के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने से राजनीतिक अटकलें जोर पकड़ रही थी। माना जा रहा था कि रालोद और सपा के बीच नजदीकी फिर से बढ़ेगी लेकिन पार्टी मुख्यालय पहुंचे अजित ने पत्रकार वार्ता में केंद्र सरकार के साथ अखिलेश सरकार को भी आड़े हाथों लिया। आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री झूठ पर झूठ बोल कर जनता को गुमराह कर रहे हैं। विकास होने के सरकारी दावों को नकारते हुए अजित ने मुख्यमंत्री पर तंज भी कसा। उनका कहना था कि केवल कुछ दूरी तक ही मेट्रो ट्रेन चलवाने और एक एक्सप्रेस वे बनवाने से विशाल प्रदेश का भला न होगा।

सिंधू, साक्षी व दीपा को एक-एक करोड़ रुपया देगी यूपी सरकार

रालोद प्रमुख ने मुलायम सिंह को 'सुपर मुख्यमंत्री करार देते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश में क्या हो रहा है? इसकी सच्चाई को 'सुपर मुख्यमंत्री और शिवपाल यादव बार बार उजागर करते रहें हैं। भ्रष्टाचार चरम पर होने व सपा नेताओं द्वारा जमीनें कब्जाने का धंधा करने जैसी बात खुद सपा नेतृत्व ही करता रहा है। प्रदेश में कानून व्यवस्था जैसी कोई चीज नहीं रह गयीं। चुनाव पूर्व किसानों के कर्जे माफ करने का वादा किया था परन्तु अमल नहीं किया। मुलायम लगातार मंत्रियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं। कभी अखिलेश को डांटने व कभी शिवपाल को समझाने व सरकार के काम पर सवाल उठाने का नाटक करते हैं।

अब यूपी के सीएम अखिलेश यादव और महानायक अमिताभ करेंगे बीटीसी


अजित ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गन्ना मूल्य भुगतान पर गलतबयानी के मुद्दे पर घेरा और लालकिले की प्राचीर से झूठ बोल कर किसानों को धोखा देने की बात कही। उनका कहना था झूठ की दुकान बार-बार नहीं सजती। गठबंधन के प्रश्न पर अजित सिंह ने कहा कि रालोद अभी अकेले दम पर चुनावी तैयारी में जुटी है। समय आने पर उचित फैसला लिया जाएगा लेकिन सांप्रदायिकता के खिलाफ गैरभाजपाई गठबंधन बनता है तो बात की जाएगी।
राज्य पुनर्गठन का मुद्दा खत्म नहीं : अजित सिंह का कहना था कि छोटे राज्यों का निर्माण और राज्य पुनर्गठन का मुद्दा खत्म नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति तब ही सुधरेगी जब राज्य का पुनर्गठन हो। इस मुद्दे पर भाजपा, सपा और कांग्रेस सभी दल सहमति जता चुके है परन्तु विशेष कारणों से सही बात से कतराते है।
प्रदेश कमेठी व प्रकोष्ठ भंग : प्रदेश अध्यक्ष डा.मसूद अहमद ने इस मौके पर पूर्व मंत्री वंशनारायण सिंह पटेल, महानंद यादव, महबूब आजम, मंजूषा कपिल एडवोकेट के नेतृत्व में सैकडों समर्थकों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी। उन्होंने प्रदेश कार्यकारिणी एवं प्रकोष्ठों को भंग करने का ऐलान करते हुए जिला, मंडल व जोनल समितियों को बनाए रखने की जानकारी दी। इस अवसर पर विधानमंडल दलनेता दलवीर सिंह, मुश्ताक अहमद, अनिल दुबे, शिवकरण सिंह, राकेश कुमार सिंह मुन्ना, ओंकार सिंह, सुदेश शर्मा व रविंद्र पटेल भी उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.