Move to Jagran APP

कौशांबी मेले में धमाका में चार झुलसे, गंभीर

कौशांबी के चरवा थाने के सैयद सरावां में मंगलवार देर रात मेले में जोरदार धमाका हुआ। इसकी जद में आकर पीएसी जवान समेत चार लोग झुलस गए। इलाज के लिए सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस फिलहाल देशी बम से विस्फोट की बात कह रही है।

By Ashish MishraEdited By: Published: Wed, 25 Nov 2015 02:41 PM (IST)Updated: Wed, 25 Nov 2015 04:39 PM (IST)
कौशांबी मेले में धमाका में चार झुलसे, गंभीर

लखनऊ। कौशांबी के चरवा थाने के सैयद सरावां में मंगलवार देर रात मेले में जोरदार धमाका हुआ। इसकी जद में आकर पीएसी जवान समेत चार लोग झुलस गए। इलाज के लिए सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस फिलहाल देशी बम से विस्फोट की बात कह रही है। टायर अथवा सिलेंडर फटने की भी अफवाह है। बीती रात मेले में झांकी निकाली जा रही थी। सुरक्षा के लिए सीओ समेत कई थानों की फोर्स व पीएसी लगी थी। रात करीब एक बजे मेले में जोरदार धमाका हुआ। अफरातफरी मच गई। चारों तरफ धुएं का गुबार फैल गया। धुंध छटी तो सुरक्षा व्यवस्था में लगा 12वीं बटालियन फतेहपुर में तैनात पीएसी जवान चतुर्भुज यादव, दनियालपुर की ज्योति पुत्री अर्जुन, प्रिंस पुत्र चेतराम निवासी झलवा, रामअवतार पुत्र रणजीत निवासी नया तालाब झुलसे मिले। सीओ चायल रामभवन यादव का कहना है कि धमाका पटाखे का था। भगदड़ भी मची थी, इसमें भी कुछ लोग घायल हुए हैं। विस्फोट बम से हुआ अथवा किसी दूसरी चीज से यह बुधवार दोपहर एक बजे तक साफ नहीं हो सका था।

loksabha election banner

दर्शनार्थियों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली दुर्घटनाग्रस्त

कार्तिक मास की पूर्णिमा पर जिले के दुर्बासा धाम पर लगे मेले से दर्शन-पूजन कर वापस लौट रहे दर्शनार्थियों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली आजमगढ़ में दोपहर सड़क पर अचानक आए चरवाहे को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क किनारे खाई में पलट गया। इस दौरान ट्राली पर सवार कुछ दर्शनार्थी छिटककर दूर जा गिरे। हादसे में चालक सहित सात लोग घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई गई है। हादसा क्षेत्र के मेहियापार गांव के समीप हुआ। अंबेडकरनगर जिले के जैतपुर थानांतर्गत शाहपुर-महमूदपुर ग्राम निवासी ३८ लोग जिनमें महिलाओं की संख्या सर्वाधिक रही। सभी ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार होकर शाम अहरौला क्षेत्र स्थित दुर्वासा धाम पर आए थे। सुबह तमसा मंजूषा के संगम पर श्रद्धा की डुबकी लगाने के बाद सभी ने मेले का आनंद लिया। तत्पश्चात सभी ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार होकर वापस घर के लिए रवाना हुए थे। दुर्घटना में घायलों में चालक अनिल यादव (३८), शिवजोर (४६), जैतू (५५), रामसूरत (५०), हीरालाल (४२), रामप्यारे (४०) तथा रामरूप (३६) को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। गंभीर रूप से घायल रामरूप को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.