Move to Jagran APP

मुगलसराय-लखनऊ के बीच दौड़ पड़ी एकात्मता एक्सप्रेस

मुगलसराय जंक्शन से पहली एक्सप्रेस ट्रेन १४२५९/१४२६० एकात्मता एक्सप्रेस अपराह्न ३.३० बजे प्लेटफार्म नंबर तीन से लखनऊ के लिए रवाना हुई। सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

By Ashish MishraEdited By: Published: Thu, 11 Feb 2016 09:28 AM (IST)Updated: Thu, 11 Feb 2016 09:15 PM (IST)
मुगलसराय-लखनऊ के बीच दौड़ पड़ी एकात्मता एक्सप्रेस

लखनऊ। मुगलसराय जंक्शन से पहली एक्सप्रेस ट्रेन १४२५९/१४२६० एकात्मता एक्सप्रेस अपराह्न ३.३० बजे प्लेटफार्म नंबर तीन से लखनऊ के लिए रवाना हुई। सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह सप्ताह में एक दिन शनिवार को लखनऊ से रात्रि ११.१५ बजे चलेगी और सुबह ६.३५ बजे यहां पहुंचेगी। वहीं रविवार की रात ११ बजे मुगलसराय से वाराणसी होते हुए सुबह ५.४० बजे सुबह लखनऊ पहुंचेगी। प्लेटफार्म पर आयोजित समारोह में डीआरएम विद्या भूषण ने सांसद का स्वागत करने के साथ ट्रेन के बारे में जानकारी दी। सांसद ने बताया कि ११ फरवरी १९६८ को यहीं प्लेटफार्म नंबर एक के समीप जनसंघ के अध्यक्ष पं. दीनदयाल उपाध्याय का पार्थिव शरीर मिला था। दीनदयाल जी की विचारधारा अंत्योदय और एकात्म मानववाद पर आधारित थी। उनके एकात्म मानववाद को ध्यान में रखकर इस ट्रेन का नाम एकात्मता एक्सप्रेस रखा गया है।

loksabha election banner

कानपुर गंगा पुल मरम्मत

उत्तर रेलवे प्रशासन कानपुर गंगा पुल पर प्वाइंट और पैनल इंटरलॉकिंग करेगा। इसके चलते 11 को जहां रेलवे दोपहर 1:50 से शाम 4:20 बजे तक मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। वहीं 13 और 14 फरवरी को वरुणा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें निरस्त होंगी। ट्रेन 64207/12 कानुपर मेमू उन्नाव से कानपुर के बीच निरस्त रहेगी। 13 और 14 फरवरी को 14123/24 प्रतापगढ़ इंटरसिटी, 12179/80 आगरा इंटरसिटी, 11109/10 झांसी इंटरसिटी, 14221/22 फैजाबाद इंटरसिटी, 51813/14 झांसी पैसेंजर और 64207/12 लखनऊ कानपुर मेमू निरस्त रहेगी। ट्रेन 64216 लखनऊ कानपुर मेमू 13 को रद रहेगी। इसका लिंक रैक 64201 मेमू कानपुर से 14 को निरस्त रहेगा। ट्रेन 55236 फर्रुखाबाद-लखनऊ पैसेंजर 13 को निरस्त रहेगी, जबकि 55325 लखनऊ-फर्रुखाबाद पैसेंजर 14 को निरस्त रहेगी। इसी तरह 14 को ट्रेन 22427/28 वरुणा एक्सप्रेस कानपुर नहीं जाएगी। यह उन्नाव में निरस्त रहेगी।

उन्नाव तक जाएंगी यह ट्रेनें

64251 लखनऊ कानपुर मेमू

64204 कानपुर लखनऊ मेमू

64205 लखनऊ कानपुर मेमू

64210 कानपुर लखनऊ मेमू

64203 लखनऊ कानपुर मेमू

64206 कानपुर लखनऊ मेमू

64253 लखनऊ कानपुर मेमू

64214 कानपुर लखनऊ मेमू

64209 लखनऊ कानपुर

64252 कानपुर लखनऊ मेमू

यह ट्रेनें होंगी प्रभावित

ट्रेन 12419 गोमती एक्सप्रेस 45 मिनट देर से लखनऊ से छूटेगी

-12104 लखनऊ पुणे एक्सप्रेस 45 मिनट लेट रवाना होगी

-12542 एलटीटी गोरखपुर एक्सप्रेस कानपुर में 105 मिनट खड़ी रहेगी।

-15030 गोरखपुर पुणे एक्सप्रेस कानपुर से 10 मिनट देर से चलेगी

-18191 उत्सर्ग एक्सप्रेस 25 मिनट तक बीच रास्ते खड़ी रहेगी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.