Move to Jagran APP

होमगार्ड स्थापना दिवस पर कर्मचारी सम्मानित, सात को राष्ट्रपति पदक

आज सुबह होमगार्ड के 54वें स्थापना दिवस पर डीजी होमगार्ड्स ने सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति के गृह रक्षक व नागरिक सुरक्षा पदक से सम्मानित किया।

By Nawal MishraEdited By: Published: Tue, 06 Dec 2016 06:56 PM (IST)Updated: Tue, 06 Dec 2016 07:15 PM (IST)
होमगार्ड स्थापना दिवस पर कर्मचारी सम्मानित, सात को राष्ट्रपति पदक

लखनऊ (जेएनएन)। जहां डाल-डाल पर सोने की चिडिय़ां करती हैं बसेरा, वो भारत देश है मेरा। सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा-हमारा। बैंड व पाइप की धुन में बजते ये गीत और कदम से कदम मिलाते होमगार्ड्स के जवान और दुल्हन सा सजा परेड ग्र्राउंड। आज सुबह होमगार्ड के 54वें स्थापना दिवस के मौके पर यह मनोरम दृश्य था होमगार्ड्स मुख्यालय परेड ग्र्राउंड का। इस दौरान डीजी होमगार्ड्स ने सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति के गृह रक्षक व नागरिक सुरक्षा पदक से सात अधिकारी और कर्मचारियों को सम्मानित किया।

loksabha election banner

नोटबंदी आजाद भारत में अब तक सबसे बड़ा घोटालाः अरविंद केजरीवाल

होमगाड्र्स जवानों ने परेड कमांडर इंस्पेक्टर अशोक कुमार मणि के निर्देशन में डीजी होमगाड्र्स वीके गुप्ता को सलामी दी। उनके साथ एडीजी होमगार्ड डीएल रत्नम, डीआइजी शरत चंद्र त्रिपाठी, एसएचओ विनय मिश्रा, सीटीआइ कमांडेंट संजीव शुक्ला, जिला कमांडेंट सुधाकराचार्य पांडेय, इंस्पेक्टर वीके सिंह व अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। डीजी ने कहा कि प्रदेश में 1,18,348 होमगार्ड्स हैं। प्रति दिन लगभग 60 हजार होमगाड्र्स शहरी एवं ग्र्रामीण क्षेत्र के सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद हैं। हाल में ही होमगार्ड्स के 454 अधिकारी और 550 कर्मचारियों को एनडीआरएफ 11वीं वाहिनी के विशेषज्ञों द्वारा आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया। डीआइजी शरत चंद्र त्रिपाठी ने आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापन दिया।

राजभवन को अपराधियों का ठिकाना नहीं बनने देंगेः आजम खां

इनको मिला राष्ट्रीय पदक

  • राम कृष्ण वर्मा, मंडलीय कमांडेंट वाराणसी
  • घनश्याम चतुर्वेदी, जिला कमांडेंट मुरादाबाद
  • राजेश कुमार सिंह, बीओ लखनऊ
  • अभिमन्यु बहादुर यादव, बीओ लखनऊ
  • बृज मोहन गुप्ता, अवैतनिक कंपनी कमांडेंट मेरठ
  • आरती चतुर्वेदी, पीए डीजी होमगार्ड
  • मो. सहजाद खां, होमगाड्र्स मुख्यालय

आजम खां ने किया मुख्यमंत्री अखिलेश को अपमानित : मायावती

प्रतियोगिता में मिला प्रशस्तिपत्र

100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल करने वाले संजीव कुमार वर्मा होमगार्ड सीतापुर, द्वितीय स्थान विनोद यादव कनिष्ठ सहायक केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान, तृतीय स्थान लल्लन कुमार होमगार्ड सीटीआइ को प्रशस्ति पत्र मिला, जबकि लंगड़ी दौड़ में प्रथम स्थान अवनीश कुमार अवैतनिक पीसी कानपुर नगर, द्वितीय स्थान वीरपाल होमगार्ड सीतापुर को मिला। साइकिल रेस में प्रथम स्थान मूक बधिर सैयद अनीश मियां को मिला, द्वितीय स्थान रामदेव रनर मुख्यालय और तृतीय स्थान पाने वाले आनंद रहे।

1000-500 के नोटबंदी से कालाधन लाना परियों की कहानी : महेश भट्ट

प्रदर्शनी का किया उद्घाटन डीजी होमगार्ड ने परेड ग्राउंड स्थित एनडीआरएफ 11वीं वाहिनी की प्रदर्शनी का फीता काटकर उसका उद्घाटन किया। परेड के देश भक्ति की मनोरम ध्वनि बजाकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले बैंड और पाइप टीम को डीजी ने 10 हजार रुपये का ईनाम दिया।

नोटबंदीः जो नोट नष्ट करने थे, आरबीआइ ने बैंकों को थमा दिए


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.