Move to Jagran APP

उत्तर प्रदेश में कहीं झमाझम तो कहीं गर्मी से हाल-बेहाल

मौसम के अचानक करवट बदलने के बाद पश्चिमी उप्र में बीती रात से पसीजे बादल आज सुबह तक मेहरबान रहे। कई स्थानों पर तेज हवा के साथ झूमकर बरसे बादलों और ओलावृष्टि ने कुछ देर के लिए गुलाबी ठंडक पैदा कर दी।

By Nawal MishraEdited By: Published: Thu, 05 May 2016 09:15 PM (IST)Updated: Thu, 05 May 2016 09:31 PM (IST)
उत्तर प्रदेश में कहीं झमाझम तो कहीं गर्मी से हाल-बेहाल

लखनऊ। खलनायक बने मौसम के अचानक करवट बदलने के बाद पश्चिमी उप्र में बीती रात से पसीजे बादल आज सुबह तक मेहरबान रहे। कई स्थानों पर तेज हवा के साथ झूमकर बरसे बादलों और ओलावृष्टि ने कुछ देर के लिए गुलाबी ठंडक पैदा कर दी। हालांकि दोपहर होते-होते धूप ने गर्मी का अहसास करा दिया।

loksabha election banner

लखीमपुर, सीतापुर, फैजाबाद, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच व श्रावस्ती में आज हल्की बारिश हुई। सुलतानपुर व अमेठी में भी रात बरसात होने से मौसम का मिजाज नरम रहा। दिन में धूप की तपिश हर रोज से कम रही। हल्की बरसात के बावजूद भी किसानों के चेहरों पर मुस्कान देखी गई। इस बारिश से मेंथा और गन्ना की फसल को लाभ हुआ है, जबकि आम की फसल को लाभ होने से बागवानों में भी खुशी देखी गई। वहीं, सुबह तेज अंधड़ चलने से फतेहपुर, कन्नौज तथा इटावा में जनजीवन खासा प्रभावित रहा। सड़कों पर दो पहिया वाहन चलाना आसान नहीं था। दोपहर होने पर वातावरण में सूर्यदेव की तपिश फिर से तेज हो गई इससे आवागमन करने वाले पसीने से तरबतर नजर आए।

बरेली में रात करीब दो बजे तेज हवाओं के साथ बादल झूम कर बरसे। ओले भी गिरे। 47.3 एमएम बारिश रिकार्ड हुई है। बदायूं, शाहजहांपुर और पीलीभीत में भी बारिश हुई और करीब पांच डिग्री सेल्सियस पारा लुढ़क गया। आंवला तहसील में करीब तीन दर्जन खंभे तेज हवाओं ने उखाड़ दिए। आगरा मंडल और अलीगढ़ मंडल के एटा और कासगंज जिले में बुधवार रात ठंडी हवाएं राहत देती रहीं लेकिन गुरुवार सुबह फिर गर्मी और उमस ने बेहाल कर दिया। फीरोजाबाद में पारा गिरा तो मथुरा में दिन भर लू के थपेड़े चलते रहे। मैनपुरी में भी दिन भर उमस से लोग पसीना-पसीना रहे। गर्म हवा ने भी परेशान किया। एटा और कासगंज में हवाओं में ठंडक से राहत मिली। सहारनपुर मंडल में सुबह हल्की बारिश के बावजूद दिन भर लोग गर्मी का सितम सहते रहे। मेरठ मंडल में भी कई जिलों में बुधवार रात और गुरुवार सुबह बारिश हुई। दोपहर तक हवा में घुली ठंडक रही पर इसके बाद उमस ने सुकून छीन लिया। आंधी में पोल गिरने से बरेली के बहेड़ी में रहने वाले किसान और टीन शेड गिरने से बदायूं में भरकुइयां में जगदीश (60) की मौत हो गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.