Move to Jagran APP

रेल गमनागम में आवागमन दिक्कत से कई स्टेशनों पर हंगामा

मूरी एक्सप्रेस हादसे के बाद दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर अप और डाउन दोनों दिशाओं से टे्रनों का आवागमन ठप हो गया है। करीब तीन दर्जन टे्रनों का मार्ग बदल दिया गया है।इसके चलते आज भी रेल गमनागमन बाधित रहा। कई गाड़ियं विलंब से चलीं। लखनऊ समें कई स्टेशनों पर यात्रियों ने

By Nawal MishraEdited By: Published: Tue, 26 May 2015 11:52 AM (IST)Updated: Tue, 26 May 2015 11:56 AM (IST)
रेल गमनागम में आवागमन दिक्कत से कई स्टेशनों पर हंगामा

लखनऊ। मूरी एक्सप्रेस हादसे के बाद दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर अप और डाउन दोनों दिशाओं से टे्रनों का आवागमन ठप हो गया है। करीब तीन दर्जन टे्रनों का मार्ग बदल दिया गया है।इसके चलते आज भी रेल गमनागमन बाधित रहा। कई गाड़ियं विलंब से चलीं। लखनऊ समें कई स्टेशनों पर यात्रियों ने हंगामा भी किया। आधा दर्जन से अधिक टे्रनों का संचालन निरस्त कर दिया गया है। वहीं गोरखपुर से कानपुर जा रही चौरीचौरा एक्सप्रेस को इलाहाबाद में रद कर दिया गया।

loksabha election banner

कौशांबी में राजधानी एक्सप्रेस और जनता एक्सप्रेस बेपटरी होने से बचने के दूसरे दिन ही सोमवार को मूरी एक्सप्रेस ट्रेन पलटने की घटना कहीं दहशतगर्दों की साजिश तो नहीं! इस आशंका के मद्देनजर इंटेलीजेंस ब्यूरो (आइबी) और एंटी टेररिस्ट स्क्वॉयड (एटीएस) की विशेष टीमें इलाहाबाद व कानपुर से छानबीन के लिए पहुंच गई हैं। रेलवे प्रशासन का मानना है कि पेंड्राल क्लिपें चोरी हो जाने के कारण टे्रन असंतुलित हो गई और हादसा हो गया, पर खुफिया एजेंसियां इसे कत्तई मानने को तैयार नहीं हैं। आंतरिक सुरक्षा को खतरे में देख एटीएस और आइबी के अधिकारी रेलवे विभाग के अधिकारियों के साथ इस पूरे प्रकरण की समीक्षा कर रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि यह आतंकी अथवा नक्सली संगठनों की भी साजिश हो सकती है। यह भी सूचना है कि सरायअकिल में आधा दर्जन के करीब संदिग्ध युवकों के ठिकानों पर छापेमारी कर दो युवकों को उठाया गया है। एक शख्स जम्मू का रहने वाला है, जिसके नाम-पते की तस्दीक जम्मू-कश्मीर पुलिस से की जा रही है। अलीगढ़ के युवक का फोटो आइडी जमा कराकर छानबीन कराई जा रही है।


हेल्पलेस रही हेल्पलाइन

दुर्घटना के तीन घंटे बाद तक भी हेल्पलाइन नंबर से कोई हेल्प नहीं मिल सकी। हेल्पलाइन के पास कोई अपडेट ही नहीं था। कौशांबी में मूरी एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद रेलवे की ओर से कानपुर में 0512-1072 व इलाहाबाद में 0532-1072 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया। कंट्रोल रूम का नंबर 22067 व 22068 भी जारी कर दिया गया। नंबर जारी किए जाने के बाद से फोन घनघनाने लगे थे। कई दफा फोन रिसीव ही नहीं हुआ, जब रिसीव भी हुआ तो कोई अपडेट से इनकार किया जाने लगा।


मार्ग परिवर्तन (अप टे्रनें)

-टे्रन नंबर 12505 नार्थ ईस्ट और 12311 कालका मेल छिवकी-मानिकपुर-बांदा-कानपुर के रास्ते।

-टे्रन नंबर 12307, 12819, 12487, 12987 को प्रयाग-ऊंचाहार- कानपुर के रास्ते।

-टे्रन नंबर 12801, 12397, 14055 बरास्ता मुगलसराय-लखनऊ-कानपुर।

-14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार को वाराणसी-लखनऊ-कानपुर के रास्ते।

-12581 मड़ुवाडीह-नई दिल्ली और 12559 मडुवाडीह-नई दिल्ली को वाराणसी-लखनऊ-कानपुर होकर।

-12427 रीवा-आनंद विहार एक्स. वाया ओहान-बांदा-कानपुर।


मार्ग परिवर्तन (डाउन टे्रनें)

-टे्रन नंबर 12312 कालका मेल को कानपुर-बांदा-मानिकपुर-छिवकी के रास्ते।

-15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा और 12488 आनंद विहार-जोगबनी कानपुर-लखनऊ-मुगलसराय के रास्ते।

-टे्रन नंबर 15003 अनवरगंज-गोरखपुर, बरास्ता कानपुर-लखनऊ-वाराणसी।

-13008 श्रीगंगानगर-हावड़ा तूफान लखनऊ-इलाहाबाद के रास्ते।

-12368 आनंद विहार-भागलपुर और 12398 नई दिल्ली-गया तथा 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी कानपुर-लखनऊ-मुगलसराय के रास्ते।

-12440 नई दिल्ली-रांची, 12314 नई दिल्ली-सियालदह, 22406 आनंद विहार-बीजीटीपी, 12302 राजधानी, 22812 नई दिल्ली-भुवनेश्वर, 12310 पटना राजधानी, 12818 आनंद विहार टर्मिनल-हटिया, 12394 नई दिल्ली से पटना, 12260 नई दिल्ली-सियालदह, 12394 नई दिल्ली-मडुवाडीह एक्स. कानपुर-लखनऊ-मुगलसराय के रास्ते।

-14006 आनंद विहार-सीतामढ़ी बरास्ता कानपुर-लखनऊ-वाराणसी।


निरस्त गाडिय़ां

-22441 इलाहाबाद-कानपुर इंटरसिटी।

-14163/14113 संगम एक्सप्रेस। -13132 आनंद विहार-कोलकाता।

-12417 प्रयागराज एक्सप्रेस।

-12403 इलाहाबाद-जयपुर।

-12402-मगध (नई दिल्ली से)

-15004 चौरीचौरा एक्सप्रेस को इलाहाबाद में रद कर दिया गया।


दूसरी बार ट्रेन हादसे में बची खलील की जान

झारखंड के गुमला जिले के चैनपुर निवासी मुहम्मद खलील अंसारी किस्मत के धनी हैं। 22 साल पहले वह ट्रेन हादसे का शिकार हो चुके हैं, किस्मत उस वक्त भी मेहरबान थी और सोमवार को भी रही। खलील ने बताया कि 22 साल पहले वह न्यू जलपाई गुड़ी में हुए ट्रेन हादसे में शामिल थे। उस हादसे में उन्हें मामूली चोटें आई थीं, लेकिन कई लोग इस हादसे में मौत का शिकार हो गए थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.