Move to Jagran APP

UP terror: पूर्वी उत्तर प्रदेश बन रहा आतंकियों का नया ठिकाना

पूर्वी उत्तर प्रदेश को आतंकी अपना नया ठिकाना बना रहे है। यहां नेपाल की सीमा से सटा नौतनवा बॉर्डर आतंकियों के लिए मुफीद साबित हो रहा है।

By Nawal MishraEdited By: Published: Sun, 19 Mar 2017 08:14 PM (IST)Updated: Sun, 19 Mar 2017 08:28 PM (IST)
UP terror: पूर्वी उत्तर प्रदेश बन रहा आतंकियों का नया ठिकाना
UP terror: पूर्वी उत्तर प्रदेश बन रहा आतंकियों का नया ठिकाना
लखनऊ (जेएनएन)। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में खुफिया तंत्र का जाल बिछने के बाद अब पूर्वी उत्तर प्रदेश को आतंकी अपना नया ठिकाना बना रहे है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में नेपाल की सीमा से सटा नौतनवा बॉर्डर आतंकियों के लिए मुफीद साबित हो रहा है। लखनऊ में आतंकी सैफुल्लाह के मारे जाने और उसके साथियों की गिरफ्तारी के बाद खुफिया तंत्र को जो जानकारी मिली है, वह चौंकाने वाली है। 
सूत्रों का कहना है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में बड़े शहरों के डेवलपिंग एरिया को आतंकी अपनी पनाहगाह बना रहे है। इन लोगों ने यहां रहकर लखनऊ, कानपुर के अलावा नेपाल सीमा तक जाल फैलाना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान से इनके आका नेपाल के रास्ते आतंकी गतिविधियों को संचालित करने की कोशिश कर रहे हैं। यहां से हथियारों के अलावा बम बनाने की सामग्री की भी सप्लाई की जा रही है। सैफुल्लाह के भी सीमा पार के कनेक्शन के बारे में भी पड़ताल की जा रही है। इंटरनेट और इन कॉलोनियों में बसे खुरासान मॉड्यूल से आइएसआइएस जैसे आतंकी संगठन अपना संपर्क साध रहे है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक आतंकी पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ वारदातों को अंजाम देकर दहशत का माहौल पैदा करना चाहते थे। इनके निशाने पर लखनऊ के अलावा दूसरे शहरों के पर्यटन स्थल भी हैं। इसलिए संदिग्ध फोन नंबरों पर भी नजर रखी जा रही है। साथ ही सैफुल्लाह व इसके साथियों से मिली जानकारी की कड़ी से कड़ी जोड़कर पड़ताल की जा रही है।
हाल के कुछ सालों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में स्लीपिंग मॉड्यूल के होने का खुलासा हुआ था। बिजनौर में मध्य प्रदेश की जेल से फरार सिमी आतंकियों के रहने का पता चला। एक विस्फोट होने पर उनके द्वारा किराये के मकान को पनाहगाह बनाने की बात पता चली थी। इसके अलावा मेरठ में कुछ साल पहले हुए विस्फोट में सक्रिय रहा सलीम पतला मुरादाबाद से गिरफ्तार हुआ तो आसिफ को खुफिया तंत्र ने मेरठ से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। वेस्ट यूपी के सम्भल में नक्सलियों से अलकायदा सदस्यों की सक्रियता का खुलासा हुआ था। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे इस क्षेत्र में स्लीपिंग मॉड्यूल का जाल होने से खुफिया तंत्र ने वहां अपना जाल बिछा दिया है। इसकी भनक लगने पर आतंकियों ने भी अपनी सक्रियता कम कर दी है। आम पब्लिक के जागरूक होने पर उन्हें शरण लेने में भी दिक्कत आ रही है। लिहाजा आतंकियों ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।
नौतनवा बॉर्डर पर बढ़ी सुरक्षा 
नेपाल सीमा से पाकिस्तानी आतंकियों की उत्तर प्रदेश में घुसपैठ के चलते नौतनवा बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शनिवार को लखनऊ के इंदिरानगर में मिले कूरियर पैकेट में टिफिन के अंदर बम के बाद यह सक्रियता और बढ़ा दी गई है। नौतनवा और उससे सटे हुए इलाकों में सीआइएसएफ की चौकसी बढ़ाई गई है। जवान किसी भी वाहन को बिना चेकिंग के आने-जाने नहीं दे रहे हैं। 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.