Move to Jagran APP

शिवपाल वाले कमरे में बैठेंगे डॉ. दिनेश शर्मा, केपी मौर्य को मिला आजम खां का कमरा

उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा अब उस कक्ष में बैठेंगे, जिसमें शिवपाल सिंह यादव का कार्यालय था। केशव प्रसाद मौर्य को आजम खां का कक्ष दिया गया है।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Mon, 20 Mar 2017 01:31 PM (IST)Updated: Mon, 20 Mar 2017 06:37 PM (IST)
शिवपाल वाले कमरे में बैठेंगे डॉ. दिनेश शर्मा, केपी मौर्य को मिला आजम खां का कमरा
शिवपाल वाले कमरे में बैठेंगे डॉ. दिनेश शर्मा, केपी मौर्य को मिला आजम खां का कमरा
लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के बाद अब दो उप मुख्यमंत्री व 22 कैबिनेट मंत्रियों के बैठने का स्थान तय हो रहा है। आज विधानभवन में दो उप मुख्यमंत्री के बैठने का कमरा निर्धारित किया गया है। 
विधान भवन में मुख्यमंत्री के कक्ष के आसपास ही उनके दो नायाबों का भी कक्ष है। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा अब उस कक्ष में बैठेंगे, जिसमें शिवपाल सिंह यादव का कार्यालय था।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को समाजवादी पार्टी में काफी अहम मंत्रालय संभालने वाले मंत्री का कक्ष आवंटित किया गया है। केशव प्रसाद मौर्य को आजम खां का कक्ष दिया गया है। 

आज दिन में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इनकी मुलाकात वीवीआइपी गेस्ट हाउस में हुई। डॉ. शर्मा ने कहा कि हमारे संकल्प पत्र में लिखी सभी बातें पूरी की जाएंगी। उन्होंने कहा कि यह सरकार एक दिन नहीं बल्कि पांच वर्ष तक एक्शन में रहेगी।
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रदेश के मुख्य सचिव राहुल भटनागर के साथ ही डीजीपी जावीद अहमद, प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पांडा, प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल को तलब किया था। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर इनको सख्त निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन सभी से कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई शुरू की जाये। इसके साथ ही उन्होंने महिला संबंधी अपराधों को रोकने के लिए सख्त निर्देश भी दिए। इसके साथ ही सीएम योगी ने लखनऊ कमिश्नर भुवनेश कुमार, आईजी सतीश भारद्वाज, डीआइजी प्रवीण कुमार व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रवीर कुमार से भी भेंट की। 
यह भी पढ़ें: सीएम योगी की मंत्रियों को नसीहत, अनाप-शनाप बयान से दूर रहने को कहा

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.