Move to Jagran APP

उत्तर प्रदेश विधानपरिषद चुनाव में जमकर क्रास वोटिंग

उत्तर प्रदेश विधानपरिषद चुनाव में जमकर क्रास वोटिंग हुई। आज विधानभवन तिलक हाल में प्रात: नौ बजे से विधानपरिषद की 13 सीटों के लिए मतदान हुआ। व्हिप जारी होने बाद भी क्रास वोटिंग से कोई दल अछूता नहीं रह सका।

By Nawal MishraEdited By: Published: Fri, 10 Jun 2016 09:21 PM (IST)Updated: Fri, 10 Jun 2016 10:29 PM (IST)
उत्तर प्रदेश विधानपरिषद चुनाव में जमकर क्रास वोटिंग

लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश विधानपरिषद चुनाव में जमकर क्रास वोटिंग हुई। आज विधानभवन के तिलक हाल में प्रात: नौ बजे से विधानपरिषद की 13 सीटों के लिए मतदान हुआ। वोट डालने के लिए विधायक अलग -अलग गुटों में पहुंचते रहे। गर्मी के बावजूद वोटिंग की रफ्तार तेज सुबह से ही तेज थी। प्रात: साढ़े दस बजे तक सौ से ज्यादा वोट पड़ चुके थे। सभी निगाहें बागियों पर थीं।

loksabha election banner

व्हिप जारी करके बाद भी क्रास वोटिंग से कोई भी दल अछूता नहीं रह सका। समाजवादी पार्टी में बागी रामपाल के अलावा बुलंदशहर जिले से विधायक श्रीभगवान शर्मा गुड्डू पंडित व मुकेश पंडित के अलावा मुजफ्फरनगर जिले की बुढ़ाना सीट से नवाजिश आलम जैसे नाम क्रास वोट करने वालों में खुलकर लिए जा रहे थे। सुलतानपुर के रामचंद्र चौधरी एवं लखनऊ मध्य के विधायक रविदास मलहोत्रा को लेकर भी सपाई शंका जता रहे है। वहीं भाजपा में गोरखपुर ग्रामीण क्षेत्र से विधायक विजयबहादुर को लेकर उहापोह बनी रही वहीं बसपा में बाला प्रसाद अवस्थी की तरह गोरखपुर की चिल्लूपार सीट के राजेश त्रिपाठी भी बागी बने हैं। कांग्रेस में माधुरी वर्मा व तीन अन्य विधायकों पर क्रास वोटिंग का शक है। रालोद विधायकों ने भले ही सपा व कांग्रेस के बीच में आधी आधी वोट बांटने का दावा किया हो परन्तु एक विधायक के बसपा व एक भाजपा के खेमे में जाने की चर्चा रही। पीस पार्टी के मुखिया डा. अय्यूब भी अकेले ही अपना वोट कांग्रेस को देने का ऐलान किया जबकि दो विधायक सपा के साथ थे।

चुनाव परिणाम दलवार

प्रथम वरीयता के मत

उम्मीदवार - मत

बसपा --------

अतर सिंह - 31

दिनेश चंद्रा- 30

सुरेश कश्यप-29

सपा---------

बलराम यादव - 33

जगजीवन - 31

रामसुंदर दास- 30

यशवंत सिंह - 28

बुक्कल नवाब - 28

शतरुद्र प्रकाश - 28

रणविजय सिंह - 27

कमलेश पाठक - 27

भाजपा----------

भूपेन्द्र सिंह - 31

दयाशंकर - 20

कांग्रेस---------

दीपक सिंह - 26

-------------

द्वितीय वरीयता से जीतने वाले सपा के पांच उम्मीदवारों का कोटा

उम्मीदवार - कोटा

कमलेश पाठक - 30.71

बुक्कल नकाब - 29

यशवंत - 30

रणविजय - 31.33

शतरुद्र प्रकाश - 29


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.