Move to Jagran APP

कानपुर व लखनऊ में आज से काउंटर पर मिलेंगे आइपीएल के टिकट

कानपुर में होने वाले आइपीएल के 10 व 13 मई के मैचों के लिए टिकट आनलाइन मिलने के बाद आज से काउंटर पर भी उपलब्ध होंगे। यह टिकट काउंटर कानपुर के अलावा लखनऊ में भी बनाए गए हैं।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Fri, 21 Apr 2017 03:58 PM (IST)Updated: Fri, 21 Apr 2017 05:55 PM (IST)
कानपुर व लखनऊ में आज से काउंटर पर मिलेंगे आइपीएल के टिकट
कानपुर व लखनऊ में आज से काउंटर पर मिलेंगे आइपीएल के टिकट

लखनऊ (जेएनएन)। आइपीएल के दसवें संस्करण में उत्तर प्रदेश का कानपुर भी मेजबानी का गवाह बनने वाला है। गुजरात लायंस के होम ग्राउंड ग्रीन पार्क स्टेडियम में 10 तथा 13 मई को मैच खेले जाएंगे। इसके आनलाइन टिकट तो बिक हीं रहे हैं, टिकट आज से काउंटर पर भी मिलने लगे हैं। काउंटर पर टिकट कानपुर के साथ लखनऊ में भी मिल रहे हैं। 

loksabha election banner

कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में होने वाले आइपीएल के 10 व 13 मई के मैचों के लिए टिकट आनलाइन मिलने के बाद आज से काउंटर पर भी उपलब्ध होंगे। यह टिकट काउंटर कानपुर के अलावा लखनऊ में भी बनाए गए हैं। कानपुर ग्रीनपार्क में 10 मई को गुजरात लायंस रात आठ बजे दिल्ली डेयर डेविल्स के साथ तो 13 को शाम चार बजे सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। इसके लिए 15 अप्रैल से बुक माइ शो की साइट पर आनलाइन टिकटों की बिक्री शुरू कर दी गई थी। 

यह भी पढ़ें: क्या टीम इंडिया में इस धुरंधर की जल्द होगी एंट्री, फिर खेली जोरदार पारी

टिकटों का मूल्य 650 से लेकर 14000 रुपये के बीच निर्धारित किया गया। टिकटों को लेकर दर्शकों में उत्साह को देखकर अब इन टिकटों को बेचने के लिए आज से काउंटर खोलने की तैयारी है। कानपुर में दस व लखनऊ में पांच काउंटर खोले जाएंगे। 

यह भी पढ़ें: कंगारू बल्लेबाज ने की कीवी गेंदबाज की बेरहम पिटाई, बनाया IPL का रिकॉर्ड

लखनऊ में यहां टिकट मिलेंगे

लखनऊ में गुरु मोबाइल श्रीराम टावर, इनिशिएटिव डाटा सिस्टम आलमबाग, शुभम रेफ्रिजरेशन इन्द्रा नगर, रुचि इलेक्ट्रानिक्स हरदोई रोड, जेपी टीवी सेंटर सरोजनी नगर हज हाउस। 

कानपुर में यहां मिलेंगे टिकट

कानपुर में माल रोड पर गोयल इंडिया कार्पोरेशन व अनूप टेलीकॉम में, गोविन्द नगर में मोबाइल वाला, लाजपतनगर में लकी इलेक्ट्रानिक, लालबंगला में हलचल टेलीकाम, किदवई नगर में न्यू भगवती टेलीकाम, सोमदत्त प्लाजा में डीकेजी मोबाइल, कल्याणपुर पनकी रोड में कृष्णा इलेक्ट्रानिक्स, हरजेंदर नगर में रास इंटरप्राइजेज, बिरहाना रोड में सुपर सेल्स में टिकट मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: इतने रन बनाए, बस 1 रन और बना लेते तो कुछ इस तरह छा जाते हाशिम अमला

टिकटों के मूल्य व क्षमता

दीर्घा               क्षमता-     मूल्य

पवेलियन बालकनी-1524 -  4000

पवेलियन ग्राउंड   -1181 -  3000

ए बालकनी        -1504  - 4000

ए ग्राउंड           -1269  - 3000

बी जनरल        -2216  -  650

सी बालकनी      -4800    -1500

सी स्टाल        -5500     -1000

डी चेयर        -1500     -2500

डी इनविटेशन   -725       -2500

ई पब्लिक      -2000       -1500

वीआइपी पवेलियन-2677    -4000

डायरेक्ट्रेट पवेलियन-104    -14000

ओल्ड पवेलियन  -126     -14000

वीआइपी पवेलियन -96    -14000।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.