Move to Jagran APP

फिर दलितों और पिछड़ों को अपना बनाने की राह पर निकल रही भाजपा

भाजपा की नजर अब संगठन की ओर गई है। दलितों-पिछड़ों के बीच मजबूत पकड़ बनाने के इरादे से भाजपा अपनी तैयारी कर रही है।

By Nawal MishraEdited By: Published: Wed, 29 Mar 2017 08:14 PM (IST)Updated: Wed, 29 Mar 2017 08:21 PM (IST)
फिर दलितों और पिछड़ों को अपना बनाने की राह पर निकल रही भाजपा
फिर दलितों और पिछड़ों को अपना बनाने की राह पर निकल रही भाजपा
लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल कर सरकार बनाने के बाद भाजपा की नजर संगठन की ओर गई है। दलितों-पिछड़ों के बीच मजबूत पकड़ बनाने के इरादे से भाजपा अपनी तैयारी कर रही है। इसके लिए छह अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस से अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सभी जिलों में तीन अप्रैल को बैठक भी आयोजित की गई है।
उल्लेखनीय है कि ऐतिहासिक विजय के बाद यूपी के हर जिले में भाजपा के विधायक हैं। 
जनता के बीच अपनी विचारधारा पर जोर
प्रदेश में सरकार बनने के बाद भाजपा पदाधिकारियों की पहली बैठक भाजपा मुख्यालय पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उप मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने ऐतिहासिक जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और संगठन महामंत्री सुनील बंसल को दिया। उन्होंने पदाधिकारियों का आह्वान किया कि पूरी सक्रियता के साथ अब फिर से कार्यक्रम आयोजित हों। भाजपा स्थापना दिवस कार्यक्रम को सेक्टर स्तर पर मनाने की घोषणा की। प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने कार्यक्रमों की रूपरेखा स्पष्ट करते हुए बताया कि स्थापना दिवस कार्यक्रम के अन्तर्गत सेक्टरों पर प्रबोधन, स्वच्छता, जीएसटी के फैसलों की जिम्मेदारी, भीम एप की जानकारी के साथ ही पार्टी जनता के बीच पहुंचेगी। बंसल के मुताबिक, भाजपा का झंडा लेकर कार्यकर्ताओं की टोलियां भ्रमण पर निकलेंगी। पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह के विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा पार्टी संगठनात्मक एवं रचनात्मक कार्यों से कार्यकर्ता एवं जनता के बीच अपनी विचारधारा पहुंचाएगी। 
34 जिलों में सिर्फ भाजपा के ही विधायक 
सुनील बंसल ने बताया कि भाजपा की ऐतिहासिक विजय में 209 विधायक पहली बार निर्वाचित हुए जबकि 103 विधायक ऐसे हैं जो 45 वर्ष से कम उम्र के हैं। 34 जिलों में सिर्फ भाजपा के ही विधायक हैं। उप्र के हर जिले में भाजपा के विधायक हैं और 81 प्रतिशत सीटें हमारे पास हैं। बंसल ने 42 प्रतिशत मत पाने का श्रेय कार्यकर्ताओं को देते हुए बताया कि भाजपा के हारे हुए 78 प्रत्याशियों में 58 दूसरे नंबर पर थे जबकि 17 तीसरे और तीन उम्मीदवार चौथे स्थान पर रहे। उन्होंने आह्वान किया कि जनता की अपेक्षा पर भाजपा कार्यकर्ता, विधायक और पदाधिकारी खरा उतरें। बैठक में प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री और प्रदेश महामंत्री स्वतंत्र देव सिंह, बाल विकास पुष्टाहार मंत्री और महामंत्री अनुपमा जायसवाल, विजय बहादुर पाठक, अशोक कटारिया, सलिल विश्वनोई, विद्यासागर सोनकर, प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, प्रकाश शर्मा, राकेश त्रिवेदी, प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता, अमर पाल मौर्य, गोविंद नारायण शुक्ला, सुभाष यदुवंश, शंकर गिरि समेत कई क्षेत्रीय अध्यक्ष और क्षेत्रीय संगठन महामंत्री उपस्थित थे। 
पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने की सराहना 
केंद्र सरकार द्वारा सामाजिक एवं शैक्षिक रूप से पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने के फैसले का भाजपा की प्रदेश इकाई ने स्वागत किया है। प्रस्ताव पारित कर प्रधानमंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक ने बुधवार को यह जानकारी दी। बताया कि प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस फैसले पर प्रस्ताव पारित कर कहा गया कि इस क्रांतिकारी कदम का समाज के सभी वर्गों में प्रचार-प्रसार तथा भाजपा शासित जिला पंचायत, ब्लाक समिति, नगर निगम, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों द्वारा पारित कराने के लिए सभी एकजुट हों। कहा गया कि आजादी के बाद की सरकारों ने पिछड़ों के कल्याण के लिए कोई कार्य नहीं किया। यहां तक कि काका कालेकर कमीशन और मंडल आयोग की रिपोर्ट के बाद उसका भी संज्ञान नहीं लिया गया। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक लंबे समय से अपेक्षित मांग को पूरा किया गया है। इस ऐतिहासिक फैसले से समाज के सभी पिछड़े वर्ग को न्याय मिलेगा। 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.