Move to Jagran APP

शौचालय निर्माण में बिजनौर फस्र्ट, इलाहाबाद सेकेंड

दो अक्टूबर 2014 से शुरू की गई इस योजना में अब तक प्रदेश में सबसे अधिक शौचालय बनाने का तमगा बिजनौर जिले को मिला है, जबकि दूसरे नंबर पर इलाहाबाद का प्रदर्शन है।

By Ashish MishraEdited By: Published: Tue, 20 Jun 2017 04:06 PM (IST)Updated: Tue, 20 Jun 2017 04:06 PM (IST)
शौचालय निर्माण में बिजनौर फस्र्ट, इलाहाबाद सेकेंड
शौचालय निर्माण में बिजनौर फस्र्ट, इलाहाबाद सेकेंड

इलाहाबाद [विमल पांडेय]। गांव-गांव स्वच्छता की अलख जगाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण में उत्तर प्रदेश के बिजनौर, इलाहाबाद और मीरजापुर जिलों ने बाजी मारी है। दो अक्टूबर 2014 से शुरू की गई इस योजना में अब तक प्रदेश में सबसे अधिक शौचालय बनाने का तमगा बिजनौर जिले को मिला है, जबकि दूसरे नंबर पर इलाहाबाद का प्रदर्शन है। तीसरे नंबर पर मीरजापुर जिला है। इन तीनों जिलों ने एक लाख से अधिक शौचालय बनाए हैं। जबकि, शौचालय निर्माण की सूचना अपलोड करने में प्रधानमंत्री मोदी के चुनावी क्षेत्र का जिला वाराणसी अव्वल है।

loksabha election banner


शौचालय बनाने के बाद सबसे अधिक फोटो अपलोड 89 फीसद वाराणसी ने की है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के जिले भी शौचालय निर्माण में शीर्ष दस जिलों में स्थान बनाने में कामयाब रहे हैं। शौचालय निर्माण में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के चुनावी क्षेत्र का जिला कन्नौज चौथे नंबर पर है। वीआइपी जिला कहे जाने वाले रायबरेली, अमेठी, इटावा, सुलतानपुर और रामपुर का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा है। जबकि, सबसे कम शौचालय बनाने वाले जिलों में गौतमबुद्धनगर नगर पहले नंबर पर है।

यानी वरीयता क्रम में यह जिला सबसे नीचे है। इसी तरह नीचे से दूसरे नंबर पर गाजियाबाद है। बागपत, फैजाबाद जिले भी शौचालय निर्माण में सबसे कमजोर हैं। भारत सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट में उक्त आंकड़ों से जिलों की तस्वीर सामने आई है। पूरे प्रदेश में दूसरा नंबर हासिल करने वाले इलाहाबाद के डीपीआरओ आरपी मिश्रा ने बताया कि इलाहाबाद अभी तक पहले स्थान पर रहा है। नई रिपोर्ट के अनुसार अब दूसरे नंबर पर है।

सर्वाधिक शौचालय बनाने वाले टाप टेन जिले
क्रम: जिला शौंचालय फोटो अपग्रेशन
1- बिजनौर 123087 57.87 फीसद
2- इलाहाबाद 105108 73.84 फीसद
3- मीरजापुर 104546 64.72 फीसद
4- कन्नौज 82520 58.13 फीसद
5- गाजीपुर 80687 60.38 फीसद
6- जौनपुर 74619 55.21 फीसद
7- प्रतापगढ़ 74608 52.26 फीसद
8-गोरखपुर 65196 73.85 फीसद
9- अमरोहा 60841 59.76 फीसद
10- वाराणसी 59373 89.97 फीसद

वीआइपी जिलों का हाल
इटावा : 24885 84.91 फीसद
अमेठी : 24847 78.04 फीसद
रायबरेली : 46657 60.91 फीसद
लखनऊ : 21354 77.13 फीसद
मथुरा : 35760 74.62 फीसद
सुलतानपुर : 36931 91.42 फीसद
रामपुर : 41018 62.32 फीसद

सबसे कम शौचालय निर्माण वाले पांच जिले
1.गौतमबुद्ध नगर: 3106 69 फीसद
2- गाजियाबाद : 13824 75.06 फीसद
3- बागपत: 14598 82.33 फीसद
4-फैजाबाद : 17508 83.73 फीसद
5- हमीरपुर : 17732 71.22 फीसद
 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.