Move to Jagran APP

उत्तर प्रदेश में 46 अफसरों का तबादला कर नई तैनाती

उत्तर प्रदेश शासन ने एक आइएएस और 45 सीनियर पीसीएस अफसरों के तबादले किए आइएएस सी. इंदुमती को मुरादाबाद का सीडीओ बनाया गया है।

By Nawal MishraEdited By: Published: Wed, 19 Jul 2017 09:00 PM (IST)Updated: Wed, 19 Jul 2017 09:43 PM (IST)
उत्तर प्रदेश में 46 अफसरों का तबादला कर नई तैनाती
उत्तर प्रदेश में 46 अफसरों का तबादला कर नई तैनाती

लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश शासन ने आज एक आइएएस और 45 सीनियर पीसीएस अफसरों के तबादले कर उनको नई तैनाती दी है। इनमें एक आइएएस सी. इंदुमती को मुरादाबाद का सीडीओ बनाया गया है। सी. इंदुमती पहले फतेहपुर में तैनात थी। कुछ दिन पहले ही आग की चपेट में आए किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलसचिव उमेश मिश्र का भी तबादला कर दिया गया है। 

loksabha election banner

यह भी पढ़ें: सपा सरकार की सभी नियुक्तियों की होगी सीबीआइ जांचः योगी

नाम      -   कहां थे   -   कहां गए 

  • 1-कमलेश कुमार, अपर आयुक्त इलाहाबाद मंडल- नगर आयुक्त फीरोजाबाद
  • 2-अवधेश तिवारी, अपर आयुक्त मनोरंजन कर-संभागीय खाद्य नियंत्रक आगरा
  • 3-श्री प्रकाश गुप्ता, उप भूमि व्यवस्था आयुक्त- एडीएम (प्रशासन) लखनऊ
  • 4-राम अवतार, अपर निदेशक अर्थ एवं संख्या प्रभाग- सचिव इलाहाबाद विकास प्राधिकरण
  • 5-शिव प्रसाद, विशेष सचिव दुग्ध विकास- सीडीओ फतेहपुर
  • 6-राज कुमार श्रीवास्तव, अपर आयुक्त दुग्ध विकास- वर्तमान पद के साथ महाप्रबंधक (प्रशासन) पीसीडीएफ
  • 7-ओम प्रकाश राय, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण बरेली- कुलसचिव एपीजे कलाम विवि
  • 8-पुनीत शुक्ला, उप संचालक चकबंदी- एडीएम (नगर) मुरादाबाद
  • 9-उमेश मिश्र, कुल सचिव केजीएमयू-विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा
  • 10-श्री हरि प्रताप शाही प्रतीक्षारत- विशेष सचिव नगर विकास
  • 11- विवेक श्रीवास्तव एसडीएम लखनऊ- नगर मजिस्ट्रेट लखनऊ
  • 12- विनय कुमार सिंह, स्थानांतरणाधीन नगर मजिस्ट्रेट लखनऊ-नगर मजिस्ट्रेट मुरादाबाद
  • 13-मनोज कुमार, एडीएम (वित्त एवं राजस्व) बरेली-एडीएम (भूअ) गौतमबुद्धनगर
  • 14-महेंद्र कुमार मिश्र, उप भूमि व्यवस्था आयुक्त-संयुक्त सचिव विकास प्राधिकरण लखनऊ
  • 15-ममता यादव, स्थानांतरणाधीन अपर आयुक्त कानपुर मंडल-विशेष सचिव कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार विभाग
  • 16-देवेंद्र कुमार कुशवाहा, बाह्य सहायतित परियोजना-सीडीओ रामपुर
  • 17-राजेश कुमार पांडेय, सचिव एवं अपर आयुक्त आवास विभाग- विशेष सचिव आवास एवं शहरी विकास
  • 18-राजाराम, स्थानांतरणाधीन अपर आयुक्त आगरा- अपर आयुक्त कानपुर बने रहेंगे
  • 19-वंदना त्रिपाठी, उप भूमि व्यवस्था आयुक्त-सचिव उच्चतर शिक्षा आयोग इलाहाबाद
  • 20-राम गोपाल, स्थानांतरणाधीन एडीएम न्यायिक कासगंज- नगर मजिस्ट्रेट बुलंदशहर
  • 21-जगतपाल ंिसह,  एडीएन (न्यायिक) हापुड़-एडीएम (विरा) बरेली
  • 22-वैभव मिश्र, एसडीएम सहारनपुर-नगर मजिस्ट्रेट सहारनपुर
  • 23-शैलेंद्र कुमार भाटिया स्थानांतारणाधीन एडीएम (न्यायिक) शामली- विशेष कार्याधिकारी यमुना एक्सप्रेसवे प्रधाकिरण गौतमबुद्धनगर
  • 24-प्रेम प्रकाश पाल, संभागीय खाद्य नियंत्रक वाराणसी- सदस्य वक्फ न्यायाधिकरण लखनऊ
  • 25-आलोक कुमार वर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी आजमगढ़- उप संचालक चकबंदी आजमगढ़ का अतिरिक्त प्रभार
  • 26-मनीष कुमार नाहर, स्थानांतरणाधीन-एडीएम (न्यायिक) कासगंज
  • 27-राजेश कुमार सिंह-एडीएम न्यायिक शाहजहांपुर- विशेष कार्याधिकारी नोएडा
  • 28-देव कृष्ण तिवारी, अपर आयुक्त वाराणसी मंडल- संभागीय खाद्य अधिकारी वाराणसी का अतिरिक्त प्रभार
  • 29-ओम प्रकाश वर्मा, नगर आयुक्त सहारनपुर- एडीएम (नगर) बरेली
  • 30-शीतला प्रसाद-2,सीडीओ जौनपुर-विशेष सचिव खाद्य एवं रसद, प्रबंध निदेशक खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम
  • 31-आलोक सिंह, एडीएम (वि,रा) फतेहपुर- सीडीओ जौनपुर
  • 32-जगदीश सिंह, स्थानांतरणाधीन न्यायिक संभल-एडीएम (वि,रा)-फतेहपुर
  • 33-अजय कांत सैनी, एडीएम (विरा) पीलीभीत- एडीएम उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय लखनऊ
  • 34-बृज किशोर, एडीएम (न्यायिक) चित्रकूट- एडीएम (वि,रा) पीलीभीत
  • 35-गौरव वर्मा, एडीएम (वि,रा) मेरठ- नगर आयुक्त सहारनपुर
  • 36- आनंद कुमार शुक्ला, एडीएम (विरा) गाजीपुर-एडीएम (विरा) मेरठ 
  • 37-राजेश कुमार-3 एडीएम (न्यायिक) हाथरस-एडीएम (विरा) गाजीपुर
  • 38-आलोक कुमार, एडीएम (नगर) बरेली-सचिव नेडा लखनऊ
  • 39-विजय कुमार-1 स्थानांतरणाधीन एडीएम प्रशासन झांसी- अपर आयुक्त नगर निगम आगरा
  • 40-पुष्पराज सिंह, अपर नगर आयुक्त नगर निगम मेरठ-उपर निदेशक मंडी लखनऊ
  • 41- त्रिलोकी सिंह, एडीएम (विरा) गोंडा- अपर नगर आयुक्त नगर निगम इलाहाबाद
  • 42-रत्नाकर मिश्र, एडीएम (न्यायिक) मुरादाबाद-एडीएम(विरा) गोंडा
  • 43-आलोक कुमार सिंह-3 एडीएम (न्यायिक) गाजियाबाद- कुलसचिव गौमतबुद्ध विश्वविद्यालय नोएडा
  • 44-हरीशंकर, एडीएम (न्यायिक) बरेली-एडीएम (प्रशासन) झांसी
  • 45-राजेश कुमार राय, अपर आयुक्त लखनऊ मंडल-कुलसचिव केजीएमयू

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.