Move to Jagran APP

प्रदेश के 29017 आवेदकों का मिला हज जाने का मौका, पिछले साल से सात हजार अधिक

वैसे तो प्रदेश के हज आवेदकों की किस्मत का फैसला ऑनलाइन लॉटरी से किया गया। लॉटरी से प्रदेश के 29017 आवेदकों की दुआ कबूल हो गई हैं।

By Ashish MishraEdited By: Published: Tue, 21 Mar 2017 05:46 PM (IST)Updated: Tue, 21 Mar 2017 06:01 PM (IST)
प्रदेश  के 29017 आवेदकों का मिला हज जाने का मौका, पिछले साल से सात हजार अधिक
प्रदेश के 29017 आवेदकों का मिला हज जाने का मौका, पिछले साल से सात हजार अधिक

लखनऊ (जेएनएन)। वैसे तो प्रदेश के हज आवेदकों की किस्मत का फैसला ऑनलाइन लॉटरी से किया गया। लॉटरी से प्रदेश के 29017 आवेदकों की दुआ कबूल हो गई हैं। हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई की गाइड लाइन के मुताबिक 21 मार्च को प्रदेश के आवेदकों का चयन ऑनलाइन लॉटरी निकाल कर किया गया। वहीं प्रदेश के 21 जिलों में निर्धारित कोटे से कम आवेदन आने के कारण 3762 आवेदकों की किस्मत का फैसला लॉटरी से एक दिन पहले ही हो गया है। वहीं नियमानुसार 70 वर्ष से अधिक (ए क्षेणी के 4551) और लगातार तीसरी बार आवेदन करने वाले (बी क्षेणी के 1082) सहित कुल 5633 आवेदकों का चयन पहले ही किया जा चुका है। इसबार प्रदेश की 29017 आवंटित सीटों पर कुल 51356 आवेदकों ने हज यात्रा पर जाने की तमन्ना जाहिर की है। ऐसे में करीब 22339 आवेदकों को इस बार हज यात्रा से महरूम होना पड़ेगा। इस संबंध में हज कमेटी के सचिव जुबैर अहमद ने बताया कि सेंट्रल हज कमेटी ने प्रदेश को 29017 सीटों का कोटा आवंटित किया है। प्रदेश के आवंटित कोटे को जिलेवार मुस्लिम आबादी के अनुसार बांटा गया था, लेकिन 21 जिले ऐसे हैं जहां आवंटित कोटे से कम आवेदन मिले हैं। इसलिए इन सभी जिलों का चयन लॉटरी से पहले ही कर लिया गया है।

एक नजर
कुल आवेदक- 51356
आरक्षित श्रेणी- 5633
आवंटित कोटा- 29017

यह हैं जिले
जिला आवेदक कोटा
बहराइच 728 759
बदायूं 248 442
देवरिया 151 218
फरुखाबाद 122 168
फिरोजाबाद 150 191
हरदोई 236 338
कन्नौज 152 166
कुशीनगर 144 377
लखीमपुर खीरी 382 491
मथुरा 112 132
मिर्जापुर 113 119
पीलीभीत 223 298
शाहजहांपुर 176 321
सीतापुर 539 543
कानपुर देहात 60 107
हाथरस 63 97
सोनभद्र 46 63
महोबा 31 35
मैनपुरी 21 61
ऐटा 31 89
औरेया 34 62

हज लॉटरी आज
प्रदेश के हज आवेदकों की किस्मत का फैसला मंगलवार को ऑनलाइन लॉटरी निकाल कर किया जाएगा। स्टेट हज कमेटी चेयरमैन आजम खां दोपहर एक बजे गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बटन दबाकर लाटरी का उद्घाटन करेंगे। जिलेवार 19622 सीटों पर ऑनलाइन लॉटरी निकाली जाएगी। लॉटरी में प्रदेश के 54 जिलों के कुल 41961 आवेदकों की किस्मत का फैसला होगा। इस मौके पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष मौलाना डॉ. कल्बे सादिक, ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, सुन्नी वक्फ बोर्ड चेयरमैन जुफर फारुखी व शिया वक्फ बोर्ड चेयरमैन वसीम रिजवी सहित कमेटी के सदस्य शामिल होंगे।

लखनऊ से 640 लोग जाएंगे हज
इस बार लखनऊ से हज यात्रा के लिए 2640 लोगों ने आवेदन किया है। इसमें 640 आवेदकों को ही हज यात्रा पर जाने का मौका नसीब होगा। जबकि, प्रदेश में सबसे ज्यादा आवेदक मुरादाबाद से 1030, बिजनौर से 1028, बरेली से 997, सहारनपुर से 944, रामपुर से 767 और बहराइच से 759 आवेदकों को हज यात्रा पर भेजा जाएगा।
 

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.