Move to Jagran APP

UP Election 2017: असमंजस में शिवपाल खेमे के 217 उम्मीदवार

शिवपाल खेमे के उम्मीदवार असमंजस में हैं। यूं तो शिवपाल ने 394 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं लेकिन इनमें 178 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्हें अखिलेश की सूची में भी जगह मिली है।

By Ashish MishraEdited By: Published: Tue, 17 Jan 2017 01:50 PM (IST)Updated: Tue, 17 Jan 2017 03:26 PM (IST)
UP Election 2017: असमंजस में शिवपाल खेमे के 217 उम्मीदवार
UP Election 2017: असमंजस में शिवपाल खेमे के 217 उम्मीदवार

लखनऊ (जेएनएन)। अखिलेश यादव को चुनाव आयोग से समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष का दर्जा और चुनाव चिह्न साइकिल मिलने के बाद उनकी सूची के उम्मीदवारों की खुशी बढ़ गयी है जबकि शिवपाल खेमे के उम्मीदवार असमंजस में हैं। यूं तो शिवपाल ने 394 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं लेकिन इनमें 178 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्हें अखिलेश की सूची में भी जगह मिली है। संकेत मिल रहे हैं साइकिल चुनाव चिह्न की वजह से ये लोग अखिलेश के पाले में ही जाना पसंद करेंगे। ऐसे में शिवपाल खेमे के 217 उम्मीदवारों के सामने असमंजस है। अखिलेश यादव अब तक 236 और शिवपाल 394 उम्मीदवार घोषित कर चुके हैं। अखिलेश की सूची में 58 उम्मीदवार ऐसे हैं जो शिवपाल की सूची में नहीं थे। यानी उनके 178 उम्मीदवार कॉमन हैं।

लौटी मंत्रियों की खुशी
शिवपाल की सूची में मंत्री अरविन्द सिंह गोप की सीट रामनगर पर सांसद बेनी प्रसाद वर्मा के पुत्र राकेश वर्मा, कैबिनेट मंत्री राम गोविंद चौधरी की परंपरागत सीट बांसडीह में नीरज सिंह गुड्डू और राज्यमंत्री तेज नारायण पाण्डेय उर्फ पवन पाण्डेय की अयोध्या सीट पर उनके ममेरे भाई आशीष पाण्डेय को टिकट मिला था।

इनकी भी बढ़ी उम्मीद
शिवपाल ने प्रदेश अध्यक्ष के रूप में 28 दिसंबर को जारी की प्रत्याशियों की सूची में बिलारी, धनौरा, नौगांव सादात, डिबाई, शिकारपुर, छर्रा, पटियाली, भोगांव, किशनी, बदायूं, बहेड़ी, नवाबगंज, पूरनपुर, निघासन, सिंधौरी, शाहाबाद, गोपामऊ, सांडी, संडीला, मलिहाबाद, सुलतानपुर सदर, लभ्भुआ, कायमगंज, दिबियापुर, औरैया, अकबरपुर रनिया, घाटमपुर, जहानाबाद, पट्टी, मेजा, बारा, रामनगर, जैदपुर, अयोध्या, टांडा, आलापुर, महसी, शोहरतगढ़, फरेंदा, बरहज, मेहनगर, बांसडीह, बदलापुर और घोरावल क्षेत्र के विधायकों का टिकट काट दिया था। इन विधायकों को फिर से टिकट मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।

इनकी आस बंधी
शिवपाल यादव ने अपनी सूची में बिल्हौर की विधायक व राज्यमंत्री अरुण कुमार कोरी को रसूलाबाद से टिकट दिया था और इस सीट से चुनाव लड़ते रहे पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया को बिल्हौर से प्रत्याशी बनाया था। कृषि मंत्री बने विनोद सिंह उर्फ पंडित सिंह को गोंडा के स्थान पर तबरगंज से प्रत्याशी बनाया था। अब इन्हें अपनी पूर्व की सीटों से टिकट मिलने की आस बंधी है।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.