Move to Jagran APP

जैतीपुर में ही सवा दो घंटे खड़ी रही गोमती एक्सप्रेस

जागरण संवाददाता, लखनऊ : सोनिक स्टेशन के पास ओवर हेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) लाइन टूटने के चलते लखनऊ-कानपुर

By JagranEdited By: Published: Sat, 17 Jun 2017 06:35 PM (IST)Updated: Sat, 17 Jun 2017 06:35 PM (IST)
जैतीपुर में ही सवा दो घंटे  खड़ी रही गोमती एक्सप्रेस
जैतीपुर में ही सवा दो घंटे खड़ी रही गोमती एक्सप्रेस

जागरण संवाददाता, लखनऊ : सोनिक स्टेशन के पास ओवर हेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) लाइन टूटने के चलते लखनऊ-कानपुर रेलखंड पर ट्रेन संचालन थम गया। करीब दो से तीन घंटे तक ट्रेनें बीच रास्ते में फंसी रहीं। लखनऊ से नई दिल्ली जा रही गोमती एक्सप्रेस भी जैतीपुर में ही सवा दो घंटे तक खड़ी रही।

loksabha election banner

सुबह करीब 6:30 बजे सोनिक के पास ओएचई लाइन टूट गई। इसके चलते लखनऊ से कानपुर रूट की अप लाइन वाली ट्रेनों का संचालन ठप हो गया। इस बीच ट्रेन 12419 गोमती एक्सप्रेस जैतीपुर पहुंच गई थी। ट्रेन को यहीं पर रोक दिया गया। तार टूटने की सूचना स्टेशन मास्टर ने कंट्रोल रूम को दी। जिसके बाद लखनऊ से टॉवर वैगन भेजी गई। रेलवे ने सुबह करीब सवा सात बजे से ब्लॉक लेकर काम करना शुरू किया। करीब 8:30 बजे लाइन जोड़कर ट्रेन संचालन बहाल कर दिया गया। इस बीच गोमती एक्सप्रेस में सवार दैनिक यात्रियों ने जैतीपुर स्टेशन पर हंगामा कर दिया। जबकि 64251 लखनऊ जंक्शन-कानपुर मेमू, 19710 कामाख्या-जयपुर कविगुरु एक्सप्रेस हरौनी में, 64203 लखनऊ कानपुर मेमू मानकनगर में ही खड़ी कर दी गई।

उधर कानपुर से लखनऊ आ रही मेमू ट्रेन में लगा पेंटो उन्नाव के पास टूट गया। इसके चलते कानपुर से लखनऊ आ रही 15016 यशवंतपुर गोरखपुर एक्सप्रेस को उन्नाव, 15108 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस को मगरवारा, 19039 अवध एक्सप्रेस को उन्नाव और 13484 फरक्का एक्सप्रेस को बीच रास्ते रोका गया।

----------------------

ट्रेनों की घंटों लेटलतीफी भी यात्रियों पर भारी

इस गर्मी में यात्रियों को ट्रेनों की घंटों लेटलतीफी भी परेशान कर रही है। ट्रेन संख्या 12353 हावड़ा लालकुआं एक्सप्रेस 13 घंटे देरी से आयी। जबकि 15654 पांच घंटे, 15280 पूरबिया एक्सप्रेस साढे़ पांच घंटा, 14674 शहीद एक्सप्रेस पांच घंटे, 13238 कोटा पटना एक्सप्रेस साढ़े छह घंटे, 15710 कविगुरु एक्सप्रेस चार घंटे, 12183 भोपाल प्रतापगढ़ एक्सप्रेस छह घंटे की देरी से आयी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.