Move to Jagran APP

अप्रैल और अक्टूबर महीने में 14-14 दिनों की सरकारी छुट्टी

सरकारी नौकरी करने वालों के लिए इस बार बड़ी खुशखबरी है। साल 2017 में अप्रैल महीने 5 रविवार समेत कुल 14 छुट्टियां मिलेगीं।

By Nawal MishraEdited By: Published: Tue, 06 Dec 2016 06:05 PM (IST)Updated: Tue, 06 Dec 2016 10:51 PM (IST)
अप्रैल और अक्टूबर महीने में 14-14 दिनों की सरकारी छुट्टी

लखनऊ (जेएनएन)। सरकारी नौकरी करने वालों के लिए इस बार बड़ी खुशखबरी है आमतौर पर दशहरा और दीपावली पर सरकारी कर्मचारियों को एक साथ लंबी छुट्टियां मिलती हैं लेकिन 2017 में तो अप्रैल महीना अन्य पर भारी है। इस महीने 5 रविवार समेत कुल 14 छुट्टियां मिलेगीं। सितंबर में दशहरा और अक्टूबर में दीपावली आदि की मिलाकर कुल 16 छुट्टियां मिलेंगी।

loksabha election banner

नए साल में शनिवार-रविवार को 12 सार्वजनिक अवकाश

उत्तर प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन अनुभाग की तरफ से वर्ष 2017 में पडऩे वाले राष्ट्रीय पर्व, त्योहार, महापुरुषों की जयंती, बंदी आदि की सार्वजनिक अवकाश की सूची जारी कर दी गई है। 'नेगोशिएबुल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881 'के अधीन राज्यपाल ने छुट्टियों को मंजूरी दे दी है। अनुभाग के सचिव मणि प्रसाद मिश्र ने इसे जारी करते हुए बताया है कि वर्ष 2017 में अप्रैल माह में एक तारीख को वाणिज्यिक बंदी रहेगी। इसी प्रकार चार अप्रैल को रामनवमी, पांच को महर्षि कश्यप एवं महाराज गुहा जयंती, आठ को चेट्टीचंद, नौ को महावीर जयंती, 11 को मोहम्मद हजरत अली की जयंती, 14 को अंबेडकर जयंती, गुड फ्राइडे एवं हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी गरीब नवाज रहमतुल्ला का उर्स, 15 को ईस्टर शनिवार, 17 को चंद्रशेखर जयंती व ईस्टर सोमवार है। साथ ही अप्रैल में दो, नौ, 16, 23 व 30 को रविवार है।

अयोध्या में विवादित ढांचा की 24वीं बरसी पर आज पसरी खामोशी

छुट्टियों के मौसम पर नजर दौड़ाई जाए तो इस वर्ष 29 सितंबर को नवमी, 30 को विजयदशमी, एक अक्टूबर को मोहर्रम, दो को गांधी जयंती की लगातार छुट्टियां हैं। अक्टूबर में ही 18 को नरक चतुर्दशी, 19 को दीपावली, 20 को गोवर्धन पूजा, 21 को भईयादूज व चित्रगुप्त जयंती, 22 को रविवार की लगातार छुट्टियां हैं। इसी क्रम में 26 को छठ और 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल व आचार्य नरेंद्रदेव जयंती की छुट्टी है। अक्टूबर में एक, आठ, 15, 22 व 29 को रविवार और 14 को दूसरा शनिवार की छुट्टी है। आगामी एक फरवरी को वसंत पंचमी, वर्ष 13 मार्च को होली, 26 जून को ईद, सात अगस्त को रक्षाबंधन, दो सितंबर को बकरीद है। इस प्रकार कर्मचारी अप्रैल और अक्टूबर माह में एक-दो दिनों की छुट्टियां लेकर लंबी छुट्टी का मजा ले सकते हैं।

राजभवन को अपराधियों का ठिकाना नहीं बनने देंगेः आजम खां


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.