Move to Jagran APP

हर बुधवार और शनिवार को ग्राम्य पोषण दिवस

समाधान दिवस (थाना दिवस) और तहसील दिवस के औपचारिक होने के सवालों के बीच सरकार ने ' ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण ' दिवस का निर्णय किया है। प्रत्येक बुधवार व शनिवार को गांव में इसका आयोजन होगा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव आलोक रंजन

By Nawal MishraEdited By: Published: Wed, 20 May 2015 08:23 PM (IST)Updated: Wed, 20 May 2015 08:26 PM (IST)
हर बुधवार और शनिवार को ग्राम्य पोषण दिवस

लखनऊ। समाधान दिवस (थाना दिवस) और तहसील दिवस के औपचारिक होने के सवालों के बीच सरकार ने ' ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण ' दिवस का निर्णय किया है। प्रत्येक बुधवार व शनिवार को गांव में इसका आयोजन होगा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव आलोक रंजन ने कहा कि गांवों में सेवा के लिए डॉक्टरों को ग्र्रामीण तैनाती व वाहन भत्ता देने की कार्यवाही शुरू की जाए। उन्होंने स्वास्थ्य सेवा में शिथिलता बरतने की आरोपी 1500 आशा बहू की सेवा खत्म कर 25 सौ पदों पर नई भर्ती का निर्देश भी दिया। नर्सों के 22 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने की अधिकारियों को हिदायत दी। आलोक रंजन ने डायल 108 एम्बुलेंस सेवा के लिए 500 और डायल 102 सेवा के लिए एक हजार नई एंबुलेंस खरीदने की कार्यवाही जल्द शुरू करने और ब्लाक स्तर के अस्पतालों में दवा के स्टाक ऑनलाइन करने का निर्देश दिया। लैब टेक्निशियन के रिक्त पदों पर भर्ती का अधियाचन अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजने को कहा।

loksabha election banner

मुख्य सचिव ने बताया कि 66 पीएचसी की स्थापना के लिए 2.21 करोड़ और उपकरण के लिए 71.16 करोड़ रुपये का इंतजाम किया गया है। 26 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना के लिए 9.34 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं। वित्तीय वर्ष 2015-16 में जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को पीएफएमएस के माध्यम से भुगतान करया जाएगा। बैठक में प्रमुख सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन रजनीश दुबे, प्रमुख सचिव स्वास्थ्थ अरविन्द कुमार, सचिव अरविंद नारायण मिश्र, विशेष सचिव अभिषेक प्रकाश समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

ट्रामा सेंटर के लिये धन जारी

मीरजापुर, हापुड़, कानपुर देहात, सीतापुर, मुरादाबाद, सोनभद्र, इलाहाबाद, बलिया व झांसी में निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर का काम पूरा करने के लिए 7.25 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय के विस्तार के लिए जमीन आवंटित हो चुकी है, लिहाजा सभी निर्माण कार्य मार्च 2016 तक पूरा का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आधुनिक पोस्टमार्टम हाउस का निर्माण कार्य मार्च 2016 तक पूरा कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

समय सीमा तय

मुख्य सचिव ने 50 महिला चिकित्सालयों में 100 बिस्तरों वाले प्रसूति केंद्र का निर्माण पूरा करने के लिए समय सीमा भी तय कर दी है। बागपत में अक्टूबर, बदायूं में नवंबर, बिजनौर व अमरोहा के अस्पतालों का कार्य दिसंबर तक पूरा करने की समय सीमा निर्धारित की गई है। हरदोई, गाजियाबाद, सहारनपुर, मैनपुरी, फीरोजाबाद के महिला अस्पतालों में जनवरी 2016 तक सौ बिस्तरों पर भर्ती का लक्ष्य रखा गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.