Move to Jagran APP

गर्मी में स्पेशल ट्रेन बनेंगी सौगात

रेल मंत्रालय इस बार गर्मियों में यात्रियों को फजीहत से बचाने को ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। यह उन यात्रियों के लिए मददगार साबित हो सकती हैं जिन्हें अभी तक कंफर्म बर्थ नहीं मिली है। ऐसे यात्री स्पेशल ट्रेनों में भी तत्काल की बर्थ करवा सकते हैं।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Mon, 30 Mar 2015 12:12 PM (IST)Updated: Mon, 30 Mar 2015 12:18 PM (IST)
गर्मी में स्पेशल ट्रेन बनेंगी सौगात

लखनऊ। रेल मंत्रालय इस बार गर्मियों में यात्रियों को फजीहत से बचाने को ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। यह उन यात्रियों के लिए मददगार साबित हो सकती हैं जिन्हें अभी तक कंफर्म बर्थ नहीं मिली है। ऐसे यात्री स्पेशल ट्रेनों में भी तत्काल की बर्थ करवा सकते हैं।

loksabha election banner

रेल मंत्रालय ने जम्मू के कटरा, दिल्ली, चंडीगढ़, नागलडैम, मुंबई के लिए ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। जैसे यात्रियों की डिमांड बढ़ती जाएगी उसी अनुपात में रेल प्रशासन ट्रेनों का संचालन बढ़ाता जाएगा। रेल प्रशासन के मुताबिक दिल्ली तथा मुंबई के बीच मई से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाना है। बिहार से दिल्ली, बनारस से दिल्ली, बनारस से मुंबई, गोरखपुर से मुंबई, गोरखपुर से दिल्ली के बीच भी लखनऊ होकर ट्रेन का संचालन होना है। इसके अलावा कई टेनों में कुछ माह के लिए अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की जा रही है। इन कोचों के लगने से तीस से चालीस प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों को राहत मिल सकती है।

लखनऊ से जम्मू (कटरा) स्पेशल ट्रेन

लखनऊ से दो अप्रैल से ट्रेन संख्या 04941 शाम 5.35 बजे प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को चलेगी जो दूसरे दिन दोपहर एक बजे कटरा पहुंचेगी। ट्रेन का संचालन लखनऊ से 29 जून तक होगा। कटरा से 04942 स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को चलेगी। ट्रेन कटरा से दोपहर 3.30 बजे चलेगी जो अगले दिन दोपहर 12.40 बजे लखनऊ आएगी। कटरा से ट्रेन 30 जून तक चलेगी। ट्रेन का ठहराव शाहजहांपुर, मुरादाबाद, सहारनपुर, जगाधरी, अंबाला कैंट, पठानकोट, जम्मूतवी, उधमपुर स्टेशन पर होगा। टेन में एसी सेकेंड, थर्ड एसी, स्लीपर और जनरल के कोच लगेंगे।

नागलडैम साप्ताहिक स्पेशल

ट्रेन संख्या 04924 पंजाब के नागलडैम से छह अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक सोमवार को रात 11.45 बजे चलाकर अगले दिन दोपहर 2 बजे लखनऊ पहुंचेगी। जबकि ट्रेन संख्या 04923 लखनऊ से सात अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक मंगलवार शाम 6.25 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8.50 बजे नागलडैम पहुंचेगी। ट्रेन में एक एसी, तीन स्लीपर औ आठ जनरल कोच होंगे।

लोकमान्य तिलक से गोरखपुर (प्रीमियम ट्रेन)

लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर प्रीमियम (02047/02048) के 26 फेरे लगेंगे। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से ट्रेन संख्या 02047 प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 3.50 बजे प्रस्थान करेगी जो दूसरे दिन लखनऊ होते हुए गोरखपुर रात्रि 10.30 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन दो अप्रैल से 25 जून 2015 तक चक्कर लगाएगी। गोरखपुर से ट्रेन संख्या 02048 का संचालन चार अप्रैल से 27 जून तक होगा। गोरखपुर से ट्रेन प्रत्येक शनिवार की मध्य रात्रि 12.30 बजे चलेगी जो लखनऊ होते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनस दूसरे दिन सुबह 8.15 बजे पहुंचेगी।

नई दिल्ली से लखनऊ स्पेशल ट्रेन

नई दिल्ली से ट्रेन संख्या 04406 का संचालन चार अप्रैल को होगा। ट्रेन प्रत्येक शनिवार को शाम 7.25 बजे चलेगी जो लखनऊ दूसरे दिन सुबह 4.40 पर आएगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04404 लखनऊ से प्रत्येक शनिवार को सुबह 6.50 बजे चलेगी जो दूसरे दिन नई दिल्ली शाम 4 बजे पहुंचेगी। ट्रेन का संचालन चार अप्रैल से 27 जून तक होगा। इसी तरह टेन संख्या 04404 आंनद विहार से तीन अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक शुक्रवार शाम 7.35 बजे चलकर अगले दिन सुबह 4.40 पर लखनऊ पहुंचेगी। जबकि लखनऊ से 04403 स्पेशल ट्रेन पांच अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक रविवार को सुबह 6.50 बजे चलकर दोपहर 3.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। ट्रेन में एसी थर्ड, छह स्लीपर, छह जनरल कोच लगाए जाएंगे।

अन्य कई स्पेशल ट्रेन भी

ट्रेन संख्या 04928 चंडीगढ़ से दो अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक गुरुवार रात 11.15 बजे रवाना होकर रात 12.30 बजे लखनऊ होते हुए सुबह 5.30 बजे वाराणसी पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04927 वाराणसी से तीन अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक शुक्रवार रात 8.40 बजे चलकर लखनऊ रात 1.15 बजे होते हुए अगले दिन दोपहर 2.30 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। ट्रेन में फस्र्ट एसी, सेकेंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर व जनरल कोच की व्यवस्था रहेगी।उत्तर रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाएगा। यह कोच अलग अलग तिथियों में लगाए जाएंगे। इससे उन यात्रियों को राहत मिलेगी जिनकी प्रतीक्षा सूची कम है। यह कोच स्वर्ण शताब्दी, फैजाबाद दिल्ली एक्सप्रेस, पदमावत एक्सप्रेस में लगेंगे। यह कोच 1 अप्रैल से 30 जून 2015 तक लगाए जाएंगे। इसके अलावा नई दिल्ली हबीबगंज, नई दिल्ली अजमेर शताब्दी, दिल्ली रक्सौल सदभावना व सरयू यमुना एक्सप्रेस में स्लीपर श्रेणी के कोच भी उक्त तिथि में लगाए जाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.