Move to Jagran APP

लखनऊ महोत्सव आज से

लखनऊ। पंडित विश्व मोहन भट्ट की मोहन वीणा की धुनों से आज लखनऊ महोत्सव का आगाज होगा। आज से शुरू ह

By Edited By: Published: Tue, 25 Nov 2014 02:33 PM (IST)Updated: Tue, 25 Nov 2014 02:33 PM (IST)
लखनऊ महोत्सव आज से

लखनऊ। पंडित विश्व मोहन भट्ट की मोहन वीणा की धुनों से आज लखनऊ महोत्सव का आगाज होगा। आज से शुरू होकर सात दिसंबर तक चलने वाले इस महोत्व में करीब दो हफ्ते तक गीत, संगीत, साहित्य व संस्कृति का समागम होगा, जिसका लाखों लोग लुत्फ उठाएंगे। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शाम पाच बजे महोत्सव का उद्घाटन करेंगे।

loksabha election banner

आशियाना का स्म़ृति उपवन महोत्सव आगाज को तैयार है। महोत्सव में इस बार सास्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर है विशेष तैयारिया की जा रही हैं। स्टेज को भी विशेष प्रकार से बनाया गया है ताकि लोगों का भरपूर मनोरंजन हो सके। महोत्सव में जहा पंडित हरि प्रसाद चौरसिया की बासुरी की मीठी धुन आनंदित करेगी वहीं आशिकी-2 फेम अरिजीत सिंह और चक दे इंडिया से अपनी पहचान बना चुके सुखविंदर का भी जादू चलेगा। इसी कड़ी में मालिनी अवस्थी, भूपेंद्र-मिताली, पिनाज मसानी, कामेडियन कृष्णा और सुदेश के अलावा कवि सम्मेलन और मुशायरा भी आयोजित किया जा रहा है। जिलाधिकारी राजशेखर का कहना है कि सास्कृतिक शाम में गीत-संगीत की हर विधा को समाहित करने का प्रयास किया गया है।

ऑन लाइन मिल रहे टिकट

महोत्सव के टिकट ऑन लाइन भी लिए जा सकते हैं। महोत्सव की वेबसाइट पर दस रुपये देकर बुक कराया जा सकता है। प्रवेश द्वार पर बस आपको उसकी पुष्टि का एसएमएस दिखाना होगा।

सीनियर सिटीजन को मुफ्त प्रवेश

सीनियर सिटीजन और विकलागों को निश्शुल्क प्रवेश मिलेगा। इसके साथ महोत्सव स्थल पर बैट्री चालित रिक्शे मौजूद रहेंगे। वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के लिए महोत्सव स्थल पर कुर्सिया भी लगाई जाएंगी।

30 को विंटेज कार उत्सव

महोत्सव के अंतर्गत 30 नवंबर को रिपब्लिक सर्विस स्टेशन, कोनेश्वर चौक में विंटेज कार उत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसमें विंटेज कार मोटरसाइकिल की रेस होगी। नौ बजे प्रतिभागी स्थल पर पहुंचेंगे व 10 बजे से रेस शुरू हो जाएगी।

चलेंगे 230 आटो रिक्शा

क्षेत्रीय पार्क सेक्टर एल आशियाना में मंगलवार से शुरू हो रहे लखनऊ महोत्सव के लिए राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों से 230 आटो रिक्शा चलेंगे। लखनऊ आटो रिक्शा व थ्री व्हीलर संघ के अध्यक्ष पंकज दीक्षित ने बताया कि महोत्सव के लिए चारबाग से 35, गोमतीनगर हुसैड़िया चौराहे से 30, पालीटेक्निक चौराहे से 15, मुंशी पुलिया चौराहे से 30, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे से 30, आलमबाग से 30 तथा एसजीपीजीआइ से 30 आटो रिक्शा महोत्सव स्थल के लिए संचालित किए जाएंगे। इसके अलावा सभी क्षेत्रों से सिटी परमिट पर चल रहे आटो रिक्शा भी महोत्सव स्थल के लिए संचालित होते रहेंगे।

सुरक्षा पर रहेगा जोर

महोत्सव का आगाज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करेंगे लिहाजा सुरक्षा को लेकर खास सतर्कता बरती जा रही है। एडीएम प्रशासन राजेश कुमार पाडेय ने बताया कि पूरे महोत्सव स्थल पर ड्रोन कैमरे की मदद से नजर रखी जाएगी। पाच सुरक्षा जोन बनाए गए हैं। पूरे परिसर में 56 सीसीसीटी कैमरे लगाए गए हैं, जो चार कंट्रोल रूम से जुड़े हैं। सीओ कैंट बबिता सिंह को महोत्सव का मेला प्रभारी बनाया गया है। अस्थायी थाना प्रभारी का चार्ज धरमवीर को दिया गया है। एसएसपी के प्रवक्ता आलोक पाठक ने बताया कि महोत्सव की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 450 मुख्य आरक्षी, 100 इंस्पेक्टर व दारोगा के अतिरिक्त तीन क्षेत्रधिकारी व एक एएसपी को तैनात किया गया है। सीसीटीवी कैमरों से महोत्सव की निगरानी होगी। प्रवेश द्वारों पर मेटल डिटेक्टर लगाए जा रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.