Move to Jagran APP

कसौटी पर चुनाव आयोग के दावे

लखनऊ (राज्य ब्यूरो)। दो करोड़ से अधिक मतदाता गुरुवार को जहां 12 लोकसभा सीटों पर सियास

By Edited By: Published: Thu, 24 Apr 2014 10:31 AM (IST)Updated: Thu, 24 Apr 2014 12:36 AM (IST)
कसौटी पर चुनाव आयोग के दावे

लखनऊ (राज्य ब्यूरो)। दो करोड़ से अधिक मतदाता गुरुवार को जहां 12 लोकसभा सीटों पर सियासी दलों के दावों और दलीलों पर अपने फैसले की मुहर लगाएंगे, वहीं तीसरे चरण की इन सीटों पर बूथ कैप्चरिंग रोकने और भयमुक्त मतदान कराने के निर्वाचन आयोग के दावों को भी कड़े इम्तिहान से गुजरना होगा।

loksabha election banner

15 जिलों में फैली इन 12 सीटों पर निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान कराए जाने पर भाजपा, बसपा और कांग्रेस ने पहले ही अपना संदेह जाहिर कर दिया है। बताया जाता है भारत के उप निर्वाचन आयुक्त विनोद जुत्शी ने 18 अप्रैल को की गयी समीक्षा के बाद अर्ध सैनिक बलों की देखरेख में प्रदेश में मतदान कराने को कहा है। डीआइजी लोक शिकायत प्रकोष्ठ सतीश गणेश ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए है।

गुरुवार को मथुरा, फिरोजाबाद, आगरा , हाथरस , फतेहपुर सीकरी, एटा, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा (सुरक्षित), अकबरपुर और हरदोई (सुरक्षित) सीटों पर मतदान होगा। इन सभी सीटों के तहत आने वाले संवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित हैं और इन पर विशेष सुरक्षा प्रबंध किए जाने के दावे किए गए हैं और ऐसे में सभी की निगाहें इस पर लगी होंगी कि क्या दावे हकीकत की कसौटी पर खरे उतरेंगे।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने बताया कि तीसरे चरण की 12 सीटों पर कुल 188 उम्मीदवार हैं जिनमें मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्‍‌नी डिंपल यादव और सिने तारिका हेमा मालिनी सहित 20 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। सर्वाधिक 28 प्रत्याशी फतेहपुर सीकरी और सबसे कम नौ हाथरस में हैं। आगरा में सबसे अधिक 1814756 मतदाता और एटा में सबसे कम 1577457 मतदाता हैं।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार चुनाव संपन्न कराने के लिए 109898 मतदान कर्मियों की तैनाती की गयी है। तीसरे चरण में कुल 21946 मतदान केंद्र है जिनमें से 4757 क्रिटिकल की श्रेणी में रखे गए हैं। मतदान के लिए 53777 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। निगरानी के लिए 3298 डिजिटल कैमरे और 1198 वीडियो कैमरे लगाए है और 504 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गयी है। इसके अलावा 1951 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 251 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 208 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

गुरुवार के मतदान में जिन प्रमुख प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है उनमें मैनपुरी से सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव, कन्नौज से उनकी बहू डिंपल यादव, फर्रुखाबाद से विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, फतेहपुर सीकरी से रालोद के अमर सिंह, मथुरा से भाजपा की हेमा मालिनी और रालोद के जयंत चौधरी, एटा से पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पुत्र और भाजपा प्रत्याशी राजबीर सिंह तथा फिरोजाबाद से सपा महासचिव रामगोपाल यादव के पुत्र अक्षय यादव शामिल हैं।

----------------------

2009 के चुनाव में मतदान प्रतिशत

क्षेत्र -- प्रतिशत

1.हाथरस(अजा)- 45.12

2.मथुरा - 54.14

3.आगरा(अजा)- 42.02

4.फतेहपुर सीकरी- 51.56

5.फिरोजाबाद - 48.15

6.मैनपुरी - 49.67

7.एटा - 44.41

8.हरदोई(अजा) - 40.55

9.फर्रुखाबाद - 46.77

10.इटावा(अजा)- 45.02

11.कन्नौज - 49.32

12.अकबरपुर - 43.61


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.