Move to Jagran APP

गोरखपुर से दो दिन निरस्त रहेंगी 23 ट्रेन

लखनऊ। गोरखपुर में रेलवे यार्ड नान इंटरलाकिंग के कारण आज 23 ट्रेन निरस्त रहेंगी। यात्रियों का

By Edited By: Published: Thu, 03 Oct 2013 12:21 PM (IST)Updated: Fri, 04 Oct 2013 01:56 AM (IST)
गोरखपुर से दो दिन निरस्त रहेंगी 23 ट्रेन

लखनऊ। गोरखपुर में रेलवे यार्ड नान इंटरलाकिंग के कारण दो दिन (आज व कल) 23 ट्रेन निरस्त रहेंगी। यात्रियों को असुविधा न हो इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने भी सौ अतिरिक्त बस की व्यवस्था कर दी है।

loksabha election banner

पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय के स्टेशन गोरखपुर में यार्ड री-माडलिंग के तहत प्री नानइंटरलाकिंग कल समाप्त हो गया। आज से नानइंटरलाकिंग का काम शुरू हो गया है। इस दौरान सभी जगह सिग्नल टेस्ट किया जा रहा है। यह काम आठ अक्टूबर तक चलेगा। इसके तहत ट्रेन फ्री होम सिग्नल पर चलाई जाएंगी। पुराने सिग्नल के इंटरलाक को समाप्त कर नए सिग्नल का परीक्षण किया जाएगा। इसके चलते 18 एक्सप्रेस और पांच पैसेंजर ट्रेन को निरस्त किया गया है। 14 एक्सप्रेस व 36 पैसेंजर सहित 56 ट्रेन दूसरे स्टेशन से चलाई जाएंगी। सात ट्रेन मार्ग बदलकर चलेंगी।

---------------

आज व कल निरस्त रहने वाली ट्रेन - 12531/12532 गोरखपुर-लखनऊ-गोरखपुर इंटरसिटी।

- 15105/15106 छपरा-गोरखपुर- छपरा इंटरसिटी।

- 15019/15020 गोरखपुर-नौतनवा-गोरखपुर इंटरसिटी।

- 15273/15274 रक्सौल- दिल्ली-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस।

- 15003/15004 कानपुर-गोरखपुर-कानपुर चौरीचौरा एक्सप्रेस।

- 15107/15108 छपरा-मथुरा-छपरा एक्सप्रेस।

- 15211/15212 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस।

- 12537/12538 मुजफ्फरपुर- मंडुआडीह-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस।

- सहरसा से चलने वाली 14603 सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस

- आदर्शनगर से चलने वाली 15280 आदर्शनगर-सहरसा एक्सप्रेस

----

निरस्त होने वाली पैसेंजर ट्रेन

- 55141/55142 गोरखपुर-नौतनवा-गोरखपुर पैसेंजर।

- 55029/55030 मुजफ्फरपुर- गोरखपुर- मुजफ्फरपुर पैसेंजर

- 55041 नरकटियागंज- गोरखपुर पैसेंजर।

------

शार्ट टर्मिनेट होने वाली एक्सप्रेस ट्रेन

- 15103/15104 गोरखपुर-मंडुआडीह-गोरखपुर इंटरसिटी गोरखपुर कैंट से चलेगी।

- आसनसोल से चलने वाली 13507 आसनसोल-गोरखपुर एक्सप्रेस सीवान स्टेशन तक चलेगी।

- एलटीटी से चलने वाली 11055 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस देवरिया तक चलेगी।

- 11056 गोरखपुर-एलटीटी देवरिया सदर से चलाई जाएगी।

- हटिया से चलने वाली 15027 मौर्य एक्सप्रेस छपरा तक चलेगी।

- 15028 मौर्य एक्सप्रेस छपरा स्टेशन से चलाई जाएगी।

- गोरखपुर से चलने वाली 15005 दून एक्सप्रेस लखनऊ से चलेगी।

- एलटीटी से चलने वाली 11015 कुशीनगर एक्सप्रेस बस्ती तक चलेगी।

- गोरखपुर से चलने वाली 11016 कुशीनगर एक्सप्रेस बस्ती से चलेगी।

- बाद्रा से चलने वाली 19037 अवध एक्सप्रेस गोंडा तक चलेगी।

- 19038 अवध एक्सप्रेस गोंडा से चलेगी।

- दुर्ग से चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस भटनी तक।

- नौतनवा से चलने वाली 18202 दुर्ग एक्सप्रेस भटनी से चलेगी।

-------------

इन ट्रेन का बदलेगा मार्ग

- अमृतसर से चलने वाली 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस लखनऊ-बाराबंकी-फैजाबाद-मऊ-छपरा होकर चलेगी।

- कटिहार से चलने वाली 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस छपरा-मऊ- फैजाबाद-बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते।

- गुवाहाटी से चलने वाली 15609 अवध-असम एक्सप्रेस छपरा-वाराणसी-सुल्तानपुर-लखनऊ होकर चलेगी।

- लालगढ़ से चलने वाली 15610 अवध-असम एक्सप्रेस, लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी-छपरा होकर चलेगी।

- नई दिल्ली से चलने वाली 12566 बिहार संपर्क क्रांति लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी-छपरा होकर।

-दरभंगा से चलने वाली 12565 बिहार संपर्क क्रांति छपरा-औड़िहार-वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ होकर।

- मुंबई से चलने वाली 15102 जनसाधारण एक्सप्रेस लखनऊ-बाराबंकी-फैजाबाद-मऊ-छपरा के रास्ते।

- पोरबंदर से चलने वाली 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस लखनऊ-बाराबंकी-फैजाबाद-मऊ-छपरा के रास्ते।

- एर्नाकुलम से चलने वाली 12522 एक्सप्रेस लखनऊ-बाराबंकी-फैजाद-मऊ-छपरा होकर।

------------

हेल्पलाइन नंबर

- 0551 - 2200188

- 0551 - 2202618

- 0551 - 2201839

- 0551 - 2200941

लखनऊ कंट्रोल

- 0522 - 2288890।

वाराणसी कंट्रोल

- 0542 - 2224742

- 0542 - 2226778।

-------------

कब तक दूर रहेगी दिल्ली

गोरखपुर-गोंडा लूप लाइन पर करीब एक वर्ष पहले आनन्दनगर-बढ़नी तक बड़ी रेल लाइन में परिवर्तित कर ट्रेनों का संचलन शुरू कर खूब वाहवाही लूटी जा रही है, पर हकीकत और ही है। इस खंड के बीच पड़ने वाले स्टेशनों से जुडे़ यात्रियों को अब भी दिल्ली, मुंबई व लखनऊ सीधी सेवा दूर है। यहां के यात्रियों को गोरखपुर या फिर गोंडा पहुंचना पड़ रहा है। बढ़नी से गोंडा तक बीते दो वर्ष से अभी भी लूपलाइन ही है। लिहाजा जनप्रतिनिधियों के वायदे, घोषणा सिर्फ हवा में दिख रहे है और सजा जनता भुगत रही है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.