Move to Jagran APP

25 टन अवैध लकड़ी से लदा ट्रॉला जब्त,

ललितपुर ब्यूरो : बीती देर रात वन विभाग के उड़नदस्ता ने थाना जखौरा की चौकी बाँसी अन्तर्गत ग्राम कल्यान

By JagranEdited By: Published: Fri, 21 Apr 2017 01:20 AM (IST)Updated: Fri, 21 Apr 2017 01:20 AM (IST)
25 टन अवैध लकड़ी से लदा ट्रॉला जब्त,
25 टन अवैध लकड़ी से लदा ट्रॉला जब्त,

ललितपुर ब्यूरो : बीती देर रात वन विभाग के उड़नदस्ता ने थाना जखौरा की चौकी बाँसी अन्तर्गत ग्राम कल्यानपुरा के पास गश्त के दौरान लगभग 25 टन अवैध आम की लकड़ी से भरा ट्रॉला पकड़ लिया। प्रपत्र माँगने पर चालक नहीं दिखा सका। इस पर ट्रक को जब्त कर ललितपुर रेज कार्यालय लाया गया। इस मामले में चालक के खिलाफ वन विभाग ने मामला दर्ज कर कार्यवाही की।

loksabha election banner

जनपद में लम्बे समय से अवैध कटान का कारोबार चल रहा है। माफिया चोरी छिपे हरे-भरे पेड़ों पर आरी व कुल्हाड़ी चलाकर लकड़ी माल वाहक वाहनों से उन्हे बाहर भेजी जा रही है। रात के अंधेरे में खासतौर पर यह कारोबार फल-फूल रहा है। चोरी की लकड़ी से लदे वाहन अक्सर मुख्य मार्गो से न जाकर छोटे और संकरे मार्गो से होकर गुजरते है, ताकि वे छापामार टीम की नजरों में न आ सकें। कुछ दिन पूर्व अवैध खनन, कटान व अन्य अवैध कार्यो पर सख्ती से रोक लगाने के लिए मुख्य वन संरक्षक देवेन्द्र कुमार के निर्देश पर जनपद में विशेष उड़नदस्ता का गठन किया गया था। इसके लिए क्षेत्रीय वनाधिकारी ललितपुर रेज जीपी शुक्ला को प्रभारी बनाया गया था। डीएफओ वीके जैन के निर्देश पर उड़नदस्ते में सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती भी की गयी थी, ताकि सख्ती से अवैध कार्याे पर रोक लगायी जा सके। इसी क्रम में बुधवार देर रात एक बजे उड़नदस्ता में तैनात वन दरोगा अनूप श्रीवास्तव, वनरक्षक हृदेश चन्द्र श्रीवास्तव, उमराव प्रसाद कुशवाहा बाँसी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। जखौरा-बाँसी मार्ग पर ग्राम कल्यानपुरा के नजदीक उड़नदस्ता को ट्रॉला (आरजे 14 जीजी 3878) आता दिखाई दिया। इस पर वनकर्मियों ने उसे रोक लिया और चालक से पूछताछ की तो पता चला कि उसमें आम की लकड़ी लदी हुई है। जाँच में पाया गया कि कटान माफिया द्वारा ग्राम कल्यानपुरा में अवैध रूप से कटवाये गये हरे भरे पेड़ों की लकड़ी डम्प कर रखी गयी थी। इसी लकड़ी को ट्राला में लादकर जयपुर भेजा जा रहा था। ट्रॉला में लगभग 25 टन आम की लकड़ी लदी थी, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये आँकी गई। बगैर अनुमति के पेड़ कटान व अवैध परिवहन के चलते ट्रॉला को जब्त कर ललितपुर रेज कार्यालय में खड़ा करा दिया गया। मामले में वन विभाग ने छोटू खान, रसीद खान पुत्रगण फज्जार खान निवासी ग्राम पुनाय पोस्ट सीकरी जनपद भरतपुर राजस्थान के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.