Move to Jagran APP

अगाध श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी हनुमान जयन्ती

ललितपुर ब्यूरो : कलयुग की जाग्रत शक्ति पवन पुत्र हनुमान की जयन्ती पूरे जनपद में अगाध श्रद्धा व उत्सा

By Edited By: Published: Sat, 23 Apr 2016 12:42 AM (IST)Updated: Sat, 23 Apr 2016 12:42 AM (IST)
अगाध श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी हनुमान जयन्ती

ललितपुर ब्यूरो : कलयुग की जाग्रत शक्ति पवन पुत्र हनुमान की जयन्ती पूरे जनपद में अगाध श्रद्धा व उत्साह के साथ मनायी गयी। इस मौके पर जगह-जगह धार्मिक कार्यक्रमों की धूम मची रही। शहर के विभिन्न मन्दिरों में भगवान हनुमान का भव्य व अभिनव श्रगार किया गया था। सायंकाल तुवन मन्दिर से भव्य व आकर्षक शोभायात्रा निकाली गयी। आस्था के इस महाकुम्भ में मौजूद हजारों लोगों ने भाग लेकर धर्मलाभ लिया। इस मौके पर विभिन्न अखाड़ों के पहलवानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाये। लोगों ने जगह-जगह शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया।

loksabha election banner

सनातन धर्म संस्कृति में प्रत्येक पर्व का अपना अलग ही धार्मिक व साँस्कृतिक महत्व है, जिनमें हनुमान जयन्ती का अपना अलग ही स्थान है। हनुमान जयन्ती के पावन पर्व पर प्रात: से ही शहर के श्रीतुवन हनुमान मंदिर, संकटमोचन हनुमान मंदिर, बलखण्डी मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, बूढ़े बब्बा हनुमान मन्दिर, कंचनघाट हनुमान मन्दिर, ढाकौनी हनुमान मन्दिर, बजरिया के हनुमान मन्दिर, महावीरपुरा स्थित हनुमान मन्दिर, संकट मोचन हनुमान मन्दिर, संकट मोचन मन्दिर नदीपुरा, सब्जी मण्डी स्थित हनुमान मन्दिर, डोंडाघाट स्थित बालाजी धाम, सिद्धनपुरा स्थित हनुमान मन्दिर सहित शहर के अनेक हनुमान मन्दिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटना शुरू हो गयी थी। इस मौके पर भगवान पवन पुत्र का भव्य व अभिनव श्रगार किया गया था। श्रद्धालुओं ने मन्दिर में प्रसाद चढ़ाकर माथा टेका और अपने सफल मंगल जीवन की कामना की। मन्दिरों में अखण्ड रामायण, सुन्दरकाण्ड के साथ-साथ पूजन हवन आदि के कार्यक्रम भी हुए, साथ ही प्रसाद वितरण भी किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। तुवन मन्दिर पर प्रथम रात्रि में सुन्दरकाण्ड का आयोजन किया गया। मन्दिर पर छप्पन प्रकार की मिठाइयों का भगवान को भोग लगाया गया। हनुमान जयन्ती के चलते दिन भर मन्दिरों में श्रद्धालुओं का ताँता लगा रहा। क्षेत्रपाल मन्दिर के पीछे संकट मोचन हनुमान मन्दिर पर भी विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम हुए। इस मौके पर आयोजित विशाल यज्ञ में लोगों ने आहुतियाँ देकर विश्व कल्याण की कामना की। सायंकाल 4 बजे से ही विभिन्न मन्दिरों के ध्वज पताका व अखाड़े तुवन मन्दिर प्राँगण में आना शुरू हो गये थे। हनुमान दल अखाड़ा, भारत सेवा मण्डल, रामराजा व्यायाम मण्डल जिमनेजियम, कंचन व्यायामशाला, आजाद व्यायाम शाला, लवकुश व्यायामशाला, कौशल किशोर व्यायामशाला, दुश्मन फटकार अखाड़ा, हनुमानधारा व्यायामशाला, विष्णु पुत्र गोकुल व्यायामशाला, संकट मोचन व्यायामशाला आदि के पहलवान ध्वजपताकाओ के साथ अपने-अपने मन्दिरों व प्रमुख स्थानों से होते हुए तुवन मन्दिर पहुँचे। इन अखाड़ों के पहलवान गगनभेदी जयघोष करते हुए तुवन मन्दिर प्राँगण पहुँचे, यहाँ पूजा अर्चना व प्रसाद चढ़ाने के बाद अखाड़ों के पहलवान मैदान में पहुँच गये। यहाँ का नजारा देखने लायक था, जयश्रीराम के गगनभेदी जयकारों के बीच पहलवान एक से बढ़कर एक करतब दिखा रहे थे। वहीं विभिन्न झाँकियाँ भी सजायी गयी थी। शाम 6 बजे विशाल शोभायात्रा नगर भ्रमण के लिए निकली। जिसमें सबसे आगे विभिन्न मन्दिरों के भव्य व आकर्षक विशालकाय ध्वजापताका चल रहे थे। उसके पीछे धार्मिक गीतों की स्वर लहरियाँ बिखरेते हुए बैण्ड चल रहे थे। साथ ही ढोल नँगाड़े भी शोभायात्रा में शामिल थे। उनके पीछे विभिन्न अखाड़ों के पहलवान करतब दिखाते हुए चल रहे थे। किसी ने तलवार व लाठी के कौशल को दिखाया, तो किसी ने अन्य औजारों का आकर्षक प्रदर्शन कर लोगों को दाँतों तले अंगुलियाँ दबाने पर मजबूर कर दिया। कोई युवक मुँह से आग उगल रहा था, तो कोई टयूबलाइट को गाजर मूली की तरह चबाकर अपनी कला का प्रदर्शन कर रहा था। उसके पीछे श्री बूढ़े बब्बा हनुमान मन्दिर, बलखण्डी हनुमान मन्दिर, कंचन घाट, पंचमुखी हनुमान मन्दिर, बड़ापुरा हनुमान मन्दिर, कुशकुटी, संकट मोचन मन्दिर इलाईट चौराहा, निशान मन्दिर आजादपुरा, बिहारीजी मन्दिर वंशीपुरा, गोकुलघाट हनुमान मन्दिर, महावीरपुरा हनुमान मन्दिर, रघुनाथ जी मन्दिर पुरानी बजरिया, तलैया स्थित हनुमान मन्दिर, सीतापाठ, तालाब बन्धु, हनुमान गढ़ी नदीपुरा आदि मन्दिरों की झाँकियाँ व ध्वजापताका चल रही थीं। शहर के घण्टाघर से लेकर तुवन चौराहे तक मुख्य मार्ग के डिवाइडर पर केसरिया झण्डे व होíडंग्स लगाये गये थे, जो प्रमुख आकर्षण का केन्द्र थे, जो शोभायात्रा को देखने के लिए तुवन मैदान में श्रद्धालुओ का भारी सैलाब देखने को मिला, महिलायें, पुरुष, बच्चे सभी उत्साहपूर्वक इस आयोजन को देख रहे थे। चारों तरफ आस्था के रग में रंगे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आ रही थी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जयश्रीराम व जय जय हनुमान के गगनभेदी जयकारे लगाकर माहौल को धर्ममय बना रहे थे। शोभायात्रा का जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया। किसी ने जल पिलाया, तो किसी ने शरबत। किसी ने हलुआ, फल, बूँदी आदि का भी वितरण किया। इस मौके पर युवाओं का उत्साह देखते ही बनता था। अति उत्साह में युवक उछलकर भी गगनभेदी जयकारे लगा रहे थे। शोभायात्रा में बग्गी व हाथ ठेला पर भगवान पवन पुत्र के भव्य चित्र आकर्षक ढग से सजाये गये थे। विद्युत छटा से जगमगाते ये चित्र प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रहे। तुवन मन्दिर प्राँगण में आरम्भ हुई शोभायात्रा तहसील चौराहा, सदरकाँटा, पानी की टकी, अजीतापुरा, महावीरपुरा, रावरपुरा, चौबयाना, नदीपुरा, आजादचौक , सावरकर चौक होते हुये घण्टाघर पहुँची जहाँ महाआरती के पश्चात शोभायात्रा पुन: तुवन मन्दिर पहुँची। जहाँ प्रसाद वितरण के साथ इसका समापन हुआ। शोभायात्रा में सदर विधायक रमेश कुशवाहा, शशिराजा बुन्देला, श्रीरामलीला हनुमान जयन्ती महोत्सव समिति के अध्यक्ष बृजेश चतुर्वेदी, नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष जायसवाल, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू, हरविन्दर सिंह सलूजा, रामरतन कुशवाहा, प्रदीप चौबे, रामेश्वर प्रसाद सड़ैया, ललित कौशिक, चन्द्रशेखर राठौर, राजीव हुण्डैत, डॉ.दीपक चौबे, गिरीश चौबे गोलू, रामदास श्रोती, नितिन श्रीवास्तव, रत्नेश तिवारी, अमित तिवारी, श्यामाकान्त चौबे, डॉ.प्रबल सक्सेना, हरिमोहन चौरसिया, भरत रिछारिया, जगदीश पाठक, रमेश रावत, राजेश दुबे, इन्दर राजा, राजेन्द्र ताम्रकार, धर्मेन्द्र चौबे, अवधेश कौशिक, शिवकुमार शर्मा, धर्मेन्द्र रावत, सोनू पाठक, सरमन कौशिक आदि मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से शोभायात्रा के मार्ग पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान मौजूद रहे। वहीं पुलिस व प्रशासनिक अफसर भी हर गतिविधि पर नजर रखे रहे। जहाँ-जहाँ से भी यह शोभायात्रा निकली लोग श्रद्धा से झुकते चले गये। इस आयोजन को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखा गया।

::

बॉक्स में

::

दिल में हनुमान, जुबाँ पर जय श्रीराम

शोभायात्रा के दौरान युवाओं का उत्साह इस कदर था कि जय श्रीराम के गगनभेदी जयकारों से वातावरण गँुजायमान हो रहा था। इस दौरान कभी जय जय हनुमान, जय वीर हनुमान के जयघोष हुए, तो कभी 'एक दो तीन चार हनुमान जी की जय जयकार' सुनायी दी। युवाओं के साथ-साथ महिलायें, बुजुर्ग व बच्चे भी जयकारे लगाने में पीछे नहीं रहे। तुवन मन्दिर प्राँगण में तो बच्चे अपने परिवार के बुजुर्गाें के कंधों पर बैठकर अखाड़ों के करतब देख रहे थे।

::

फोटो-21

ललितपुर : अखाड़ा खेलती बालिकायें।

::

बॉक्स में

::

पहली बार बालिकाओं ने खेला अखाड़ा

जनपद के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब बालिकाओं ने भी शोभयात्रा के दौरान अखाड़े में हैरतअंगेज करतब दिखाये। व्यायाम प्रधान प्रशिक्षक गुरू संतोष सोनी व राकेश कुशवाहा के संयुक्त तत्वाधान श्री रामराजा व्यायाम मंदिर जिमनेजियम विष्णुपुरा चतुर्थ शाखा द्वारा इस बार बालिकाओं को विशेष प्रशिक्षण देकर उन्हे हनुमान जयंती पर्व पर अखाड़े में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान 5 वर्षीय बालिका नंदनी ने तलवार बाजी करते हुये सभी को दातो तले अंगुली चबाने पर मजबूर कर दिया। बालिकाओं में साक्षी, रोनक, वसुंधरा, नेहा, सुरभि, प्रिंसी, दीक्षा, रश्मि, मानसी, पूजा, सीता आदि ने हैरतअंगेज कारनामे दिखाये। उन्होंने लाठी, तलवार व अन्य औजारों के करतब दिखाये, जो प्रमुख आकर्षण का केन्द्र थे।

::

आकर्षक झाँकियों ने मन मोहा

हनुमान जयन्ती के मौके पर शहर के हृदय स्थल सावरकर चौक को दुल्हन की तरह सजाया गया था। यहाँ पूरे चौराहे को जरी से आकर्षक ढग से सजाया गया था। चौराहे के चारों कोनों पर हनुमान जी की प्रतिमायें आकर्षक ढग से सजायी गयी थी, तो वहीं धनुष बाण लिए भगवान राम की मूर्ति भी आकर्षण का केन्द्र रही। किसी चौराहे पर विशालकाय गदा भी रखी गयी थी, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। सावरकर चौक पर ही रात्रि में भजन संध्या आयोजित की गयी, जिसका लोगों ने खूब आनन्द उठाया। सुपर मार्केट के नजदीक सब्जी मण्डी के पास भी आकर्षक झाँकी सजी थी, जिसमें हनुमान के विभिन्न स्वरूप सजाये गये थे। इस दौरान पालने में झूल रहे बाल स्वरूप हनुमान लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। लोगों ने पालन झुलाकर धर्मलाभ लिया। इसी झाँकी में भारत माता की प्रतिमा भी सजायी गयी थी।

::

विभिन्न संगठनों ने किया स्वागत

तुवन सरकार भण्डारा सेवा समिति के तत्वावधान में तुवन मन्दिर पर छप्पन भोग का महाप्रसाद लगाया गया था। इसे श्रद्धालुओं में बाँटा गया। इस मौके पर नवनीत शर्मा, मगनलाल साहू, संजय सोनी, अजय कौशिक, मनीष सड़ैया, निशान्त डब्बू मालवीय, राजीव पुरोहित, सावन्त सिंह, मनीष अग्रवाल, शशिभूषण चौबे, बिल्लू कबाड़ी, अभिषेक शर्मा, डॉ.एनके राय, राजेश सोनी, राकेश चंदानी, नीलेश्वर राठौर, कुंवर बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।

-तुवन चौराहा स्थित राधाकृष्ण पाल मन्दिर पर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। यहाँ लोगों को फल व पेयजल वितरित किया गया। इस दौरान पाल बघेल जन जागरण समिति के अध्यक्ष करन पाल, प्रकाश पाल, धर्मेन्द्र पाल, महेश पाल, बृजेश पाल, राजाराम पाल, सुखनन्दन पाल, सुरेन्द्र पाल रिकू, भरत पाल, दिनेश पाल, सूरज पाल आदि मौजूद रहे।

-चित्राँश बेलफेयर सोसायटी ने भी स्टॉल लगाकर शोभायात्रा में शामिल धर्मावलम्बियों को प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर डॉ.प्रबल सक्सेना, संजीव खरे, मनोज सक्सेना, डॉ.राजेन्द्र श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव, बृजेश श्रीवास्तव, कुलदीप श्रीवास्तव, आनन्द खरे, नितिन श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, आनन्द श्रीवास्तव, मधुसूदन, रवि, संजीव सक्सेना, मनीष, सौरभ, रविशकर श्रीवास्तव, विनय सिंहा, अमित श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

-विश्व हिन्दू परिषद, बजरग दल व मातृ शक्ति दुर्गावाहिनी ने भी तुवन मन्दिर पर शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओ का स्वागत किया। श्रद्धालुओं के माथे पर तिलक लगाकर उनके सफल मंगल जीवन की कामना की, तो वहीं जल प्रसाद सेवा भी की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अनन्तराम तिवारी, बृषभान भारद्वाज, भगवान सिंह बुन्देला, सुधाँशु शेखर हुण्डैत, नवलकिशोर सोनी, बृजेश चतुर्वेदी, उमाशकर बिदुआ, राजेश दुबे, प्रमोद कुमार साहू, संदीप सिंह बुन्देला, दशरथ प्रसाद पटेल, राहुल, राजाराम गोस्वामी, डॉ.प्रबल सक्सेना, ललित कौशिक, तरनदीप सिंह, भरत कुमार रिछारिया, कृष्णकान्त कटारे, प्रेम लालवानी, हनी जैन, मनीष नामदेव, महेन्द्र राजपूत, राजकुमार विश्वकर्मा, संदर्भ पटसारिया, धु्रव बुन्देला, कुसुम राठौर, सुषमा, प्रीति जैन, रानी जैन आदि मौजूद रहे।

-उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल के तत्वावधान में महावीरपुरा स्थित मनसापूर्ण बालाजी हनुमान मन्दिर पर हवन पूजन व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ। जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अजय जैन साईकिल, अभिषेक सोनी, पीयूष मिली आदि का सराहनीय सहयोग रहा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.