Move to Jagran APP

फो टो-14

ललितपुर : पतंग महोत्सव में पतंग उड़ाते 'दैनिक जागरण' के संचालक। :: फोटो-15 ललितपुर : स्वच्छता

By Edited By: Published: Sat, 16 Jan 2016 01:44 AM (IST)Updated: Sat, 16 Jan 2016 01:44 AM (IST)
फो टो-14

ललितपुर : पतंग महोत्सव में पतंग उड़ाते 'दैनिक जागरण' के संचालक।

loksabha election banner

::

फोटो-15

ललितपुर : स्वच्छता संकल्प के साथ छाप लगाते मुख्य अतिथि व अन्य।

::

फोटो-16

ललितपुर : समारोह को सम्बोधित करते मुख्य अतिथि।

::

फोटो-17

ललितपुर : महोत्सव में पतंगबाजों को सम्मानित करते हुये।

::

फोटो-18

ललितपुर : पतंगबाजी का आनंद उठाते जिलाधिकारी।

::

फोटो-19

ललितपुर : स्वच्छता संकल्प बोर्ड पर हस्ताक्षर करते जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी व उप-जिलाधिकारी।

::

फोटो-20

ललितपुर : खिचड़ी वितरित करते समाजसेवी।

::

फोटो-21

ललितपुर : मंच पर आसीन अतिथिगण।

::

फोटो-22

ललितपुर : अपनी-अपनी पतंगों के साथ विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी।

::

फोटो-23

ललितपुर : गोविंद सागर बाँध की तलहटी पर स्थित मंदिर पर उमड़ा जनसैलाव।

::

फोटो-24

ललितपुर : पतंग उड़ाते विशिष्ट अतिथि।

::

दैनिक जागरण पतंग महोत्सव 2016 : सतरगी छटा में उड़ी इन्द्रधनुषी पतंगें

पतंगबाजी हुनर के हजारों बने साक्षी

ललितपुर ब्यूरो:

पतंगें, रग बिरगी भिन्न-भिन्न आकारों वाली पतंगें मानो कह रही हों 'गर देखना है मेरी उड़ान को, थोड़ा और ऊँचा कर दो आसमान को' यह बात 'दैनिक जागरण' के संचालक यशोवर्धन गुप्त ने मकर संक्रान्ति के अवसर पर गोविन्द सागर बाँध तलहटी में आयोजित 'दैनिक जागरण' पतंग महोत्सव 2016 के अवसर पर शामिल मुख्यअतिथि के तौर पर कही। आयोजन के दौरान राजनैतिक दलों के नेताओं, पुलिस अधिकारियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों द्वारा पतंगबाजी का आनन्द लिया।

यशोवर्धन गुप्त ने आगे कहा कि ये पतंग हमारी खुशियों की, हमारी आकाँक्षाओं का प्रतिनिधित्व करती है जो हम जीवन में पूरा नहीं कर पाते, मन विचरण का करता है, खुले गगन में, खुले मन के साथ उड़ने का करता है, लेकिन कुछ बंधन है, सीमाएं है, कड़ियाँ है जो बाँधे रखती है। एक दिन भी अगर ऐसा है, जो हमें मिलता है, खुल के हम अपने आप को महसूस कर सकें, स्वयं को जी सकें, तो क्या बात है? बस, अफसोस इस बात का है कि यह एक-दो दिन के लिए ही क्यों सिमट के रह गया? इस विद्या से जुड़े जो कलाकार है, जो इनके रचयिता है, उनकी हालत देखिये। अच्छा नहीं लगता। यदि हम इनके कलाकारों के लिए कुछ कर पाएं, तो बड़ी खुशी की बात होगी। उन्होंने कहा कि देख रहा हूँ 10 लोग पतंग उड़ाने वाले है और 100 लोग उन्हे प्रोत्साहित कर रहे है। बात तो तब होगी, जब इसका उल्टा हो जाए। 100 उड़ाने वाले और 10 प्रोत्साहित कर रहे हों। उन्होंने कहा छोड़ दो संकोच 'परों को खोल-जमाना उड़ान देखता है, जमीन पर बैठे हो क्या-आसमान देखता है। यह महोत्सव 'जागरण' का नहीं आपका है। जिन्होंने इस आयोजन को जुड़कर अपना अमूल्य समय दिया, वे बधाई के पात्र है।

कार्यक्रम में आये जिलाधिकारी डा. रूपेश कुमार ने पतंग महोत्सव की मुक्तकंठ से सराहना की। साथ ही उन्होंने गौ रक्षा दल व ललितपुर जागरूकता अभियान जैसे संगठनों का भी मनोबल बढ़ाया।

नगर पंचायत तालबेहट अध्यक्ष मुक्ता सोनी ने कहा भारतीय जन मानुष का स्वभाव है कि एक-डेढ़ माह एक त्योहार, एक पर्व आए जो परिवार के साथ, समाज के साथ आनन्द उठा सकें। नाना प्रकार के व्यंजन बनाएं और भगवान को, परम शक्ति को भोग लगा सकें। वह त्योहार वह पर्व किसी भी जाति का हो, किसी भी धर्म का हो। किसी प्रान्त का और किसी खण्ड का हो। भारतीय जन मानुष को एक त्योहार चाहिए ऐसा जो हमें संस्कृति में, भारतीयता की गतिविधि में एकता के सूत्र में पिरोने वाला हो। ऐसा त्योहार मकर संक्रान्ति है। संक्रान्ति, तिल के लड्डुओं वाली मकर संक्रान्ति, जिस पर हमारे सूर्यदेव हजारों हजार रश्मियों के साथ उत्तरायण में प्रवेश करते है। हमें दिशा निर्देश करते हैं कि आगे आने वाला मौसम बदलेगा, उसके साथ ही हमारी फसल बदलेगी। हमारा सरोकार बदलेगा। सीधा हमारे सूर्य देव की किरणों को हम कैसे अपने शरीर में प्रवेश कराएं। इसका सीधा प्रथम सरल उपाय है कि हम पतंग उड़ाएं। इस दौरान चण्डीपीठाधीश्वर स्वामी चंद्रेश्वर गिरि महाराज, सपा के वरिष्ठ नेता गुड्डूराजा बुन्देला, 'दैनिक जागरण' झासी के व्यवस्थापक प्रशात सिंह, विशेष संवाददाता शिखा पोरवाल, नगर पालिकाध्यक्ष सुभाष जायसवाल, डॉ.पुनीत बिसारिया, निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष शिशुपाल सिंह यादव, साँसद प्रतिनिधि राजेश यादव, अजीज कुरैशी ने सम्बोधित किया। संचालन साहवेन्द्र प्रताप सिंह बानपुर ने किया। आभार कार्यक्रम संयोजक 'दैनिक जागरण' ब्यूरो चीफ संजीव बजाज ने व्यक्त किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बालेन्दु भूषण, शहर कोतवाल उदयभान, आल्हा प्रसाद निरजन, यादवेन्द्र सिंह यादव, असलम कुरैशी, महेन्द्र अगिन्होत्री, कैलाश यादव, भवानी यादव, जयपाल सिंह ऐरा, भगवत सिंह बुन्देला, अशोक रावत, सलीम मंसूरी पार्षद, ट्विकंल सर्राफ, वीरेन्द्र पुरोहित, विजय सोनी, बालमकुन्द पुरोहित, सुदामा प्रसाद दुबे, मनोज पुरोहित, रावराजा यादव, वीरेन्द्र सिंह मोनावरी, सुरेन्द्र नारायण शर्मा, अमित प्रिय जैन, काग्रेस नगराध्यक्ष हरीबाबू शर्मा, बॉबी राजा पटसेमरा, आशीष सर्राफ, धर्मेन्द्र यादव, आशीष अहारिया, अधिवक्ता सुदेश सोनी, सुमित अग्रवाल, हरीश कपूर टीटू, धर्मेन्द्र गोस्वामी, मनोज कुमार सोनी मच्चू, कन्हैया नामदेव, कैलाश अग्रवाल, अच्चू बाबा, शानू बाबा, राजेश दुबे आदि मौजूद रहे।

पतंग महोत्सव को सफल बनाने में जितेन्द्र सिंह परमार, भूपेन्द्र तिवारी, संदीप राजा, संदर्भ पटसारिया, मोहरसिंह यादव, धर्मेन्द्र यादव, रानू ऐरा, राहुल जैन, सुनील पटैरिया, सुखसाहब सिंह परमार, अखिलेश कुमार, कपिल मिश्रा, अमित पंथ, अच्चू बाबा, नीरज तिवारी प्रधान प्रतिनिधि, मनोज चौधरी, राजीव जैन मझले, अशोक गोस्वामी, अनूप सेन, अमित पाण्डेय, संजीव कुमार सोनी, रिजवान उच्चमा, आशीष झाँ, सुरेन्द्र पाल रिकू, नरेन्द्र विश्वकर्मा, आकाश यादव, प्रदीप चंदेल, सचिन तिवारी, रामसिंह कुशवाहा, अखिलेश जैन, अमन जैन, मुकेश द्विवेदी, कपिल पुरोहित, देवेन्द्र प्रकाश लिटौरिया, विवेक शर्मा, गुलाबचन्द साहू, अंजेश जैन, मनोज पुरोहित, शकर सिंह, सूर्यकान्त शर्मा, धर्मेन्द्र सिंह, मुकेश विदुआ आदि का विशेष योगदान रहा।

::

बॉक्स

::

फोटो-25

ललितपुर : पतंग के साथ सेल्फी लेते समारोह में आये लोग।

::

15 फुट की पतंग के साथ सेल्फी लेते रहे लोग

ललितपुर: भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा 15 गुणा 15 फीट की भव्य पतंग मिशन 2017 के संदेश के तौर पर आकर्षण का केन्द्र रही। इसे बनाने में भाजपा नेता धर्मेन्द्र गोस्वामी, मनोज कुमार सोनी मच्चू, राहुल मोदी, राजीव हुण्डैत, अभिषेक सविता, जीतेश सोनी, आशीष हुण्डैत, संतोष रजक का सराहनीय योगदान रहा।

::

बॉक्स

::

'जागरण आपके साथ है'

ललितपुर: आयोजन की सफलता और भव्यता देखकर 'दैनिक जागरण' ग्रुप संचालक यशोवर्धन गुप्त भैयाजी के मुँह से स्वयं ही निकल गया शुक्र है आज शुक्रवार है। लेश भर भी आभास नहीं था इतना भव्य आयोजन होगा। कोई ऐसी चीज है जिससे जनता को खुशी मिले और जनता का लाभ हो, जागरण आपके साथ है। इस वर्ष आयोजन में मिली सफलता को दृष्टिगत रखते हुए इस आयोजन को अगले वर्ष और भव्यता से बनाने की घोषणा ब्यूरो प्रमुख संजीव बजाज द्वारा की गई। साथ ही नगर पालिकाध्यक्ष सुभाष जायसवाल द्वारा भी आयोजन को बढ़चढ़ कर मनाने में सहयोग का संकल्प लिया।

::

बॉक्स

::

सम्मानित किए गए पतंगबाज

ललितपुर: आयोजन में शामिल हुए पतंगबाज 'दैनिक जागरण' के संचालक यशोवर्धन गुप्त भैयाजी, नपाध्यक्ष सुभाष जायसवाल, ब्यूरो प्रमुख संजीव बजाज द्वारा सम्मानित किए गए। इसमें प्रमुख पतंगबाज झाँसी से आये जगदीश पतंगबाज, अंशु जैन, रामकुमार, निमेष, प्रदीप चंदेल, राहुल, अरविन्द, अर्थ चौरसिया, दीपक साहू, विवेक जैन, आकाश यादव राजघाट आदि को सम्मानित किया गया।

::

बॉक्स

::

बाँटा गया खिचड़ी का प्रसाद

ललितपुर: पतंग महोत्सव के अवसर पर सड़ैया परिवार की ओर से खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। इसे सफल बनाने में संजीव सड़ैया, विवेक सड़ैया, संदीप राजा, प्रदीप, आकाश यादव आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

::

बॉक्स

::

क्लीन ललितपुर ग्रीन ललितपुर ने दिलाये संकल्प

ललितपुर: क्लीन ललितपुर ग्रीन ललितपुर के तत्वावधान में महोत्सव में आए अतिथियों और अफसरों से हाथ का निशान लेकर ललितपुर को क्लीन और ग्रीन बनाने का संकल्प दिलाया गया। इस दौरान जागरण के संचालक यशोवर्धन गुप्त, जिलाधिकारी डॉ.रूपेश कुमार, चन्द्रभूषण सिंह बुन्देला, नपाध्यक्ष सुभाष जायसवाल, नगर पंचायत तालबेहट अध्यक्ष मुक्ता सोनी आदि ने हाथ का निशान देकर शहर को साफ स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लिया। इसमें वीके अग्रवाल, अखिलेश कुमार, अमित पंथ, अमित तिवारी, डॉ.प्रबल सक्सेना, अमित चौबे, सुमित समैया, अर्चना बीके अग्रवाल, कपिल मिश्रा, आयुष शर्मा, गौरव भटनागर, ईशान भटनागर, अरविन्द वर्मा का सराहनीय सहयोग रहा।

::

बॉक्स

::

यह लोग बने पतंगबाज

ललितपुर: आयोजन में शामिल होकर पतंगबाजी का आनन्द उठाया। इसमें जागरण ग्रुप के संचालक यशोवर्धन गुप्त भैयाजी के अलावा जिलाधिकारी डॉ.रूपेश कुमार, अपर जिलाधिकारी एमके त्रिवेदी, उप जिलाधिकारी सदर रमेश चन्द्र तिवारी, चन्द्रभूषण सिंह बुन्देला, निर्वतमान जिला पंचायत अध्यक्ष शिशुपाल सिंह यादव, हरीश कपूर टीटू, धर्मेन्द्र गोस्वामी, मनोज कुमार सोनी मच्चू, प्रेस क्लब अध्यक्ष सप्पू बबेले, पूर्व प्रेस क्लब महामंत्री विजय जैन कल्लू, महामंत्री नसीम खान, संदीप शर्मा, अमित सोनी, ब्रजेश पंथ, कुंदन पाल, राहुल शुक्ला, हरीश कपूर टीटू, जागरण ब्यूरो प्रमुख संजीव बजाज, नगर पंचायत अध्यक्ष तालबेहट मुक्ता सोनी, अखिलेश जैन तालबेहट, शकर सिंह महरौनी अलावा सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पतंगबाजी का लुफ्त उठाया।

::

बॉक्स

::

फोटो-26

ललितपुर : बच्चों में भी दिखा उत्साह, खूब उड़ाई पतंग।

::

बच्चों में दिखा बहुत उत्साह

ललितपुर: पतंगबाजी का महोत्सव हो और उसमें बच्चे शामिल न हों। ऐसा हो ही नहीं सकता। आयोजन में शामिल होने के लिए बच्चों में भारी उत्साह देखने को मिला। आयोजन स्थल पर सुबह 9 बजे से ही बच्चों का जुटना शुरू हो गया था। उनका उत्साह देखते ही बन रहा था।

::

बॉक्स

::

साँस्कृतिक गीतों की बही बयार

ललितपुर: पतंग महोत्सव के अवसर पर स्वर संगम पार्टी ललितपुर और अरमान शोला कव्वाल द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत 'अपने वतन के लिए लगा दो, बाजी अपनी जान की' 'हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सबने यही पुकारा है-हिन्दुस्तान हमारा है, हिन्दुस्तान हमारा है' जैसे गीत प्रस्तुत कर आयोजन में चार चाँद लगा दिए।

::

बॉक्स

::

आयोजन में यह संगठन रहे शामिल

ललितपुर: आयोजन को सफल बनाने में हिन्दू युवा वाहिनी, अग्रवाल मारवाड़ी संगठन, भगवान परशुराम सेवा समिति, गौरक्षा दल ललितपुर, बुन्देलखण्ड विकास सेना, ग्रीन ललितपुर क्लीन ललितपुर, केपीएस डिग्री कॉलेज, श्रीदीपचन्द्र चौधरी महाविद्यालय, जेएमके कॉलेज ललितपुर, ललितपुर जागरुकता अभियान, चौरसिया महासभा आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

::

बॉक्स

::

गौवंश रक्षा का दिलाया संकल्प

ललितपुर: गौवंश की हर पल सेवा में तत्पर संगठन गौरक्षा दल ललितपुर द्वारा स्टॉल लगाकर समारोह में आए लोगों को गौवंश की रक्षा का संकल्प दिलाया। इस दौरान एक संकल्प पत्र भरवाकर अपील की कि वे जहाँ भी घायल अवस्था में पड़े गौवंश को देखें, इसकी सूचना तत्काल मोबाइल पर भेजें। इसे सफल बनाने में कृष्णकान्त समाधिया, सुनील पटैरिया आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं ने लोगों को गौरक्षा के लिए प्रेरित किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.