Move to Jagran APP

धूमधाम से मनायी राष्ट्रपिता की जयंती

मड़ावरा (ललितपुर) : कस्बा के विद्यालयों में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं लालबहादुर शास्त्री जयंती प

By Edited By: Published: Sat, 03 Oct 2015 01:26 AM (IST)Updated: Sat, 03 Oct 2015 01:26 AM (IST)
धूमधाम से मनायी राष्ट्रपिता की जयंती

मड़ावरा (ललितपुर) : कस्बा के विद्यालयों में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं लालबहादुर शास्त्री जयंती पर सास्कृतिक रगारग कार्यक्रम आयोजित किये गये। विद्यालयों में भारत माता को गौरवान्वित करने वाले दो महान विभूतियों का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गाधी तथा देश के द्वितीय प्रधानमंत्री रहे लालबहादुर शास्त्री के जन्म दिन पर प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सास्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें याद किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय पहाडीकला में विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष एवं विद्यालय की शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं बच्चों द्वारा पुष्प अर्पित करने के बाद विद्यालय के बच्चों के द्वारा देश भक्ति के गीत तथा नुक्कड़ नाटकों का प्रस्तुतिकरण सामूहिक रूप से किया गया। इस दौरान महापुरूषों के त्याग एवं बलिदान को गीतों एवं नाटकों के मंचन के द्वारा बच्चों ने प्रस्तुतकर उन्हें याद किया गया।

loksabha election banner

तहसील कार्यालय पर उपजिलाधिकारी मड़ावरा सुरेश कुमार पाल ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गाधी तथा देश के द्वितीय प्रधानमंत्री रहे लालबहादुर शास्त्री के जन्म दिन पर विचार व्यक्त करते हुए उनके जीवन से सीख लेकर कार्य करने की प्रेरणा दी। सरस्वती मंदिर इण्टर कालेज में प्रधानाचार्य रामसजीवन प्रजापति एवं सरस्वती बालिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नीलिमा जैन ने ध्वजारोहण किया। थाना मड़ावरा में थानाध्यक्ष अजयपाल सिंह ने तथा रेंज कार्यालय रेंजर आरएस यादव ने ध्वजा रोहण किया। ब्लाक संसाधन केन्द्र मड़ावरा में एबीआरसी रमेश रजक ने ध्वजारोहण किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय पहाडीकला में एसएमसी अध्यक्ष बलवंत सिंह ने ध्वजारोहण किया।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहाडीकला में आयोजित कार्यक्त्रम में बच्चों ने राष्ट्रपिता महात्मा गाधी तथा देश के द्वितीय प्रधानमंत्री रहे लालबहादुर शास्त्री के जन्म दिन पर आधारित देश भक्ति गीत तथा नाटक का प्रस्तुतिकरण किया जिन्हें लोगों ने खूब सराहा।

विद्यालय की छात्रा रोशनी ने देदी हमें आजादी बिना खडग बिना ढाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल नामक देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया। छात्रा बेसना, जलधारा, स्वाथी, मोहनी, रोशनी, रूबी ने हिंद है वतन अपना, स्वर्ग सा सजायेगें गीत प्रस्तुत किया। छात्र रामराजा, अजय, कृष्णपाल, जयहिंद, राममिलन ने जिंदगी इक किराये का घर है गीत प्रस्तुत किया। छात्र अजय, रामराजा ने भारत मा पे तिरंगा नामक गीत प्रस्तुत किया। छात्र रामकरन ने बापू जी हमारे हैं, आखों के तारे हैं। छात्रा रोहिणी, दुर्गा ने यह देश हमारा है प्राणों से प्यारा है। छात्रा अरारे मेरी जान तिरंगा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया।

इस दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहाड़ीकला के स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा अनुदेशक प्रतिभा ने कहा कि सत्य एवं अहिंसा के बल पर अंग्रेजों से भारत को स्वतंत्र करा करके आजादी दिलाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गाधी जी को हम सभी ने नमन करते हैं। कहा कि जय जवान, जय किसान का नारा देकर भारत के आधार स्तम्भ महान महापुरूष लाल बहादुर शास्त्री ने स्वतंत्र भारत के दूसरे प्रधानमंत्री के रूप में देश को विश्व पटल पर उच्च कोटि की पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कहा कि सत्याग्रह, शाति व अहिंसा के रास्ते पर चलते हुए अंग्रेजों को भारत छोडने पर राष्ट्रपिता महात्मा गाधी ने मजबूर कर दिया था। संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 2007 में गाधी जयंती को विष्व अहिंसा दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा की। राष्ट्रपिता महात्मा गाधी डाक टिकट में विष्व के 104 देषों में सबसे बडे हीरो हैं। विष्व में अकेले गाधी ऐसे लोकप्रिय हैं जिन पर सबसे अधिक डाक टिकट जारी हुए हैं।

अनुदेशक मानसिंह ने कहा कि आजाद भारत के वह प्रथम व्यक्ति थे जिन पर डाक टिकट जारी हुआ था। बच्चों ने श्रद्वासुमन अर्पित करने के साथ ही उनके द्वारा देश के लिए लिए दिये गये योगदान को गीतों एवं विचारों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।

इस दौरान बीआरसी मड़ावरा में एबीआरसी रमेश रजक, यासीन खान, अवधकिशोर, आरिफ अल्वी, साधना ताम्रकार, रहनुमा बानों, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहाडीकला विद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्ष बलवन्त सिंह, अनुदेशक प्रतिभा, अनुदेशक कला अर्चना, अनुदेशक मानसिंह, सहा.अ. शिवम, राजाराम कुशवाहा, लोकपाल सिंह, अनुराधा, रानी सहित विद्यालय के छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

कस्बा स्थित वन रेज कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती हर्षाेल्लास के साथ मनायी गयी। सर्वप्रथम डिप्टी रेजर उदल सिंह ने ध्वजारोहण किया। साथ ही महात्मा गाँधी के आदर्शाें पर चलने का आह्वान किया। इस मौके पर वन दरोगा हुकुम सिंह, गनेश सिंह, ग्या प्रसाद, परशुराम व्यास, दौलत सिंह पाल, सुरेश साहू, वीरेन्द्र सहाय, घनश्याम सिंह मौजदू रहे।

-ग्राम सौंरई के विभिन्न विद्यालयों में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री की जयन्ती मनायी। इस दौरान महात्मा च्योतिमा राव फुले इण्टर कॉलिज, जूनियर स्कूल, प्राथमिक स्कूल, शिशु ज्ञान मन्दिर विद्यालयों में साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये, तो वहीं बाल कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर उपस्थित जनों का मनमोह लिया। इस दौरान विद्यालयों के प्राचार्य नारायण दास, कैलाश चन्द्र जोशी, जगदीश कुशवाहा, शैलेश तिवारी, अध्यापक इन्द्रपाल सिंह, अब्दुल हमीद खान, जीतू राजा, महेश श्रोती, मूलचन्द्र, प्रमोद जैन, कन्हैयालाल, वीरेन्द्र भर्तेले, दिनेश सुमन, परमानन्द, राजकुमार जैन, अखिलेश मिश्रा, गणेश साहू, शैलेश विश्वकर्मा उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.