Move to Jagran APP

पूर्व मंत्री वीरेन्द्र सिंह समेत दस पर मुकदमा

चौकीदार व पत्‍‌नी का कार से कर लिया अपहरण दो घण्टे बाद पिटाई कर मौके पर छोड़ गये हमलावर जबरन ज

By Edited By: Published: Wed, 22 Oct 2014 01:11 AM (IST)Updated: Wed, 22 Oct 2014 01:11 AM (IST)
पूर्व मंत्री वीरेन्द्र सिंह समेत दस पर मुकदमा

चौकीदार व पत्‍‌नी का कार से कर लिया अपहरण

loksabha election banner

दो घण्टे बाद पिटाई कर मौके पर छोड़ गये हमलावर

जबरन जमीन कब्जाने को लेकर घटी घटना

ललितपुर ब्यूरो :

कोतवाली अन्तर्गत ग्राम पनारी मे सोमवार की शाम चालीस डेसीमल जमीन को जबरन कब्जाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री वीरेन्द्र सिंह बुन्देला उर्फ भगत राजा समेत दस पर अपहरण के प्रयास, बन्धक बनाने व धमकाने की धारा में मामला दर्ज किया है। आरोप है कि अपने साथियों के साथ जमीन पर कब्जा करने के लिए पहुँचे पूर्व मंत्री ने जमीन की रखवाली कर रहे चौकीदार व उसकी पत्‍‌नी का कार से अपहरण कर लिया। बाद में दोनों की पिटाई कर दो घण्टे बाद उन्हे मौके पर छोड़ कर फरार हो गये। इस दौरान हमलावरों ने चौकीदार की झोपड़ी में तोड़फोड़ कर सामान चुरा लिया और फरार हो गये।

कोतवाली अन्तर्गत शहर के मोहल्ला नेहरू महाविद्यालय के सामने रावतयाना निवासी सौरभ कुमार दुबे पुत्र प्रकाश दुबे ने कोतवाली पुलिस का दी तहरीर में बताया कि उसके पिता के नाम ग्राम पनारी में मेन रोड पर जमीन है। उसने उक्त जमीन के अंश भाग को जमुना प्रसाद, शकरलाल पुत्रगण घनश्यामदास निवासीगण ग्राम बिरारी थाना कोतवाली, प्रमोद कुमार पुत्र बालचन्द्र निवासी कल्यानपुरा, छोटी राजा पत्‍‌नी जण्डेलसिंह, कुमारी सपना राजा पुत्री छोटे राजा निवासी ग्राम खिरियाछतारा को बेची थी। पूर्व दिशा में प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री वीरेन्द्र सिंह बुन्देला उर्फ भगत राजा की पुत्रवधु हर्षिता राजे पत्‍‌नी पवन सिंह बुन्देला की भूमि है। पीड़ित ने बताया कि पूर्व मंत्री ने उसके पिता के पास कई बार आकर मुख्य मार्ग से सटी उसकी चालीस डिसमिल जमीन को खरीदने की मंशा जाहिर की थी। साथ ही जमीन बेचने का दबाव भी बनाया था। इस सबके बावजूद भी पिता उक्त जमीन को बेचने के लिए तैयार नहीं थे। काफी दबाव बनाने के बावजूद भी जब उसका पिता जमीन बेचने को तैयार नहीं हुआ,तो वीरेन्द्र सिंह बुन्देला व उनके पुत्र पवन सिंह बुन्देला उसके पिता से रजिश रखने लगे। 11 अक्टूबर की शाम 6.30 बजे वह पनारी स्थित अपने खेत पर अपनी माँ सुधाकिरण व नौकर सुशील के साथ खेत पर मौजूद था। उसी समय पूर्व मंत्री वीरेन्द्र सिंह बुन्देला पुत्र ऊदल सिंह बुन्देला निवासी सिविल लाइन थाना कोतवाली, रजऊ राजा पुत्र गोविन्द सिंह ग्राम मैलवारा, बलवन्त राजा उर्फ गड्डा राजा पुत्र देवी सिंह, मनोहर पुत्र भुरजू निवासी ग्राम खजरा, नरेन्द्र सिह पुत्र ऊदल निवासी ग्राम खोंखरा, गिन्नी राजा पुत्र फेरन निवासी ग्राम मैलवारा कलाँ, कल्लू राजा पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम खोंखरा, राजू राजा, अनुज राजा पुत्रगण देवी सिंह निवासी ग्राम पनारी, बलकी चच्चा व अन्य लोग मौके पर आ गये। पीड़ित ने बताया कि मौके पर पहुँचे पूर्व मंत्री के कहने पर सभी आरोपियों ने उसे पकड़ लिया। पूर्व मंत्री ने उसका अपहरण कर ले जाने की धमकी दी। इसी बीच उसका नौकर जब बचाने आया, तो हमलावरों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। हगामा होने पर बीच बचाव करने पहुँचे, चौकीदार व उसकी पत्‍‌नी को मौजूद आरोपियों ने जबरन अपहरण करने के उद्देश्य से कार में बैठा लिया। इसके बाद सभी ने चौकीदार की अ‌र्द्धनिर्मित झोपड़ी, तार फैंसिंग व मुण्डी तोड़ दी। हमलावरों ने झोपड़ी में रखी गैंती, फावड़ा, सब्बल, तसला, पानी की छह टंकी, पाँच कुर्सी, तखत, चौकीदार का मोबाइल, 15 लोहे की चादर व एक लाख 80 हजार रुपये का सामान जबरन चुराकर बलकी चच्चा के लाल रग के टै्रक्टर में भरकर अपने साथ ले गये। साथ ही चौकीदार व उसकी पत्‍‌नी को भी अपहृत कर अपने साथ ले गये। इससे पूर्व हमलावरों ने मौके पर जमकर तोड़फोड़ की। सीमेण्ट के पिलर आदि तोड़फोड़ डाले व काफी देर तक हगामा भी किया था। जिस टै्रक्टर से झोपड़ी का सामान चुराकर ले जाया जा रहा था, उसे बलकी चच्चा चला रहा था।

इस मामले में पुलिस ने पूर्व मंत्री वीरेन्द्र सिंह बुन्देला, रजऊ राजा, बलवन्त राजा, मनोहर, नरेन्द्र सिंह, गिन्नी राजा, कल्लू राजा, राजू राजा, अनुज राजा व बलकी चच्चा के खिलाफ धारा 382, 342, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है। उधर, पूर्व मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज होते ही जिले की राजनीति गरमा गयी है। वही राजनैतिक गलियारों में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.