Move to Jagran APP

शहीदों के सम्मान में जले दीये

लखीमपुर : गुरुवार का दिन लखीमपुर शहर के लोगों के लिए यादगार बन गया। मौका दैनिक जागरण की अभिनव पहल एक

By Edited By: Published: Thu, 27 Oct 2016 10:01 PM (IST)Updated: Thu, 27 Oct 2016 10:01 PM (IST)
शहीदों के सम्मान में जले दीये

लखीमपुर : गुरुवार का दिन लखीमपुर शहर के लोगों के लिए यादगार बन गया। मौका दैनिक जागरण की अभिनव पहल एक दीया शहीदों के नाम आयोजन के भव्य समापन का था। खीरी के एसपी अखिलेश चौरसिया, एसएसबी के सेनानायक सतीश शर्मा समेत कई प्रशासनिक व सैन्य अधिकारियों की मौजूदगी में यहां कई शहीद आश्रितों व सेवानिवृत्त सैनिकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम को चार चांद लगाते हुए अजमानी इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं का देशगीत और बैंड की धुन पर राष्ट्रगान और वंदेमातरम लोगों पर अपनी अमिट छाप छोड़ गया। यहां पर लोगों ने संकल्प लिया कि वह इस बार दीपावली पर एक दीया शहीदों के नाम से जरूर जलाएंगे और चीन का कोई भी सामान इस्तेमाल नहीं करेंगे। करीब दो घंटे तक चले इस कार्यक्रम में कश्मीर के उड़ी सेक्टर में हुए आतंकी हमले के घायल फौजी श्याम लाल की आंखों देखी घटना भी यहां मौजूद लोगों ने सुनी। कार्यक्रम में तमाम सामाजिक संगठनों, स्कूल कालेजों, राष्ट्रभक्त युवाओं के अलावा उद्योग व्यापार मंडल ने सक्रिय भागीदारी की।

loksabha election banner

इन महानुभावों का हुआ सम्मान

1971 में पाकिस्तान की लड़ाई में शहीद हुए जहूर अली के भाई नवाब अली को अंग वस्त्र देकर पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया। इसके बाद चार मई 1996 को ऑपरेशन कश्मीर में शहीद हुए राजकुमार रावत की पत्नी शांति रावत को पुलिस अधीक्षक ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा सेवानिवृत्त सैनिकों ने सूबेदार विनोद व सूबेदार रामधनी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं हितेंद्र कुमार बाजपेई, दयाशंकर मिश्रा आदि को सम्मानित किया गया। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने उड़ी सेक्टर में घायल हुए लखीमपुर के रहने वाले सैनिक श्यामलाल को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। श्यामलाल ने उड़ी सेक्टर में हुए हमले का आंखों देखा वर्णन सुनाया तो पूरा गांधी पार्क का मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कार्यक्रम का संचालन कर रहे आशीष श्रीवास्तव व सामाजिक कार्यकर्ता राजेश दीक्षित को भी पुलिस अधीक्षक अखिलेश चौरसिया ने माला पहनाकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसके बाद सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने राष्ट्रगान की धुन बजाई। कार्यक्रम का संचालन कर रहे आशीष श्रीवास्तव के साथ, रामसहारे पांडेय ने भजन सुनाया 'मैली चादर ओढ़ के कैसे द्वार तुम्हारे आऊं'।

इन्होंने भी व्यक्त किए विचार

आर्यकन्या डिग्री कॉलेज की प्राचार्य डॉ. निरुपमा अशोक ने देश के अमर शहीदों, सीमा पर शहादत देने वालों को याद करते हुए कहा कि शहीदों के नाम से दिया जलाने के अच्छे परिणाम निकलेंगे। लोगों को इससे प्रेरणा मिलेगी। गुरुनानक डिग्री कालेज की प्राचार्या डॉ. राधा मिश्रा ने कहाकि इस पहल के बाद सभी लोगों के मन में एक सुखद प्रेरणा जागृत हुई है। उड़ी सेक्टर के शहीदों को भी उन्होंने नमन किया। सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सीपी मिश्रा ने सैनिकों की समस्याओं को प्रमुखता से रखा। जिला विकास अधिकारी अनिल कुमार ¨सह ने सैनिकों की शहादत व उनके शौर्य को देश के लिए गौरव की बात बताई। परियोजना अधिकारी डूडा अजय कुमार पांडेय ने कहा कि इस देश में बलिदान की गाथा का पुराना इतिहास है। इतिहास संकलन समिति के अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने भी राष्ट्र की एकता और अखंडता पर रोशनी डाली। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रमोहन ¨सह ने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हमारे देश की युवा पीढ़ी को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। सनातन धर्म सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्राओं ने समूह गान प्रस्तुत करते हुए कहा कि हम करें राष्ट्र आराधन तन से, मन से, धन से, तन, मन, धन जीवन से हम करें राष्ट्र का ¨चतन। इस मौके पर वाईडी कॉलेज प्राचार्य डॉ. डीएन मालपानी, प्रवक्ता डॉ. नीलम त्रिवेदी, प्रवक्ता डॉ. संजय कुमार, बालिका विद्यामंदिर की प्राचार्या शिप्रा बाजपेयी, आदि मौजूद रहे।

सैनिकों का गृहकर-जलकर माफ करेगी नगरपालिका

दैनिक जागरण के कार्यक्रम से अभिभूत नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव ने गांधी पार्क से ये घोषणा की डॉ. इरा श्रीवास्तव न बताया कि उन्होंने नगर पालिका क्षेत्र में रह रहे सभी वर्तमान सैनिक व भूतपूर्व सैनिकों, उनके परिवारों के के गृहकर माफ कर दिए जाएंगे। इस आदेश के क्रियान्वयन के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहाकि सीमा पर शहादत देने वालों को याद करते हुए कहा कि इन सैनिकों के शौर्य पराक्रम के कारण ही आज हम वहां शांति से रह रहे हैं। इरा ने सभी से चायनीज वस्तुओं के इस्तेमाल न करने की अपील भी की।

एसपी ने लगाया एक पौधा भी

लखीमप र : अखिल विश्व गायत्री परिवार के परिब्राजकों अनुराग मौर्य, हरीशंकर व साथियों ने शहीदों के नाम जोशीला गीत प्रस्तुत किया। वहीं पुलिस अधीक्षक अखिलेश चौरसिया व दैनिक जागरण जिला प्रभारी धर्मेश शुक्ला के साथ मिलकर तुलसी का पौधा भी रोपित किया।

प्रयास संस्था ने भी किया सम्मानित

लखीमपुर : उड़ी सेक्टर के घायल श्यामलाल को प्रशस्ति पत्र देने के लिए प्रयास संस्था के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इसमें सत्येंद्र दुबे, आनंद अग्निहोत्री ने श्यामलाल को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साह वर्धन किया।

दीया जलाकर किया शहीदों का सम्मान

लखीमपुर : कार्यक्रम के समापन के बाद एसपी अखिलेश चौरसिया, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. ईरा श्रीवास्तव, कर्नल सीपी मिश्रा, व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश मिश्रा, नगर महामंत्री उमेश शुक्ला, शिवतोलानी, रामजी दीक्षित, सामाजिक कार्यकर्ता मृगांक शेखर उपाध्याय, बार एसोसिएशन के केवल कृष्ण, सामाजिक कार्यकर्ता व शिक्षक धीरज श्रीवास्तव, प्रज्जवल ¨सह, अभिषेक मिश्रा, शिवांसु श्रीवास्तव, रोहित मित्तल, रामजी मिश्रा, मो. शोएब शानू, वीरेंद्र वर्मा, कांग्रेसी नेता दीपक बाजपेई, दैनिक जागरण प्रभारी धर्मेश शुक्ला, पूर्णेश वर्मा, राकेश मिश्रा, श्वेतांक शंकर, विकास सहाय, मो. साजिद दीपक शुक्ला, देवेश त्रिपाठी, आशीष शुक्ला, बृज ¨सह, इतिहास संकलन समिति के विभाग संयोजक राजेश दीक्षित आदि ने शहीदों के नाम दीप जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.