Move to Jagran APP

धूप खिलते ही सज गया होली का बाजार

लखीमपुर : दो दिनों तक झमाझम बरसात और ठंड के बाद मंगलवार को जब मौसम साफ हुआ और धूप खिली तो होली के प

By Edited By: Published: Tue, 03 Mar 2015 09:15 PM (IST)Updated: Tue, 03 Mar 2015 09:15 PM (IST)
धूप खिलते ही सज गया होली का बाजार

लखीमपुर : दो दिनों तक झमाझम बरसात और ठंड के बाद मंगलवार को जब मौसम साफ हुआ और धूप खिली तो होली के पर्व का उल्लास भी छलक कर सामने आया जब देखते ही देखते पूरे शहर में पर्व सामग्री की सीजनल दुकानों का बाजार सज गया और जरूरी सामान खरीदने के लिए भारी भीड़ टूट पड़ी। हालाकि दिन भर धूप और बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल चलता रहा लेकिन लोगों को उम्मीद बंधी है कि अब मौसम खुल जाएगा और होली का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा सकेगा। उधर बैंकों में होली के अवकाश से पहले भीड़भाड़ का आलम बना रहा तथा एटीएम मशीनों पर कतारें लगी देखी गईं।

loksabha election banner

होली के त्योहार से पहले मौसम बार बार रंग बदलता दिखाई दे रहा है जिसमें पिछले दो दिनों से तो मौसम का मिजाज इस कदर बिगड़ा रहा कि लगातार बरसात और तेज ठंडी हवाओं की वजह से सर्दी के दोबारा वापस लौटने का अहसास होने लगा था और सोमवार की रात भी लगातार रूक रूक कर बरसात होती रही थी। ऐसा लग रहा था कि मौसम होली तक खुल ही नहीं पाएगा और त्योहार भी बरसात की ही भेंट चढ़ जाने की आशकाओं से व्यापारियों के साथ ही होली खेलने का सपना संजोए लोगों के चेहरे भी लटके हुए थे। लेकिन मंगलवार को सुबह मौसम ने फि र से करवट बदली जब आसमान में तैरते बादलों के बीच सूर्यदेव के दर्शन होते ही एकबारगी तेज धूप खिल गई। हालाकि बार बार बादलों ने सूर्यदेव पर हावी होने की कोशिश की पर वे नाकामयाब रहे और दिन भर धूप व बादलों के बीच चले लुका छिपी के खेल के बीच मौसम आमतौर पर साफ हो गया। इसे देखते हुए लखीमपुर रोड,अलीगंज रोड,मोहम्मदी रोड,मिल रोड,खुटार रोड व सब्जी मंडी रोड सहित समूचे शहर में रंग पिचकारी,मुखौटे,पापड़ नमकीन सहित अन्य पर्व सामग्री की सीजनल दुकानों का बाजार सज गया और शहर के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से होली का जरूरी सामान खरीदने के लिए बाजारों में भीड़ टूट पड़ी। बैंक शाखाओं में भीड़ रही तो एटीएम मशीनों पर भी लंबी लंबी कतारें लगी देखी गईं। फि लहाल मौसम खुल जाने से लोगों को होली का पर्व ठीकठाक हो जाने की उम्मीद बंधी है तो व्यापारियों के मायूस चेहरों पर भी रौनक आ गई है।

मैलानी:तीन दिनो से बारिश होने के कारण बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ था। सुबह से ही धूप के दर्शन होने के बाद बाजार में लोगो की आमद शुरू हो गई थी। बड़ी बाजार का दिन होने के कारण ग्रामीण अंचलो से आए लोगो ने जमकर खरीदारी की। लेकिन बाजार पर मंहगाई का असर साफ दिखाई दे रहा है। दुकानदारो का भी कहना है कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष लोगो में खरीददारी को लेकर उत्साह कम है। ग्रामीण अंचलो में तो मौसम की मार ने रही सही कसर पूरी कर दी। गेंहू की फसल बुरी तरह तबाह होने से किसानो के चेहरे पर मायूसी साफ झलक रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.