Move to Jagran APP

18,976 मतों से भाजपा प्रत्याशी को हराया

By Edited By: Published: Tue, 16 Sep 2014 09:11 PM (IST)Updated: Tue, 16 Sep 2014 09:11 PM (IST)
18,976 मतों से भाजपा प्रत्याशी को हराया

लखीमपुर : निघासन विधानसभा सीट पर हुये उपचुनाव के नतीजे मंगलवार दोपहर आ गये। इस सीट पर सपा ने जीत का परचम लहराया है। सपा प्रत्याशी कृष्ण गोपाल पटेल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के रामकुमार वर्मा को 18 हजार से ज्यादा मतों से पराजित किया है। पार्टी प्रत्याशी की जीत से जिले के सपाइयों में खुशी और जोश का माहौल है।

loksabha election banner

निघासन विधानसभा उपचुनाव के लिये बीती 13 सितंबर को मतदान के बाद मंगलवार को मतगणना हुई। स्थानीय मंडी समिति परिसर, राजापुर के हॉल संख्या पांच में मतगणना के लिये कुल 14 टेबिल लगाई गई। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होकर दोपहर एक बजे तक चली। 24 राउंड चली मतगणना में कुल 2,02444 मतों की गिनती की गई। इसमें सपा प्रत्याशी कुल 1,03402 मत प्राप्त कर विजयी घोषित किये गये, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के प्रत्याशी पर्व मंत्री रामकुमार वर्मा को 84,426 मत प्राप्त हुये। इस प्रकार सपा के कृष्ण गोपाल पटेल ने भाजपा के रामकुमार वर्मा को 18,976 मतों से पराजित किया। अन्य प्रत्याशियों में कांग्रेस के शिवभगवान को 6842, निर्दलीय अजय कुमार मिश्र छेदी को 1689, रामकुमार वर्मा को 1436, लियाकत अली खां को 721 व संतोष कुशवाहा को 1235 मतों से ही संतोष करना पड़ा। कुल 2693 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया। उपचुनाव का परिणाम आने के बाद रिटर्निग ऑफीसर प्रमिल कुमार सिंह ने मतगणना हॉल में ही विजयी प्रत्याशी सपा के कृष्ण गोपाल पटेल को प्रमाण पत्र प्रदान किया।

..........

छावनी बना रहा मंडी परिसर

फोटो : 16 एलएके 011, 012 व 013 : मंडी परिसर में लगी सुरक्षा, मतगणना पंडाल के बाहर खड़े सुरक्षा कर्मी व मतगणना पंडाल के दोनों तरफ मोर्चा संभाले सुरक्षा कर्मी।

लखीमपुर : उपचुनाव की मतगणना के चलते सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर मंगलवार को मंडी समिति परिसर छावनी में तब्दील रहा। परिसर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस व एसएसबी के जवान मौजूद रहे।

मंडी स्थल के मुख्य द्वार पर बड़ी संख्या में सुबह से ही पुलिस बल तैनात रहा। परिसर के अंदर मतगणना हॉल तक जाने के रास्ते में भी जगह-जगह पुलिस के जवान मुस्तैद रहे। इसके अलावा मतगणना हॉल के आसपास एसएसबी के जवान पूरे समय मुस्तैदी से डटे रहे। एसपी अरविंद सेन यादव भी मंडी स्थल में मौजूद रहकर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेते रहे।

............

सपाइयों में जोश भर गई जीत

फोटो : 15 एलएके 017, 019 व 020 : जीत की खुशियां मनाते सपाई, नवनिर्वाचित विधायक कृष्ण गोपाल पटेल के साथ जीत की खुशियां मनाते सपा विधायक व अन्य पदाधिकारी और विजय जुलूस निकालते सपाई।

लखीमपुर : पार्टी प्रत्याशी कृष्ण गोपाल पटेल की जीत से सपाइयों में जबरदस्त जोश है। कृष्ण गोपाल पटेल की जीत की खबर मंडी स्थल के बार जाते ही गेट पर डटे सैकड़ों समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी और बड़ी संख्या में सपाइयों का हुजूम परिसर में आ गया। पटेल को जीत का प्रमाण पत्र मिलने के बाद गोला विधायक विनय तिवारी, कस्ता विधायक सुनील लाला, जिलाध्यक्ष अनुराग पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष शशांक यादव, पूर्व विधायक आरए उस्मानी समेत बड़ी संख्या में समर्थक नवनिर्वाचित विधायक को जुलूस के साथ बाहर ले गये। बाहर मौजूद समर्थक ढोलक की थाप पर जमकर थिरके और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर खुशी मनाई। इसके बाद सपाइयों ने मंडी गेट के बाहर से विजय जुलूस निकाला।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.