Move to Jagran APP

चक्रवाती आंधी ने मचाई तबाही, दीवार में दबकर बुजुर्ग की मौत,तीन घायल

कुशीनगर: चक्रवाती आंधी ने कुशीनगर में व्यापक तबाही मचाई है। हाटा कोतवाली के लालीपार में आंधी में दी

By JagranEdited By: Published: Tue, 23 May 2017 11:06 PM (IST)Updated: Tue, 23 May 2017 11:06 PM (IST)
चक्रवाती आंधी ने  मचाई तबाही, दीवार में दबकर बुजुर्ग की मौत,तीन घायल
चक्रवाती आंधी ने मचाई तबाही, दीवार में दबकर बुजुर्ग की मौत,तीन घायल

कुशीनगर: चक्रवाती आंधी ने कुशीनगर में व्यापक तबाही मचाई है। हाटा कोतवाली के लालीपार में आंधी में दीवार गिरने से घायल एक बुजुर्ग की इलाज के लिए जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई है। सैकड़ों पेड़ों के उखड़ने से जनपद में भारी नुकसान हुआ है। केले की फसलों को क्षति पहुंचने से किसानों के होश उड़ गए हैं। चक्रवाती आंधी के साथ आयी बारिश में पेड़ उखड़ने से काफी नुकसान भी हुआ है। हाटा कोतवाली क्षेत्र के गांव लालीपार में आंधी में दीवार गिरने से दबकर बनवारी पुत्र गाजर उम्र 65 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। ¨जहे इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही मौत हो गई। हाटा क्षेत्र में झमाझम बारिश से जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। वहीं तेज धूप के कारण पानी के अभाव में सूख रही फसलों को संजीवनी मिल गई। कुबेरस्थान थाना क्षेत्र में चक्रवाती आंधी और बारिश से कुबेरस्थान, ¨सगहा, ¨सघन जोड़ी, फागुपुर, बतरौली, कठकुइया, बरहज, बढ़वलिया बुजुर्ग, खुर्द, पिपरासी, बालखंडी स्थान आदि गांवों में भारी नुकसान हुआ है। दर्जनों बिजली के खंभे उखड़कर जमीन पर गिरने विद्युत आपूर्ति भंग हो गई है। बढ़वलिया बुजुर्ग स्थित काली स्थान पर विशाल नीम का पेड़ उखड़ कर गिर गया। कोई नुकसान नही है। वहां छिपे ग्रामीण बाल-बाल बच गए। पेड गिरने से वैभव, जवाहर ¨सह व देवता तिवारी का कटरैन उखड़ कर टूट गया। इसमें रखी साइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इसी तरह ग्रामसहजवलिया मे पेड़ उखड़ने से जगह-जगह बिजली के पोल टूट जाने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है।

loksabha election banner

-------------

एलबेस्टर उड़ा, टला हादसा

¨सगहा: मंगलवार को अपराह्न करीब चार बजे तेज आंधी के साथ आए बारिश के दौरान विकास खंड नेबुआ नौरंगिया के ग्राम सौरहा खुर्द स्थित मदरसा अजिमीया बर्कातुल उलूम के पांच कमरों का एलवेस्टर टूटकर गिरने से बड़ा हादसा टल गया। मदरसा में अवकाश होने से बच्चे नहीं थे। जिससे बड़ी घटना बच गई। इसी गांव के

चरिघरवां टोले पर विकाऊ जानवर का टीन शेड उड़कर सड़क पर जा गिरा।-----------------र्-

आंधी ने मचाई तबाही

-----------------------

फोटो 23 पीएडी-52-आंधी में गिरा कटरैन।फोटो 23 पीएडी-53-गिरा विद्युत खंभा व तार।

----------

जागरण संवाददाता, कसया, कुशीनगर : मंगलवार को दोपहर बाद आए चक्रवाती आंधी ने कसया तहसील के सोहसा मठिया क्षेत्र में व्यापक तबाही मचाई है। सोहसा पट्टी गौसी गांव में दो मंजिला मकान की पक्की दीवाल एक कटरैन के घर पर गिरने से एक महिला व उसके दो बच्चे घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। क्षेत्र के सोहसा मठिया चौराहा, परवरपार, सोहसा मठिया, मंझरिया आदि गांवों में भी फूस व कटरैन के घर उड़ गए हैं। अनेक परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए हैं। सोहसा मठिया उपकेंद्र की विद्युत लाइन पर पेड़ अथवा डाल गिरने के चलते आधा दर्जन पोल टूट कर जमींदोज हो गए हैं। बिजली घर की व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो गई है। इससे लगभग 30 गांवों में विद्युत सप्लाई ठप हो गई है। दोपहर बाद लगभग 2 बजे चिलचिलाती धूप के बीच अचानक मौसम का मिजाज बदला और तेज आंधी चलने लगी। गरज-चमक के साथ हल्की बारिश भी हुई। इसी दौरान सोहसा मठिया क्षेत्र में आंधी ने चक्रवाती का रूप ले लिया। सोहसा पट्टी गौसी गांव में राजेंद्र यादव की पक्की दीवाल पड़ोसी बलराम यादव के कटरैन के घर पर गिर गई। इसमें बलराम की 25 वर्षीया पत्नी कंचन व उसके दो मासूम बच्चे घायल हो गए। ग्राम प्रधान विपिन तिवारी ने घायलों को अस्पताल भेजवाया। सोहसा चौराहे पर रंजय, जयगुरूदेव, हरिश्चंद्र, जयप्रकाश, विजय प्रकाश आदि दर्जन भर दुकानकारों की दुकान से कटरैन अथवा छप्पर उड़ गया। सामान तहस-नहस हो गया। चक्रवाती आंधी से नहर के किनारे आ रही विद्युत उपकेंद्र की लाइन को भी व्यापक क्षति हुई है। एसडीएम श्रीप्रकाश शुक्ल ने कहा कि मौके पर राजस्व टीम भेजी गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाएं दी जाएंगी।

---


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.